एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 17 दिसंबर, 2013
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
17 दिसंबर, 2013
बैशले फिर चिली की राष्ट्रपति चुनी गईं, समलैंगिक समुदाय ने दिया था खुला समर्थन
- दक्षिणी अमेरिकी देश चिली में पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैशले (62) फिर राष्ट्रपति चुन ली गई हैं। देश में 1989 में लोकतांत्रिक प्रणाली लौटने के बाद से उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।
- समाजवादी बैशले 2006 से 2010 तक चिली की पहली महिला राष्ट्रपति रह चुकी हैं। अब वे अगले साल 11 मार्च को कंजर्वेटिव अरबपति राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की जगह लेंगी।
- समलैंगिक समुदाय ने बैशले को खुलकर समर्थन दिया था। बैशले ने इस साल मार्च में महिलाओं के लिए बनी संयुक्त राष्ट्र संस्था यूएन वीमेन के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया था।
सिंगापुर जाना होगा सस्ता
- स्पाइसजेट ने अपने पैसेंजरों के लिए सिंगापुर तक का सफर आसान बनाने के लिए वहां की बजट एयरलाइंस टाइगरएयर से हाथ मिलाया है।
- स्पाइसजेट और टाइगरएयर के बीच हुए इस समझौते के बाद पैसेंजर डोमेस्टिक एयरलाइंस स्पाइसजेट के जरिए ही सीधे सिंगापुर के लिए अपना टिकट बुक करा सकेंगे।
- जानकार मानते हैं कि चूंकि दोनों ही लो कॉस्ट एयरलाइंस हैं, इसलिए सिंगापुर जाने के लिए अन्य विदेशी एयरलाइंस के मुकाबले इनकी सेवा लेना अपेक्षाकृत सस्ता पड़ेगा। कंपनियों ने तीन साल के लिए 'इंटरलाइन' समझौते पर सोमवार को साइन किए।
- दोनों के बीच सहयोग का यह सिलसिला 6 जनवरी 2014 से शुरू होगा, जिसके तहत भारत में 14 शहरों के स्पाइसजेट के यात्री हैदराबाद से टाइगर की सिंगापुर की उड़ानों में बिना किसी झंझट के उड़ान भर सकते हैं।
डायना की हत्या का नहीं मिला कोई सबूतः पुलिस
1997 में हुई थी राजकुमारी डायना की मौत
- ब्रिटिश पुलिस ने कहा कि उसने 1997 में हुई राजकुमारी डायना की मौत के बारे में मिली नई सूचना की जांच पूरी कर ली है, लेकिन इस बारे में कोई ठोस सबूत नहीं मिला कि उनकी हत्या की गई थी. स्काटलैंड यार्ड पुलिस मुख्यालय ने अगस्त में घोषणा की थी कि वह राजकुमारी डायना और उनके पुरुष मित्र डोडी फैयद की मौत के बारे में हाल में मिली नई सूचना और इस आरोप की जांच कर रही है कि डायना की हत्या की गई थी जिसमें ब्रिटिश सेना की एसएएस रेजीमेंट का एक सदस्य शामिल था.
- बल ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि मेट्रोपालिटन पुलिस सेवा (एमपीएस) ने सूचना की विश्वसनीयता और औचित्य को परखने की भरसक कवायद की. इसमें कहा गया कि कवायद अब पूरी हो चुकी है. औपचारिक बयान आज जारी किया जाएगा.
- डायना और फैयद की पेरिस में एक भूमिगत मार्ग में 31 अगस्त 1997 को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस हादसे में उनका चालक हेनरी पॉल भी मारा गया था.
- पुलिस के बयान में कहा गया है कि अंतिम निष्कर्ष यह है कि आरोपों के बारे में कोई ठोस सबूत नहीं मिला.
भारत से मुकाबले के लिए पाकिस्तानी सेना को चाहिए टीवी चैनल
- इस्लामाबाद भारत से मुकाबले के लिए पाकिस्तानी सेना को अलग टीवी चैनल चाहिए।
- पाकिस्तान के एक वरिष्ठ फौजी अफसर ने यह सलाह दी है। उसका कहना है कि पाकिस्तान में भारतीय चैनलों की घुसपैठ और उनमें पाकिस्तान विरोधी कार्यक्रमों से निपटने के लिए यह जरूरी है।
- यह अजीबो गरीब सिफारिश पाकिस्तान सेना की महत्वपूर्ण ग्रीन बुक के लिए तैयार सामरिक महत्व के दस्तावेज में से एक में है।
होलसेल इनफ्लेशन बढ़ी, अब लोन महंगा होगा
- नवंबर में होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) बेस्ड इनफ्लेशन 14 महीने के हाई पर पहुंच गया।
- इसे देखते हुए आरबीआई की तरफ से रीपो रेट बढ़ाए जाने के आसार बढ़ गए हैं। लेकिन, अगर बुधवार को पॉलिसी रिव्यू में रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ऐसा करते हैं, तो इकॉनमिक रिवाइवल के चांसेज घट सकते हैं।
- इस साल अक्टूबर में WPI बेस्ड इनफ्लेशन 7 फीसदी था। सितंबर में होलसेल प्राइस इंडेक्स बेस्ड इनफ्लेशन को 6.46 फीसदी से रिवाइज करके 7.05 फीसदी कर दिया गया था। 10 साल के सरकारी बॉन्ड की यील्ड में सोमवार को मामूली गिरावट आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में मामूली कमजोरी आई। ऐसा लगता है कि मार्केट ने रीपो रेट में 0.25 पर्सेंट की बढ़ोतरी के आसार को फैक्टर कर लिया है।
सरकार: नहीं बढ़ेगा वेतन, बैंककर्मी 18 से हड़ताल करेंगे
- बैंकों का दो लाख करोड़ से ज्यादा डूब जाने का बहाना करके सरकार ने बैंक कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने से इनकार कर दिया है.
- वित्त मंत्रालय ने बैंकों में हफ्ते में पांच दिन काम की मांग भी ठुकरा दी है.
- बैंक कर्मचारियों को बांटने के लिए वित्त मंत्रालय ने सख्ती दिखाते हुए यह भी कहा है कि स्केल 4 से स्केल 7 तक के कर्मचारी एक्जुक्युटिव श्रेणी में आते हैं इसलिए उनके विषय में कोई भी वार्ता बैंक यूनियन के साथ नहीं की जाएगी.
- इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) और बैंक यूनियन के बीच शनिवार को मुबंई में हुई बैठक में जब स्थापना व्यय में महज 5 फीसद की वृद्धि यानि 1500 करोड़ रूपए की पेशकश की गई तो यूनियन ने इसे ऊंट के मुंह में जीराÓ बताते हुए ठुकरा दिया.
- बैंक यूनियन ने कहा कि बैंक में क्लर्क 12000/- रूपए और अधिकारी 22 हजार रूपए से नौकरी की शुरूआत कर रहा है जो नाकाफी है और इस तरह से तो बैंक में काम करने के लिए कोई नहीं आएगा.
- यूनियन ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अभी से 7वें वेतन आयोग की घोषणा अभी से कर दी गई है और लाभ कमाने वाले बैंकों के कर्मचारियों की उपेक्षा की जा रही है.
- आईबीए और बैंक यूनियन की यह एक साल में चौथी बैठक थी जिसमें किसी भी विषय पर सहमति नहीं बनी.बैठक चली तो तीन घंटे, लेकिन इसमें पूरे समय सिर्फ किचकिच ही होती रही. सभी 9 बैंक यूनियन ने तल्खी से कहा कि हमें हड़ताल करने में मजा नहीं आता.
'डब्ल्यूटीओ में भारत ने कुछ ज्यादा नहीं गंवाया'
- व्यापार सुविधा के मामले में भारत ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की बाली बैठक में ज्यादा कुछ नहीं गंवाया और खाद्य सुरक्षा के मुद्दों पर अपनी बात मनवाने में कामयाब रहा।
- वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजीव खेर ने राजनीतिक दलों एवं कुछ एनजीओ द्वारा उठाई जा रही चिंताओं को खारिज करते हुए कहा, 'बाध्यकारी प्रतिबद्धताओं को लेकर भारत की चिंताएं थीं, इसलिए हमारी स्थिति का सम्मान किया गया, जो हम चाहते थे उसका करीब 80 प्रतिशत समायोजित किया गया और 20 प्रतिशत समायोजित नहीं किया गया।'
हॉकी में धूम मचाएंगे जॉन अब्राहम, दिल्ली वेवराइडर्स के सह-मालिक बने
- बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की दिल्ली फ्रेंचाइजी दिल्ली वेबराइडर्स के नए 'शोमैन' बन गए हैं।
- दिल्ली वेवराइडर्स ने यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेयिडयम में सोमवार को एचआईएल के दूसरे सत्र के लिए अपनी योजनाओं की घोषणा की।
- दिल्ली वेवराडर्स ने अभिनेता एवं निर्माता जॉन अब्राहम को फ्रेंचाइजी का नया चेहरा बनाने की घोषणा की।
- जॉन इसके साथ ही दिल्ली वेवराइडर्स के सह मालिक भी होंगे।