एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 18 दिसंबर, 2013
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
18 दिसंबर, 2013
हजारे ने राज्यसभा में लोकपाल बिल पारित होने पर दलों को दिया धन्यवाद, आज खत्म करेंगे उपवास
-
पिछले आठ दिन से उपवास पर बैठे अन्ना हजारे ने मंगलवार को राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पारित कराने में मदद करने के लिए विभिन्न दलों को धन्यवाद दिया और लोकसभा के सदस्यों से आज वहां भी इस विधेयक को पारित कराने की अपील की जिसके बाद वह अपना उपवास खत्म कर लेंगे।
-
राज्यसभा में विधेयक पारित होने के बाद हजारे ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'यह एक क्रांतिकारी कदम है। पिछले 40 साल में विधेयक आठ बार पेश किया गया, लेकिन कभी पारित नहीं हुआ।' वह पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह, पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के साथ टीवी पर राज्यसभा की कार्यवाही देख रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट ने छीना नौकरशाहों का कवच
- कोर्ट के निर्देश और निगरानी में चल रही भ्रष्टाचार की जांच में भी नौकरशाहों को बचाने वाला सरकारी मंजूरी का कवच हट गया है।
- सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोपी वरिष्ठ नौकरशाहों के खिलाफ जांच में सीबीआइ को खुली छूट देते हुए कहा है कि कोर्ट के आदेश और निगरानी में हो रही जांच में सीबीआइ को संयुक्त सचिव एवं उससे ऊपर के अधिकारियों के खिलाफ जांच से पहले सरकार से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है।
- दूरगामी प्रभाव वाला यह फैसला सरकार के लिए बड़ा झटका है।
स्नोडेन ने ब्राजील से मांगी सशर्त मदद
- अमेरिकी खुफिया एजेंसी की नाक में दम करने वाले सीआईए के पूर्व कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन ने अब ब्राजील सरकार को मदद की पेशकश की है।
- स्नोडेन ने खत लिखकर शर्त रखी है कि अगर ब्राजील
- सरकार उन्हें अपने देश में शरण दे तो वह उनके देश में हो रही अमेरिकी जासूसी पर बड़े खुलासे कर सकते हैं।
- स्नोडेन का यह खत ब्राजील की उस मांग पर आया है, जिसमें ब्राजीलियन सरकार ने स्नोडेन से अमेरिकी जासूसी से जुड़ी मदद मांगी थी।
सहारा-सेबी आए आमने-सामने, सुब्रत राय ने लगाई सैट के सामने अर्जी
- सहारा समूह ने बाजार नियामक सेबी के खिलाफ एक नई याचिका मंगलवार को प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) में पेश की।
- इसमें उसने सेबी द्वारा सहारा इंडिया रीयल इस्टेट कारपोरेशन लिमिटेड (एसआईआरईसीएल) के खिलाफ शुरू की गई जुर्माने की प्रक्रिया को चुनौती दी है।
- यह मामला आज की तारीख में ‘विचारार्थ’ हेतु सूचीबद्ध था और न्यायाधिकरण ने इस पर सुनवाई सोमवार तक स्थगित कर दी। सेबी ने अपने आदेशों का अनुपालन नहीं करने पर सहारा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कंपनी ने सेबी की जुर्माना लगाने की न्याय निर्णय प्रक्रिया को चुनौती दी थी।
एंजेला मर्केल तीसरे कार्यकाल के लिए जर्मन चांसलर चुनी गईं
- जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को मंगलवार को तीसरे कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से चुन लिया गया।
- मर्केल की पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेट यूनियन (सीडीयू) ने बीते 22 सितंबर को हुए चुनाव में जीत दर्ज की थी, हालांकि वह बहुमत से महज कुछ सीटों से दूर रह गई थी। इस कारण उसे अपने प्रतिद्वंद्वी दल सोशल डेमोक्रेट से गठबंधन के लिए मजबूर होना पड़ा।
- अब मर्केल को जर्मन संसद के 631 सदस्यों वाले निचले सदन बुंडेस्टाग में व्यापक समर्थन मिला है।
पार्टियों को RTI से बाहर रखने की कोशिश
- राजनीतिक दलों के लिए खुशी की खबर है. उन्हें सूचना के अधिकार कानून से बाहर रखने की सिफारिश की गई है.
- एक संसदीय समिति ने कहा कि राजनीतिक दल इस कानून के दायरे में नहीं लाए जा सकता.
- राजनीतिक दलों के सूचना का अधिकार कानून के दायरे में लाए जाने पर सरकार के रुख का समर्थन करते हुए मंगलवार को कार्मिक, लोक शिकायत, कानून एवं न्याय विभाग की स्थायी समिति ने मंगलवार को संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में सरकार की ओर से पेश किए गए आरटीआई कानून में संशोधन विधेयक का समर्थन किया है.
राहत: RBI ने नहीं बढ़ाया रीपो रेट, नहीं बढ़ेगी EMI
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI) ने आज की गई क्रेडिट पॉलिसी रिव्यू मीटिंग में रीपो रेट में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया।
- यानी, रीपो रेट 7.75 फीसदी पर ही बरकरार रहेगा और रिवर्स रीपो रेट भी 6.75 फीसदी पर ही बना रहेगा।
- आऱबीआई के इस ऐलान के बाद शेयर बाजारों में तगड़ा उछाल आया। सेंसेंक्स 300 अंक तक उछला गया और निफ्टी इंडेक्स में बैंकिंग स्टॉक्स में जबरदस्त रैली देखी गई।)