एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 14 September, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

14 सितंबर 2013

आडवाणी को मनाने की कोशिशें तेज, पर भाजपा ने कहा नाराज नहीं हैं

गोवा अधिवेशन के बाद से ही पार्टी से खफा लालकृष्ण आडवाणी को एक बार फिर से मनाने के लिए शनिवार सुबह सुषमा स्वराज, अनंत कुमार और बलबीर पुंज उनके आवास पर पहुंचे। लगभग दो घंटे चली बैठक के बाद उन्होंने कहा कि आडवाणी नाराज नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने आडवाणी को लेकर हो रहे मान-मनौव्वल और मोदी पर चुटकी ली है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मोदी ने अपने को पीएम उम्मीद्वार बनवाने में सभी हथकंडे अपनाए।

इन सभी के बीच भाजपा को यह भी डर सता रहा है कि नाराज आडवाणी कहीं फिर एक बार अपना इस्तीफा देकर पार्टी के लिए मुश्किलें न खड़ी कर दें। गौरतलब है कि शुक्रवार को संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी को पीएम प्रत्याशी घोषित करने से खफा आडवाणी ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया था। सूत्रों की मानें तो आडवाणी भाजपा के गेम प्लान से भी नाराज हैं।

नमो' को नमन, दुखी आडवाणी का चिट्ठी बम

मिशन-2014 की कमान नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपने के साथ ही भाजपा में नए युग की शुरुआत हो गई। अंदरूनी खींचतान को भाजपा सहित सभी सहयोगी दलों की सहमति में तब्दील करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मोदी को आम चुनाव के लिए पार्टी का प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया। फैसले के खिलाफ खड़े लालकृष्ण आडवाणी ने अपने विरोध और नाराजगी का पत्र भेजकर पार्टी के उत्साह पर थोड़ा पानी जरूर डाला। गोवा कार्यकारिणी की तर्ज पर वह संसदीय बोर्ड की बैठक से भी नदारद रहे, लेकिन इससे कार्यकर्ताओं के जुनून में कोई कमी नहीं दिखी।

मोदी का असर: येद्दयुरप्पा ने दिए भाजपा में वापसी के संकेत

नई दिल्ली में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में मोदी के नाम की घोषणा के तुरंत बाद उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि वह अपनी पार्टी केजेपी [कर्नाटक जनता पार्टी] के वरिष्ठ नेताओं से 18 व 19 सितंबर को विचार-विमर्श करने के बाद वापसी के बारे में निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि वह मोदी के नामांकन का स्वागत करते हैं। वह राजग को मजबूत करने का काम करेंगे।

84 कोसी परिक्रमा: समापन का हश्र भी शुरुआत जैसा

विश्व हिंदू परिषद की चौरासी कोसी परिक्रमा का समापन भी उसकी शुरुआत जैसा ही रहा। विहिप नेताओं व कार्यकर्ताओं का शुक्रवार को बस्ती के मखौड़ा में पहुंचकर समापन का सपना अधूरा रह गया। बीच राह में ही हनुमत पीठ ऋषिकेश के महामंडलेश्वर रामेश्वरदास व बलिया के मौनी बाबा समेत 52 संत और विहिप कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिए गये। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे अपनी बड़ी जीत माना है।

जयशंकर अमेरिका व अशोक चीन में होंगे भारत के नए राजदूत

सुब्रमण्यम जयशंकर अमेरिका में भारत के नए राजदूत होंगे। अभी तक वह चीन में भारतीय राजदूत का जिम्मा संभाल रहे थे। उनकी जगह अशोक के. कांत को चीन में भारत का राजदूत बनाया गया है। ये दोनों 1977 बैच के आइएफएस अफसर हैं। जयशंकर अमेरिका में निरुपमा राव की जगह लेंगे। इसके अलावा विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव एस. राघवन को रूस में भारत का नया राजदूत बनाया गया है। वहीं, पूर्व विदेश सचिव रंजन मथाई ब्रिटेन में भारत के अगले उच्चायुक्त हो सकते हैं। अशोक कांत फिलहाल विदेश मंत्रालय में सचिव का जिम्मा संभाल रहे हैं। वह पूर्व विदेश मंत्री व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा के दामाद हैं। वहीं, जयशंकर अगस्त 2009 से चीन में भारतीय राजदूत के पद पर हैं।

कॉलम खाली छोड़ा तो रद होगा नामांकन पत्र

नेताओं को सुप्रीम कोर्ट से एक और झटका लगा है। कोर्ट का कहना है कि उम्मीदवार के बारे में जानना मतदाता का मौलिक अधिकार है। अगर उम्मीदवार नामांकन पत्र के साथ भरे जाने वाले हलफनामे में शिक्षा, संपत्ति या पूर्व आपराधिक रिकार्ड पर कोई भी कॉलम खाली छोड़ता है तो निर्वाचन अधिकारी उसका नामांकन खारिज कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद उम्मीदवार के लिए नामांकन भरते समय हलफनामे का प्रत्येक कॉलम भरना अनिवार्य होगा। चाहें वह उस कॉलम में 'लागू नहीं होता' 'नहीं मालूम' या 'शून्य ' ही क्यों न भरे। अभी तक ज्यादातर उम्मीदवार महत्वपूर्ण जानकारियों के कॉलम खाली छोड़ देते थे और ऐसा करने पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती थी।

दारुल उलूम का फतवा, सगाई के बाद भी फेसबुक पर बात करना 'नाजायज'

विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम से जारी एक ताजा फतवे में सगाई के बाद भी लड़के व लड़की का फोन और फेसबुक आदि के जरिये बातचीत करना और संपर्क में रहना नाजायज करार दिया गया है। फतवे में कहा गया है कि मंगनी के बाद भी लड़का और लड़की एक-दूसरे के लिए अजनबी होते हैं।

पंकज आडवाणी बने चैंपियन

आठ बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने रूपेश शाह की कड़ी चुनौती से उबरते हुए अहमदाबाद में फाइनल में 3-2 की जीत के साथ पीएसपीबी स्नूकर एंव बिलिय‌र्ड्स चैंपियनशिप जीत ली।

फीफा रैंकिंग में भारत 155वें नंबर पर

सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में हार के बाद भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की ताजा रैंकिंग में दस पायदान खिसक कर 155वें नंबर पर पहुंच गई है। भारत के 143 अंक हैं। वहीं सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली अफगानिस्तान की टीम ने रैंकिंग में सात पायदान की छलांग लगाते हुए 132वां स्थान हासिल कर लिया है।

2016 ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम होगी मजबूत दावेदार: ओल्टमैंस

हाल में एशिया कप में रजत पदक से भारत ने लगभग अगले साल हॉकी विश्व कप में जगह सुनिश्चित कर ली है। टीम के हाई परफार्मेस निदेशक रोलेंट ओल्टमैंस को लगता है कि 2016 ओलंपिक में टीम मजबूत दावेदार होगी।

भारत हाल में मलेशिया के इपोह में एशिया कप के फाइनल में कड़े मुकाबले में गत चैंपियन दक्षिण कोरिया से 2-3 से हार गया था, लेकिन हार के बावजूद सरदार सिंह की अगुआई वाली टीम ने अगले साल के विश्व कप में जगह लगभग सुनिश्चित कर ली थी। भारत को अब अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआइएच) से अधिकारिक पुष्टि के लिए नवंबर तक इंतजार करना होगा।

लांस आर्मस्ट्रांग ने लौटाया ओलंपिक पदक

आर्मस्ट्रांग ने 2000 सिडनी ओलंपिक में पदक जीता था। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) ने 'रोड टाइम ट्रायल' में आर्मस्ट्रांग द्वारा जीते गए इस पदक को वापस करने के लिए कहा था। आर्मस्ट्रांग ने ट्वीट किया कि उन्होंने इसे वापस कर दिया है। बाद में अमेरिकी ओलंपिक समिति के प्रवक्ता ने उनके पदक लौटाने की पुष्टि की। आर्मस्ट्रांग के ट्वीट में पदक की फोटो और नीले रंग का रिबन संदेश के साथ लगा हुआ था, जिसमें लिखा था '2000 ओलंपिक का कांस्य पदक अब अमेरिकी ओलंपिक के पास है और वह जल्द ही स्विट्जरलैंड पहुंच जाएगा।' आइओसी ने कहा था कि वह आर्मस्ट्रांग के कांस्य पदक को किसी अन्य को नहीं देंगे। इससे स्पेनिश राइडर अब्राहम ओलानो मानजानो को यह कांस्य पदक नहीं मिलेगा जो 2000 ओलंपिक में इस स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे थे।

भारत आएगी फीफा विश्व कप ट्रॉफी

फीफा विश्व कप ट्रॉफी को इस साल दिसंबर में भारत लाया जाएगा। यह दूसरा मौका है जब फुटबॉल विश्व कप ट्रॉफी भारत आएगी, इससे पहले 2010 के शुरू में इसे यहां लाया गया था। कोलकाता शहर 22 से 24 दिसंबर तक इसकी मेजबानी करेगा।