एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 18 November, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

18 नवम्बर, 2013

अब्दुल्ला यामीन ने मालदीव के छठे राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ली

  • मालदीव में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के अब्दुल्ला यामीन ने देश के राष्ट्रपति पद की शपथ 17 नवम्बर 2013 को ली. वह मालदीव के छठे राष्ट्रपति हैं.
  • अब्दुल्ला यामीन को शपथ संसद के विशेष सत्र में प्रधान न्यायाधीश अहमद फैज ने दिलायी. उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई.
  • अब्दुल्ला यामीन ने 16 नवम्बर 2013 को हुए मतदान में सीधे संघर्ष में मोहम्मद नशीद को 6 हजार मतों के अंतर से पराजित किया.
  • यामीन को 51.3 प्रतिशत और मोहम्मद नशीद को 48.6 प्रतिशत मत हासिल हुए. पहले दौर के मतदान में मोहम्मद नशीद को 47 प्रतिशत मत ही मिले थे और वह जीत के आवश्यक 50 प्रतिशत मतों से मामूली अंतर से चूक गए थे. विवाद की स्थिति पैदा होने पर दूसरे दौर का मतदान कराया गया था.

अब्दुल्ला यामीन से संबंधित मुख्य तथ्य

  • वह मालदीव में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित दूसरे राष्ट्रपति हैं. मालदीव के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद थे.
  • 54 वर्षीय अब्दुल्ला यामीन अर्थशास्त्री हैं.
  • वह पहली बार वर्ष 1993 में सांसद बने और उसके बाद लगातार तीन बार सांसद रहे.
  • वह मुलाकू क्षेत्र से पीपुल्स मजलिस में चौथी बार सदस्य हैं.
  • अब्दुल्ला यामीन, अब्दुल गयूम के सौतेले भाई हैं जिन्होंने मालदीव पर 30 वर्षों तक शासन किया था.
  • उनके सौतेले भाई अब्दुल गयूम के शासनकाल में वह स्टेट इलेक्ट्रिक कंपनी (एसटीईएलसीओ) के अध्यक्ष के साथ स्टेट ट्रेडिंग आर्गेनाइजेशन के भी अध्यक्ष रहे.

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें