एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 18 जनवरी, 2014
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
18 जनवरी, 2014
102 साल के धर्मगुरु की अंतिम यात्रा में भगदड़, 18 की मौत, 40 घायल
-
दक्षिण मुंबई में उस जगह पर आज तड़के भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए जहां दाउदी बोहरा समुदाय के दिवंगत आध्यात्मिक नेता डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे.
-
डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन का कल निधन हो गया. वह 102 साल के थे. उनके निधन की खबर सुन कर उनके अनुयायी मालाबार हिल स्थित उनके आवास पर पहुंचने लगे. उनका आवास उस जगह पर है जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास है. जल्द ही वहां भगदड़ मच गई. सूत्रों ने बताया कि भगदड़ के कारण 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें सैफी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-
दुनिया भर में फैले दाउदी बोहरा समुदाय के 52 वें दाई-अल-मुतलक डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन ने मुंबई में अपने आवास सैफी महल में अंतिम सांस ली थी.
-
सूरत में जन्मे डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन सैयदना, ताहिर सैफुद्दीन के सबसे बड़े पुत्र थे. वर्ष 1965 में अपने पिता के निधन के बाद वह उनके उत्तराधिकारी बने. दाउदी बोहरा समुदाय को एक उर्जावान समुदाय में बदलने का श्रेय उन्हें ही जाता है. दाउदी बोहरा दुनिया भर में फैले शिया मुस्लिमों का एक संप्रदाय है.
-
डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन को जॉर्डन की सरकार ने सर्वोच्च नागरिक उपाधि स्टार ऑफ जॉर्डन और मिस्र सरकार ने ऑर्डर ऑफ द नाइल की उपाधि दी थी.
-
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, कराची विश्वविद्यालय और काहिरा के अल अजहर विश्वविद्यालय जैसे प्रख्यात संस्थानों ने सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास के प्रयासों के लिए डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई थी.
भारतीय मूल की शिक्षक को शीर्ष अमेरिकी पुरस्कार
-
भौतिकी और खगोल विज्ञान की एक भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर को उनकी असाधरण शिक्षण जीवन के लिए प्रतिष्ठित चेरी अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है।
-
बेलर विश्वविद्यालय ने गुरुवार को 2014 रॉबर्ट फोस्टर चेरी अवॉर्ड फॉर ग्रेट टीचिंग के लिए मीरा चंद्रशेखर के मनोनयन घोषणा की। यह अमेरिकी शिक्षण क्षेत्र का सबसे अधिक धनराशि वाला पुरस्कार है। इसमें पुरस्कार विजेता को 2,50,000 डॉलर से सम्मानित किया जाता है।
-
विश्वविद्यालय की कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं प्रोवोस्ट एलिजाबेथ डेविस ने डॉ. चन्द्रशेखर को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की एक ऐसी जानी मानी शिक्षिका बताया। मीरा को 25,000 डॉलर की अतरिक्त राशि भी प्रदान की जायेगी जो मिसौरी विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के लिए होगी।
घाटे में इंटेल, करेगी 5000 कर्मचारियों की छंटनी
-
अमेरिकी चिप मैन्युफैक्टरिंग कंपनी इंटेल ने कहा है कि वह इस साल 5 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी पीसी कारोबार से मोबाइल फोन कारोबार की ओर रुख कर रही है। कंपनी 2014 में 5000 से ज्यादा कर्मियों को पिंक स्लिप थमा देगी।
-
पिछले साल कंपनी के शुद्ध लाभ में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और पर्सनल कंप्यूटर के बाजार में स्थिरता आने से इंटेल ने मोबाइल फोन की ओर रुख करने की रणनीति बनाई है।
-
इंटेल के प्रवक्ता क्रिस क्रैयूटर ने बताया, 'हमें साल के अंत तक कर्मचारियों की संख्या में करीब 5 प्रतिशत की कमी किए जाने की संभावना है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए कि जो लोग कंपनी में हैं, वे प्राथमिकताओं के अनुरूप हों, नियमित तौर पर ऐसा करते हैं।'
अब ऑनलाइन बुक करायें रेलवे रिटायरिंग रूम
-
पहले आपको रेलवे रिटायरिंग रुम की बुकिंग रेलवे स्टेशन जाकर करवानी पड़ती थी, पर अब ये सुविधा आपको ऑनलाइन भी दी जाएगी. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की है.
-
कोई भी यात्री जिसका पीएनआर कनफर्म है या जिसके पास आरएसी टिकट है, वह रिटायरिंग रूम ऑनलाइन बुक करवा सकता है और यह बुकिंग टिकट पर दिए गए सभी यात्रियों के लिए होगी.
-
यह सुविधा आईआरसीटीसी की टूरिज्म वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रेलटूरिज्मइंडिया डॉट कॉम और ई-टिकटिंग वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईआरसीटीसी डॉट को डॉट इन पर उपलब्ध है. इस सुविधा को लेने के लिए किसी तरह के रेजिस्टे्रशन या लॉगइन-आईडी की जरूरत नहीं है.
अजलान शाह : इंडिया ने खेलने से किया मना
- ‘हॉकी विश्व कप’ के चलते भारतीय हॉकी टीम अजलान शाह कप न खेलने का मन बनाया है.
- विश्व कप हालैंड के हेग में 31 मई से 15 जून तक खेला जाएगा.
- हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने बताया कि विश्व कप की तैयारी के लिए इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फैसला कोचों ने लिया है.
- उन्होंने कहा कि हॉकी इंडिया के हाई परफार्मेंस मैनेजर रोलेंट ओल्टमेंस और कोच टैरी वाल्श ने मिलकर यह फैसला किया है.
- हम विश्व कप से पहले यूरोप दौरे पर जायेंगे ताकि ठंडे तापमान में अभ्यास कर सकें. इसी वजह से अजलान शाह कप नहीं खेलने का फैसला किया है.
4 फरवरी को मिलेगा सचिन को भारत रत्न
-
सचिन तेंदुलकर को 4 फरवरी को भारत रत्न दिया जाएगा। अगले महीने एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सचिन को ये सम्मान देंगे।
-
गौरतलब है कि 16 नवंबर 2013 को सचिन ने क्रिकेट से संन्यास लिया था और उसी दिन भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न देने का ऐलान किया था। सचिन के लिए 16 नवंबर की तारीख इस ऐलान के बाद और भी यादगार बन गई थी।
-
सचिन तेंदुलकर ये सम्मान पाने वाले पहले खिलाड़ी होंगे, अभी तक किसी भी खिलाड़ी को भारत रत्न नहीं मिला है।
-
काफी लंबे समय से सचिन और मेजर ध्यानचंद के नाम पर चर्चा की जा रही थी, लेकिन 16 नवंबर को सचिन के रिटायरमेंट के बाद ये फैसला लिया गया। सचिन ने अपने लंबे करियर में सैकड़ों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उनके रिटायरमेंट के दिन पूरा देश रो रहा था।
ओबामा ने मित्र देशों की खुफिया निगरानी पर लगाई रोक
-
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मित्र देशों की खुफिया निगरानी पर आज रोक लगाते हुए सीमित सुधारों की श्रृंखला के तहत अमेरिकी फोन डाटा संग्रह पर लगाम कसने का निर्णय लिया।
-
ओबामा ने यह महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि निजता के मुद्दे को लेकर अमेरिकी और अन्य विदेशी नागरिकों के लिए एक समान नीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा, "अमेरिकी नागरिकों को भी आत्मविश्वास होना चाहिए कि उनके अधिकारों की रक्षा की जा रही है। हमारी खुफिया और प्रवर्तन एजेंसिंया उनके हितों के संरक्षण के लिए क्रियाशील है।"
-
राष्ट्रपति ने यह घोषणा की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) अमेरिकियों के फोन रिकार्ड के जरिए एकत्रित जानकारी अपने पास नहीं रखेगी। उन्होंने कहा, "मै मित्र देशों और उनके नेताओं से कहना चाहूंगा कि भविष्य में मुझे उनसे कोई जानकारी लेनी होगी.तो मैं स्वयं उनसे फोन पर बात करूंगा, बजाए खुफिया निगरानी के।"