एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 15 जनवरी, 2014
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
15 जनवरी, 2014
थोक मुद्रास्फीति 5 महीने के सबसे निचले स्तर पर, दिसंबर में 6.1% हुई
-
नवंबर में 14 महीने के सबसे ऊंचे स्तर को छू लेने के बाद दिसंबर में महंगाई 5 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। दिसंबर में थोक महंगाई दर घटकर 6.16 फीसदी हो गई है। वहीं नवंबर में थोक महंगाई दर 7.52 फीसदी पर रही थी।
-
रीटेल महंगाई दर में गिरावट के बाद अब थोक महंगाई दर (ड्बल्यूपीआई) भी नरम पड़ी और यह पांच महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। नवंबर के मुकाबले दिसंबर में महंगाई दर कम हुई है। थोक महंगाई दर में आई यह गिरावट केंद्र सरकार के लिए भी राहत की सांस है हालांकि आम आदमी की जेब पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा है। दिसंबर में थोक महंगाई दर में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट आई है।
अंजू बॉबी जॉर्ज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2005 के लंबी कूद की स्वर्ण पदक विजेता घोषित
-
अंजू बॉबी जॉर्ज को वर्ष 2005 में मोंटे कार्लो में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लंबी कूद का स्वर्ण पदक विजेता घोषित किया गया.
-
यह निर्णय एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल एसोसिएशन (आइएएएफ) द्वारा 13 जनवरी 2014 को दिया गया.
-
रूस की तातयाना कोतोवा ने भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज को पराजित कर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2005 की स्वर्ण पदकजीता था. परन्तु डोपिंग परीक्षण में पाजिटिव पाये जाने के कारण तातयाना कोतोवा से स्वर्ण पदक लेकर अंजू बॉबी जॉर्ज को देने का निर्णय लिया गया. वर्ष 2005 में विश्व एथलेटिक्स फाइनल में अंजू बॉबी जॉर्ज ने 6.75 मीटर की लंबी कूद के साथ रजत पदक जीता था. ततयाना कोतावा ने 6.83 मीटर की कूद के साथ के स्वर्ण पदक और अमेरिका के ही ग्रेस उपसां ने कांस्य पदक जीता था.
आइएएएफ के फैसले से कोटोवा के अयोग्य घोषित होने के बाद के बाद नई रैंकिंग इस प्रकार है.
- अंजू बॉबी जॉर्ज ( भारत , 6.75m)
- अनुग्रह उपसा (अमरीका, 6.67m)
- ईयूनिस नाई (फ्रांस , 6.51m)
ऑपरेशन ब्लू स्टार में थैचर की भूमिका पर ब्रिटिश पीएम ने दिए जांच के आदेश
-
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपने कैबिनेट सचिव को इस दावे से जुड़े तथ्य पेश करने को कहा है, जिसमें वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी की ऑपरेशन ब्लू स्टार की योजना में मार्ग्रेट थैचर की सरकार द्वारा मदद करने की बात कही गई है।
-
लेबर सांसद टॉम वाटसन और लॉर्ड इंद्रजीत सिंह ने हाल ही में गोपनीयता की सूची से हटाए गए दस्तावेजों के आधार पर इस स्पष्टीकरण की मांग की है। इन दस्तावेजों में ऐसे संकेत मिले हैं कि ब्रिटेन की विशेष वायु सेवा (एसएएस) के अधिकारियों को स्वर्ण मंदिर पर धावा बोलकर अंदर छिपे आतंकियों को निकालने की योजना में भारत की मदद करने के लिए भेजा गया था। इस अभियान में एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।
-
ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, 'इन घटनाओं से बड़ी संख्या में जानें गईं और इन दस्तावेजों के कारण पैदा होने वाली वाजिब चिंताओं को हम समझते हैं। प्रधानमंत्री ने कैबिनेट सचिव से कहा है कि वह इस मामले को तत्काल देखें और तथ्य पेश करें।'
अगस्त 2017 तक तुर्कमेनिस्तान की गैस भारत आएगी: मोईली
-
पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोईली ने तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान भारत गैस पाइपलाइन परियोजना में बडी उपलब्धि मिलने की घोषणा करते हुए कहा कि वर्ष 2017 तक तुर्कमेनिस्तान की गैस भारत में आएगी।
-
मोईली ने यहां चल रहे 11वें पेट्रोटेक के दौरान संवाददाताओं से चर्चा में यह घोषणा करते हुए कहा कि चारों देश के अधिकारी मिलकर इसके लिए फ्रेमवर्क तैयार करेंगे और चार देशों वाली इस परियोजना के लिए सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है।
-
विक्रय खरीद करार किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य वर्ष 2017 तक तुर्कमेनिस्तान की गैस को भारतीय सीमा पर लाना है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना गैस की आपूर्ति के साथ ही इन चारों देशों के बीच शांति स्थापित करने का काम भी करेगी। उन्होंने कहा कि अगस्त 2017 तक तुर्कमेनिस्तान की गैस के भारत में पहुंचने की उम्मीद है।
किसके लिए गूगल खर्च कर रहा है 200 अरब रूपए
- गूगल ने स्मार्ट थर्मस्टेट और स्मोक अलार्म बनाने वाली कंपनी नेस्ट लैब को 3.2 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की है। गूगल ने कहा कि इस नकद सौदे के कुछ माह में पूरा होने की उम्मीद है।
- अमरीका के कैलिफोर्निया स्थित नेस्ट लैब की स्थापना एपल के दो पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर की थी।
- नेस्ट लैब ऎसा ताप नियंत्रक बनाती है, जो उपयोगकर्ता के व्यवहार को समझ उसके मुताबिक काम करता है। यह भी पता लगाता है कि किसी इमारत में लोग हैं या नहीं।
- इसके लिए तापमान, आर्द्रता, गतिविधि और प्रकाश सेंसरों का इस्तेमाल करता है।
- ये उत्पाद थर्मोस्टेट्स हैं जो ऊर्जा की बचत करते हैं और इनका स्मोक-सीओ अलार्म आपके परिवार को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि हम अधिक देशों में ज्यादा परिवारों तक यह महान अनुभव लाने और उनके सपनों को पूरा करने को लेकर उत्साहित हैं।
हेलीकाप्टर सौदा: भारत ने अगस्ता की बैंक गारंटी भुनाई
-
भारत ने अगस्ता वेस्टलैंड द्वारा यहां के एक बैंक में जमा कराई गई 250 करोड़ रुपये से अधिक की गारंटी भुना ली है जबकि वह एक इतालवी अदालत द्वारा इटली के एक अन्य बैंक में जमा गारंटी भुनाने के अपने कदम पर लगाई गई रोक के खिलाफ एक अपील दायर करने की तैयारी कर रहा है।
-
सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय को वह राशि मिल गई है जिसे 3600 करोड़ रुपये के हेलीकाप्टर सौदे के संबंध में भारतीय स्टेट बैंक में गारंटी के तौर पर जमा कराया गया था।
-
हेलीकाप्टर सौदे को रिश्वत के आरोपों के चलते रद्द कर दिया गया था। यह वसूली इसके बावजूद हुई है कि इटली की एक अदालत ने करीब दो हजार करोड़ रुपये की बैंक गारंटी को भुनाने के भारत के कदम पर रोक लगा रखी थी। रक्षा मंत्रालय इस रोक के खिलाफ अपील दायर करने की योजना बना रहा है।