एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 18 September, 2013
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
18 सितंबर 2013
अफजल की फांसी के बाद जम्मू में छपी किताब पर बवाल
संसद पर हमले मामले में दोषी मोहम्मद अफजल गुरु को फांसी की सजा दिए जाने के सात महीने बाद उसकी एक किताब आई है जिस पर खासा बवाल मच रहा है। गौरतलब है कि फांसी पर चढ़े अफजल के खतों पर आधारित इस किताब का शीर्षक है अहल-ए-इमान के नाम अफजल गुरु का आखिरी पैगाम। इस किताब का प्रकाशन भी जम्मू-कश्मीर के प्रमुख अलगाववादी संगठन नेशनल फ्रंट ने कराया है।
46 दवाओं की खुली बिक्री पर लगेगी रोक
अब टीबी समेत कई मर्ज की 46 दवाएं खुले में नहीं मिलेंगी। सरकार द्वारा अधिसूचित इन 46 दवाओं को केमिस्ट डॉक्टरी सलाह के बिना नहीं बेच पाएंगे।
अधिसूचना के मुताबिक, आगामी एक मार्च से इन दवाओं की बिक्री डॉक्टरों के परामर्श के बगैर नहीं की जा सकेंगी। डॉक्टर की पर्ची पर जिन लोगों को ये अधिसूचित दवाएं बेची जाएंगी, उनका रिकॉर्ड रखना भी आवश्यक बना दिया गया है। इसके तहत सलाह देने वाले डॉक्टरों और ग्राहकों का विस्तृत और अलग-अलग ब्योरा तीन वर्षो के लिए रखना अनिवार्य है।
भारत के औषधि महानियंत्रक जरूरत पड़ने पर रिकॉर्ड की जांच कर सकता है। इसके अलावा अनुसूची एच1 के तहत आने वाली इन दवाओं के कवर पर 'आरएक्स' का लेबल लगाना भी जरूरी बना दिया गया है।
अल्पसंख्यक बहुल गांवों का सर्वे कराएगा केंद्र
पिछले लोकसभा चुनाव में सच्चर समिति का राजनैतिक असर देख चुकी सरकार ऐन चुनाव के वक्त फिर मुस्लिम कार्ड खेलने जा रही है। अल्पसंख्यक बहुल गांवों, ब्लाकों और कस्बों में बुनियादी जरूरतों व दूसरी सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार नया सर्वे कराएगी। राज्य सरकारों को करीब तीन हफ्ते पहले नया प्रोफार्मा भेज दिया गया है। इससे केंद्र को पता लगेगा कि किस गांव, ब्लाक या कस्बे की कुल आबादी कितनी है और उसमें कितने अल्पसंख्यक हैं।
मणिशंकर को वफादारी का तोहफा
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नजदीकी रहे मणिशंकर अय्यर को एक बार फिर पार्टी से वफादारी का इनाम मिल रहा है। वर्तमान सरकार का कार्यकाल भले ही सात या आठ महीने बचा हो, लेकिन सरकार ने राष्ट्रपति कोर्ट से अय्यर को दो साल के लिए कैबिनेट मंत्री का दर्जा सुनिश्चित कर दिया है। उन्हें क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों (जेडसीसी) की समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया जा रहा है।
संप्रग की पिछली सरकार में पेट्रोलियम जैसे हाईप्रोफाइल
मंत्रालयों से लेकर खेलकूद और पंचायत जैसे जमीनी मंत्रालयों का जिम्मा संभाल चुके
अय्यर मनमोहन सरकार के दूसरे कार्यकाल में हाशिए पर रहे हैं। लोकसभा चुनाव हारने के
बाद उन्हें राज्यसभा में मनोनीत किया गया था। संप्रग-दो में उन्हें मनमोहन के
कैबिनेट में जगह नहीं मिली, लेकिन सरकार जाते-जाते उन्हें लालबत्ती मुहैया करा रही
है। दरअसल, उन्हें न सिर्फ कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा रहा है बल्कि वह काम
दिया जा रहा है जिसकी शुरुआत राजीव गांधी के समय हुई थी। राजीव गांधी के
प्रधानमंत्री रहते ही जेडसीसी का गठन किया गया था। उस वक्त प्रधानमंत्री कार्यालय
में संयुक्त सचिव के रूप में अय्यर के पास ही इसका कार्यभार था। वर्ष 2010 में
मनमोहन ने भी अय्यर की अध्यक्षता में समिति बनाकर इन केंद्रों के कामकाज की समीक्षा
को कहा था।
अय्यर का मानना था कि इन केंद्रों के जरिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कामकाज
बढ़ाया जाना चाहिए। दरअसल, कांग्रेस के अंदर भी वह उन इक्के-दुक्के नेताओं में हैं
जो सोनिया-राहुल युग में भी राजीव गांधी का झंडा ऊपर करने से नहीं चूकते। बताते हैं
कि अय्यर की समिति में छह सांस्कृति केंद्रों के निदेशक सदस्य के तौर पर शामिल होंगे।
वहीं सातवें केंद्र के निदेशक सदस्य सचिव होंगे। देश हर हिस्से की सांस्कृतिक
विरासत से पूरे देश को जोड़ना समिति का जिम्मा होगा।
आजम का जवाब, 'किसी को फोन नहीं किया, कॉल रिकॉर्ड चेक करवा लो'
मुजफ्फरनगर दंगों के जिम्मेदार के रूप में अपना नाम उछलने पर सफाई देते हुए कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि किसी भी दंगे में उनका कोई हाथ नहीं है। और उन्होंने किसी को फोन नहीं किया। उन्होंने कहा कि चाहें तो उनका फोन रिकॉर्ड चेक किया जा सकता है। अगर दोषी साबित हुआ तो सजा भुगतने के लिए भी तैयार हूं।
भोपाल में भी नमो पर पांच रुपये का टिकट
हैदराबाद के बाद अब भोपाल में भी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी की रैली में आने वालों को पांच रुपये का टिकट लेना होगा। इसका इस्तेमाल पार्टी चुनावों में करेगी। मोदी 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ में हिस्सा लेने भोपाल आएंगे। इस दौरान पांच लाख समर्थक जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कवायद में प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र ¨सह तोमर ने मंगलवार को छतरपुर व टीकमगढ़ का दौरा किया।
बजरंग ने दिलाया भारत को कांस्य
पहलवान बजरंग ने मंगलवार को 60 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को दूसरा पदक दिलाया। कांस्य के लिए हुए मुकाबले में बजरंग ने मंगोलिया के न्याम ओचिर एंखसाइखान को नौ-दो से शिकस्त दी। इससे पहले सोमवार को अमित कुमार ने 55 किग्रा भार वर्ग में भारत को रजत पदक दिलाया था। इस तरह यह पहला मौका है, जब भारत ने विश्व चैंपियनशिप स्तर की पुरुष प्रतियोगिता में दो पदक जीते हैं।
इससे पहले चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारतीय पहलवानों को शुरुआती दौर में निराशा हाथ लगी थी। बजरंग, पवन कुमार (84 किग्रा) और हितेंद्र (120 किग्रा) जल्दी ही मुकाबले से बाहर हो गए। योगेश्वर दत्त की जगह टीम में शामिल किए गए बजरंग को 7-0 से हराने वाले बुल्गारिया के व्लादीमीर व्लादीमिरोव डुबोव ने फाइनल तक का सफर तय कर लिया, जिसकी वजह से बजरंग को रेपचेज में एक और मौका मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। रेपचेज में उन्होंने पहले जापान के शोवो माएदा को पछाड़ा और फिर रोमानिया के इवान गुइदिया को पस्त करते हुए कांस्य पदक के लिए मुकाबले में जगह बनाई।
रेफरी के गलत फैसले ने अमित से छीना स्वर्ण
विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान अमित कुमार ने मंगलवार को कहा कि मुकाबले के आखिर में रेफरी के गलत फैसले के कारण उन्हें स्वर्ण पदक से वंचित रहना पड़ा। एशियाई चैंपियन अमित बुडापेस्ट में चल रही चैंपियनशिप के 55 किलो वर्ग में ईरान के हसन फरमान राहिमी के खिलाफ मुकाबला 1-2 से हार गए।
अमित ने कहा कि दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी से मामूली अंतर से चूकने से वह निराश हैं। सुशील विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने 2010 में मास्को में यह कारनामा किया था। अमित ने कहा कि यह मुकाबला कठिन था और मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा। रेफरी ने मुझे रक्षात्मक और शैडो कुश्ती पर चेतावनी दी लेकिन असलियत में इसका उल्टा हो रहा था। राहिमी अधिक रक्षात्मक खेल रहा था और अंक मुझे मिलने चाहिए थे।
श्रीराम-रंजीत की जोड़ी ने जीता आइटीएफ खिताब
भारत के सनम सिंह को कनाडा के टोरंटो में खेले गए आइटीएफ पुरुष फ्यूचर टूर्नामेंट के फाइनल में पीटर पोलांस्की के हाथों हार का सामना करना पड़ा है, जिससे भारतीय टेनिस खिलाड़ी सत्र में दूसरा खिताब जीतने से चूक गया।
रोनाल्डो ने बढ़ाया रीयल के साथ करार
रीयल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्पेनिश फुटबॉल क्लब के साथ अपना अनुबंध बढ़ा लिया है। रीयल के साथ रोनाल्डो का अनुबंध 2015 में समाप्त होना था। क्लब ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी।

