एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 17 जनवरी, 2014
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
17 जनवरी, 2014
नहीं रही देवदास की पारो सुचित्रा सेन, बॉलीवुड में शोक
- जानी मानी अभिनेत्री सुचित्रा सेन का आज कोलकाता के एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
- उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कल शाम से 82 वर्षीय अभिनेत्री की स्थिति गंभीर होनी शुरु हो गई थी. इसके बाद दिल का जबर्दस्त दौरा पड़ने से आज सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर उनका निधन हो गया.
ममता बनर्जी ने कहा, सुचित्रा के निधन से हुआ एक युग का अंत
-
सुचित्रा को श्वसन तंत्र में संक्रमण के बाद 23 दिसंबर को बेले व्यू क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. इसके बाद फेफड़ों संबंधी बीमारी के लिए निजी गहन उपचार कक्ष में उनका इलाज किया गया. बंगाली सिनेमा की ग्रेटा गर्बो मानी जाने वाली सुचित्रा ने आंधी, सात पाके बंधा, सप्तपदी और दीप जवेले जय जैसी यादगार फिल्मों सहित 60 फिल्मों में काम किया था.
फिल्मी दुनिया ने गुजरे जमाने की अदाकारा सुचित्रा सेन को श्रद्धांजलि दी
-
गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा सुचित्रा सेन दक्षिणी कोलकाता में अपने घर में एकांत जीवन जी रही थीं. उन्होंने देवदास,आंधी और ममता सहित कई हिन्दी फिल्मों में भी काम किया था. सुचित्रा को 72वें पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. सुचित्रा ने अपने करियर की शुरुआत 1952 में बंगाली फिल्म शेष कोठई से की थी. उन्हें 1955 में बिमल राय की हिन्दी फिल्म देवदास में अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. इस फिल्म में उन्होंने पारो की भूमिका निभाई थी. इसमें उनके साथ दिलीप कुमार थे.
-
सेन प्रथम भारतीय अभिनेत्री थीं जिनको किसी अंतरराष्ट्रीय चलचित्र महोत्सव में पुरस्कार प्रदान किया गया. 'सात पाके बाँधा' 1963 के लिए, मास्को चलचित्र उत्सव में श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया. कानन देवी के बाद बंगाली सिनेमा की कोई अन्य नायिका सुचित्रा की तरह प्रसिद्धि हासिल नहीं कर पाई. श्वेत-श्याम फिल्मों के युग में सुचित्रा के जबर्दस्त अभिनय ने उन्हें दर्शकों के दिलों की रानी बना दिया था. उनकी प्रसिद्धि का आलम यह था कि दुर्गा पूजा के दौरान देवी लक्ष्मी और सरस्वती की प्रतिमाओं के चेहरे सुचित्रा के चेहरे की तरह बनाए जाते थे.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन : रिकॉर्ड 61वीं जीत के साथ सेरेना विलियम्स चौथे दौर में
-
विश्व की नंबर एक अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने शुक्रवार को तजुर्बेकार स्लोवाकियाई खिलाड़ी डैनिएला हंतुचोवा (Daniela Hantuchova) को सीधे सेटों में हराकर न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 61 मैच जीतकर एक नया रिकॉर्ड भी कायम किया।
-
यदि सेरेना विलियम्स इस टूर्नामेंट का खिताब जीत जाती है, तो वह अमेरिकी दिग्गज क्रिस एवर्ट (Chris Evert) तथा चेक-अमेरिकी मार्टिना नवरातिलोवा (Martina Navratilova) के 18 ग्रैंड स्लैम खिताबों की बराबरी कर लेगी,
-
लेकिन एक रिकॉर्ड सेरेना ने डैनिएला हंतुचोवा के खिलाफ जीत दर्ज करते ही बना दिया है। यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सेरेना की 61वीं जीत थी, और इससे पहले 60 मैच जीतने का रिकॉर्ड 11 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट (Margaret Court) के नाम दर्ज था, और उन्होंने यह रिकॉर्ड वर्ष 1975 में बनाया था। सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपनी पहली जीत वर्ष 1998 में तब दर्ज की थी, जब वह 16 साल की थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे रैंकिंग दांव पर
-
भारत को यदि आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखना है तो उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
-
भारत अभी आईसीसी टीम रैंकिंग में 120 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर काबिज है और वह आठवें नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड से 36 रेटिंग अंक आगे है। यदि भारत सीरीज़ हार जाता है तो वह अपना नंबर एक स्थान और छह रेटिंग अंक गंवा देगा।
-
भारत जनवरी 2013 से नंबर एक टीम बना हुआ है। उसने तब इंग्लैंड को शीर्ष से हटाया था। जहां तक न्यूजीलैंड का सवाल है तो भारत के खिलाफ किसी भी अंतर से सीरीज़ जीतने पर वह वेस्टइंडीज से ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच जाएगा। सीरीज़ हारने पर रैकिंग तालिका में न्यूजीलैंड की स्थिति पर असर नहीं पड़ेगा।
-
भारत यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ जीतने में नाकाम रहता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में से कोई नंबर एक बन जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अभी पांच मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे जीतकर 1-0 से आगे है।
-
ऑस्ट्रेलिया अभी भारत से छह अंक पीछे दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया को फिर से नंबर एक बनने के लिए इंग्लैंड को वर्तमान सीरीज़ में 3-2 से हराना होगा और इसके साथ ही उसे न्यूजीलैंड की भारत पर 3-2 या इससे बेहतर अंतर से जीत की दुआ करनी होगी।
एम्स रिजर्वेशन : चुनावी फायदा लेगी सरकार!
- अब जबकि सुप्रीम कोर्ट ने एम्स के सुपरस्पेशियलिटी और स्पेशियलिटी पोस्ट की फैकल्टी की नियुक्ति में रिजर्वेशन मामले को केंद्र के पाले में डाल दिया है, ऐसी उम्मीद है कि चुनावी फायदा लेने के मकसद से सरकार बजट सत्र में इससे संबंधित संशोधनों को मंजूरी दे सकती है।
- दरअसल, सरकार दलित वोटरों को टारगेट करते हुए इसे प्राथमिकता में रखकर पास करने की कोशिश करेगी।
- संसद के शीतकालीन सत्र में इस मसले को लेकर खूब राजनीतिक विवाद हुआ था और संसद में एसपी, बीएसपी और जेडीयू के नेतृत्व में तमाम दलों ने संसद में जबर्दस्त हंगामा किया था।
- संसद ने इस मसले पर जुडिशरी पर भी निशाना साधा था और उन पर सीमाओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।
शॉपिंग एप्स पर एप्पल चुकाएगी 3.25 करोड़ डॉलर
-
अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमिशन (एफटीसी) ने कहा कि अभिभावकों की अनुमति के बिना बच्चों द्वारा एप्स की खरीदारी से संबंधित एफटीसी की शिकायत पर प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल इंक ग्राहकों को कम से कम 3.25 करोड़ डॉलर वापस करने और बिल जारी करने के तरीके को बदलने पर सहमत हो गई है।
-
एफटीसी ने शिकायत की थी कि बच्चों द्वारा बिना अभिभावक की अनुमति से किड्स मोबाइल एप्स स्टोर से की गई खरीदारी के कारण ग्राहकों को करोड़ों डॉलर का भुगतान करना पड़ा है।
-
एप्पल 31 मार्च से पहले बिल जारी करने के तरीके बदलेगी और मोबाइल एप्प स्टोर में हुई बिक्री पर बिल जारी करने से पहले उपभोक्ताओं की सहमति लेगी।
-
शिकायत के मुताबिक एप्पल ने एकाउंट धारकों को यह नहीं बताया था कि उनके पासवर्ड डाले जाने के बाद 15 मिनट के लिए एक विंडो खुल जाएगा, जिससे बच्चे बेतहाशा खरीदारी कर सकते हैं और उसे खाता धारकों द्वारा रोका नहीं जा सकेगा। एप्पल ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं दी है।
एशिया कप में दो मार्च को भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें
-
बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के कारण एशिया कप की मेजबानी पर अनश्चितता आज तब समाप्त हो गयी जब एशियाई क्रिकेट परिषद ने 25 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की.
-
मीरपुर और फतुल्लाह इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे जिसमें पारंपरिक उप महाद्वीपीय चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और मेजबान बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान की टीम पदार्पण करेगी जिसे 2009 के बाद ही वनडे मान्यता मिली है.
-
एससीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद अशरफुल हक ने ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ मेजबान देश समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, ‘‘हमें दोबारा बांग्लादेश में एशिया कप की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है.’’
चीन की हाइपरसोनिक मिसाइल से अमेरिका हैरान
-
चीन ने आवाज की गति से भी तेज चलने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है. हाइपरसोनिक नामक ये मिसाइल आवाज से भी कई गुना तेज रफ्तार से चलती है. ये वर्तमान में प्रचलित बेलिस्टिक मिसाइल से बिल्कुल अलग है.
-
बीजिंग के रक्षा मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने इसके परिणाम को गोपनीय रखा. उन्होंने कहा कि हम इसका प्रयोग किसी देश के खिलाफ नहीं करेंगे.
-
चीनी सेना का ये कदम अमेरिका के लिए खतरा पैदा कर सकता है. इस परीक्षण की खबर सबसे पहले वाशिंगटन फ्री बेकन ने प्रकाशित की.
-
इसमें अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से लिखा गया है ये मिसाइल आवाज की रफ्तार से 10 गुना ज्यादा तेज हो सकती है. globalsecurity.org से जुड़े चार्ल्स विक बताते हैं कि इसे ट्रैक करना और रोकना आसान नहीं है.
-
अभी अमेरिका के पास वो तकनीक नहीं है, जिससे इसे नियंत्रित किया जा सके. ये तकनीक अभी शुरूआती स्टेज में है, जिससे विकसित होने में करीब 10 साल लगेंगे.