एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 18 फरवरी, 2014
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
18 फरवरी, 2014
उत्पाद शुल्क कटौती से ऑटो इंडस्ट्री में होगा सुधार
-
अंतरिम बजट 2014-15 में वाहनों पर उत्पाद शुल्क घटाए जाने के बाद वाहन कंपनी टाटा मोटर्स और जनरल मोटर्स इंडिया ने आज घोषणा की कि वे अपने वाहनों के दाम घटाएंगी।
-
टाटा मोटर्स की एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ हम उत्पाद शुल्क में कटौती का लाभ निश्चित तौर पर ग्राहकों तक पहुंचाएंगे और हम कीमत में कटौती संबंधी ब्यौरे पर काम कर रहे हैं।’’
-
उन्होंने कहा कि यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों के विभिन्न वर्गों में उत्पाद शुल्क में कमी किया जाना एक बहुत ही सकारात्मक कदम है क्योंकि इनसे उपभोक्ताओं व ट्रांसपोर्टरों के लिए वाहन किफायती हो जाएंगे।
-
वाहन उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने अंतरिम बजट 2013-14 में विभिन्न वर्गों के वाहनों पर उत्पाद शुल्क में कटौती की .
-
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ के. आयुकावा ने कहा कि वित्त मंत्री की इस घोषणा का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। ‘‘हमें उम्मीद है कि इससे मांग में तेजी बहाल होगी और लोग वाहन खरीदने को प्रोत्साहित होंगे।’
सचिन क्रिकेटर ऑफ द जेनरेशन पुरस्कार के लिए नामित
-
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग को ईएसपीएन-क्रिकइंफो 20 क्रिकेटर ऑफ द जेनरेशन पुरस्कार के लिए नामित खिलाडियों की सूची में शामिल किया गया है।
-
इस क्रिकेट न्यूज वेबसाइट ने अपने सातवें वार्षिक पुरस्कारों में दो और वर्ग जोड़ने की घोषणा की। दो नए विशेष पुरस्कार क्रिकेटर ऑफ द जेनरेशन और कंट्रीब्यूशन टू क्रिकेट होंगे।
-
पहले यह पुरस्कार छह वर्गो में दिया जाता था। तेंडुलकर और सहवाग के अलावा वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस भी इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं।
-
ईएसपीएन-क्रिकइंफो की 20वीं वर्षगांठ के जश्न के समापन के मौके पर मौजूदा और पूर्व खिलाडियों तथा प्रमुख खेल लेखकों की 50 सदस्यीय जूरी पिछले 20 साल के सबसे शानदार खिलाड़ी को चुनेगी, जिसे यह पुरस्कार दिया जाएगा। विजेता को रेनाल्ड ऑटोमोबाइल की ओर से पुरस्कृ त किया जाएगा।
भारती एटरटेल ने लूप मोबाइल को खरीदा
-
भारत की सबसे बड़ी सेलुलर कैरियर कंपनी भारती एयरटेल ने मोबाइल ऑपरेटर लूप मोबाइल को खरीदने के लिए स्ट्रैटिजिक करार किया है। लूप मोबाइल मुंबई में सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है।
-
इस करार के बाद मंबई में लूप मोबाइल के 30 लाख उपभोक्ता एयरटेल के हो जाएंगे। मुंबई में अब एयरटेल के 40 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हो जाएंगे। इस सौदे को भारती एयरटेल का टेलिकॉम क्षेत्र में बड़ी उछाल के रूप में देखा जा रहा है।
-
सूचना के मुताबिक भारती एयरटेल-लूप मोबाइल में सौदा 700 करोड़ रुपए में होगा। सौदे से मिली रकम में से 400 करोड़ रुपए का इस्तेमाल लूप मोबाइल कर्ज चुकाने के लिए करेगा। बाकी पूंजी प्रमोटरों को मिलेगी।
निर्यात 6.3 प्रतिशत बढ़कर 326 अरब डॉलर होगा: चिदंबरम
-
भारत का निर्यात चालू वित्त वर्ष के दौरान 6.3 प्रतिशत बढ़कर 326 अरब डॉलर हो जाएगा। यह बात वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कही।
-
संसद में अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा कि निर्यात के मामले में हालांकि 2013-14 की शुरुआत निराशाजनक ढंग से हुई पर मुझे यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि इस साल वस्तु निर्यात 326 अरब डॉलर रहने का अनुमान है जो पिछले साल के मुकाबले 6.3 प्रतिशत अधिक होगा।
-
निर्यात 2012-13 के दौरान 300.4 अरब डॉलर था जो उससे पिछले साल से 1.8 प्रतिशत कम था। चिदंबरम ने कहा हालांकि आयात कम है और यह विनिर्माण या घरेलू व्यापार के लिए ठीक नहीं है। हमारा लक्ष्य है निर्यात और आयात दोनों में जोरदार वृद्धि करना और आने वाले दिनों में व्यापार संतुलित रहे।
सरकार करेगी सार्वजनिक बैंकों में 11,200 करोड़ रुपये का निवेश
-
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अगले वित्त वर्ष में सार्वजनिक बैंकों में 11,200 करोड़ रुपये डालने का प्रस्ताव आज किया ताकि इनकी पूंजी बढ़ाई जा सके। चिदंबरम ने संसद में अंतरिम बजट भाषण में यह प्रस्ताव किया।
-
उन्होंने कहा, 'मैं 2014-15 में सार्वजनिक बैंकों में पूंजी डालने के लिए 11,200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव करता हूं। उन्होंने अब तक 5,207 शाखाएं खोली हैं जबकि उनका लक्ष्य 8,023 शाखाओं का था। वे हर शाखा में एक एटीएम लगाने के लक्ष्य के करीब हैं।'
-
सरकार ने इस वित्त वर्ष में विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों में 14000 करोड़ रुपये लगाए। इसमें से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 2000 करोड़ रुपये और इंडियन ओवरसीज बैंक को 1200 करोड़ रुपये मिले।
-
वित्त मंत्री ने कहा कि बढ़ती गैर निष्पादन आस्तियों (एनपीए) के कारण बैंक दबाव में हैं। सार्वजनिक बैंकों का फंसा कर्ज या एनपीए पिछले साल सितंबर में 28.5 प्रतिशत बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपये हो गया जो मार्च 2013 में 1.83 लाख करोड़ रुपये था।
राजीव गांधी के हत्यारों को फांसी की सजा, उम्रकैद में बदली
-
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राजीव गांधी हत्याकांड में फांसी की सजा पाने वाले तीन मुजरिमों की सजा को उम्र कैद में बदल दिया है। इन तीनों ही मुजरिमों ने दया याचिकाओं के निबटारे में विलंब के आधार पर मौत की सजा को उम्र कैद में तब्दील करने का अनुरोध किया था।
-
प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने आज अपना फैसला सुनाया। इस खंडपीठ ने तीनों मुजरिमों संतन, मुरूगन और पेरारिवलन की अपील पर चार फरवरी को सुनवाई पूरी की थी।