एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 16 फरवरी, 2014

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

16 फरवरी, 2014

मेटियो रेंजी होंगे इटली के नये प्रधानमंत्री

  • आर्थिक मंदी से जूझ रहे इटली को पटरी पर लाने के लिए आíथक मामलों के विशेषज्ञ मेटियो रेंजी को प्रधानमंत्री बनाने का रास्ता साफ हो गया है।

  • न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रेंजी सोमवार को शपथ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि डेमोक्रेटक पार्टी (पीडी) के पदाधिकारियों ने अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री एनरिका लेटा को इस्तीफा देने के लिए बाध्य करके रेंजी को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित करने की लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।

  • रेंजी (39 साल) यदि प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगे। पार्टी ने उनको इस पद के लिए नामित करने के सभी रास्ते साफ कर दिए हैं। उनके बारे में कहा जा रहा है कि वह आíथक सुधारों के लिए सधे हुए कार्यक्रम शुरू करेंगे और उनके नेतृत्व में देश में 2018 तक स्थाई सरकार काम करेगी।

इसरो ने तैयार किया मानव मिशन के लिए स्वदेशी स्पेस कैप्सूल

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) ने शनिवार को स्वदेश निर्मित ह्यूमन फ्लाइट कैप्सूल से पर्दा उठाया। इस कैप्सूल से वैज्ञानिकों को पृथ्वी की लोअर अर्थ ऑर्बिट में भेजा जाएगा। कैप्सूल को जीएसएलवी मार्क-3 रॉकेट ले जाएगा। क्योंकि यह 10 टन का वजन अंतरिक्ष में ले जाने में सक्षम है।

  • अगर भारत ऐसा करने में सफल होता है तो वह दुनिया का चौथा देश हो जाएगा। इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन अंतरिक्षयात्रियों को भेज चुके हैं। इसरो ने इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार से 12,500 करोड़ के फंडिंग की गुजारिश की थी। केंद्र सरकार ने फिलहाल 145 करोड़ रुपए दिए हैं। हालांकि प्रोजेक्ट के फाइनल अप्रूवल के बाद इंसान को अंतरिक्ष में भेजने के लिए सात वर्ष लगेंगे।

उत्पादको पर शिकंजा कसने की तैयारी मे भारतीय मानक ब्यूरो

  • बगैर आईएसआई मार्क के उत्पाद बनाने वालों पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) शिकंजा कसने जा रहा है। ऐसे 90 उत्पाद हैं जिन पर बीआईएस का आईएसआई मार्क अनिवार्य है, लेकिन बाजार में अब भी ऐसे बहुत से उत्पाद हैं जिनका उत्पादन बगैर आईएसआई मार्क के हो रहा है।

  • बीआईएस के महानिदेशक सुनील सोनी के मुताबिक स्थापना से लेकर अभी तक देश भर में बीआईएस के 50,000 आईएसआई लाइसेंस जारी हुए हैं। उन्होंने बताया कि मार्च, 2015 तक बीआईएस ने आईएसआई लाइसेंस की संख्या को बढ़ाकर एक लाख करने का लक्ष्य रखा है।

  • एक साल में आईएसआई लाइसेंस दोगुने करने के लिए बीआईएस राष्ट्रीय स्तर पर ताबड़तोड़ अभियान चलाने जा रहा है। इसके लिए उन सेक्टरों की पहचान की जाएगी जहां उत्पादों पर आईएसआई मार्क अनिवार्य हो सकता है।

एयरपोर्ट निजीकरण के लिए बोली फिर स्थगित

  • एएआई द्वारा विकसित छह हवाई अड्डों के निजीकरण के प्रोजेक्ट पर सवालिया निशान छह हवाई अड्डों में चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, गुवाहाटी, जयपुर और अहमदाबाद एयरपोर्ट शामिल हैंएयरपोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) द्वारा विकसित छह प्रमुख हवाई अड्डों के निजीकरण के समूचे प्रोजेक्ट पर सवालिया निशान लगाते हुए इसके लिए बोली प्रक्रिया को एक बार फिर टाल दिया गया है

  • इस बार बोली प्रक्रिया को आगामी मार्च महीने के मध्य तक टाला गया है। इन छह हवाई अड्डों में कोलकाता एवं चेन्नई एयरपोर्ट भी शामिल हैं। इन छह एयरपोट्र्स के निजीकरण के लिए बोली प्रक्रिया को गत नवंबर महीने से लेकर अब तक तीसरी बार टाला गया है।

भारतीय पेटेंट नीति को लेकर अमेरिकी दबाव का विरोध

  • भारत की पेटेंट नीति पर आंखें तरेरने वाले अमेरिका को अब वैश्विक संगठनों ने आईना दिखाना शुरू कर दिया है। जेनेवा स्थित एसोसिएशन डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने भारत पर दबाव बनाए जाने को लेकर अमेरिका और इसकी फार्मा लॉबी की आलोचना की है।

  • इस एसोसिएशन का कहना है कि ऐसी कार्रवाई ग्लोबल व्यापार तंत्र को नुकसान पहुंचाने वाली है। इस गैर सरकारी संगठन ने कहा, हर देश को दवाओं की पहुंच बढ़ाने और अपनी जनस्वास्थ्य जरूरतों के अनुरूप पेटेंट प्रणाली लागू करने का अधिकार है।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें