एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 14 दिसंबर, 2013
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
14 दिसंबर, 2013
लगातार दो जीत से आनंद टॉप पर
- पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने फ्रांस के आंद्रेई इस्त्रातेस्कु और फिर इंग्लैंड के ल्यूक मैकशाने को हराकर लंदन चेस क्लासिक में अपनी बढ़त मजबूत कर ली।
आनंद ने तीसरे दौर में इस्त्रातेस्कु के खिलाफ काले मोहरों से फिर अच्छा परिणाम हासिल किया। वह बेहतरीन रणनीति से आगे बढ़े। उन्होंने सही समय पर मोहरों की अदला-बदली की। इसके बाद उन्होंने मैकशाने को लगातार दूसरी बार हार का स्वाद चखाया। इस जीत से आनंद की नॉकआउट चरण में जगह भी पक्की हो गई। अभी दो बाजियां खेली जानी बाकी हैं और ऐसे में आनंद ग्रुप ए में दस अंक लेकर टॉप पर हैं। वह माइकल एडम्स से दो अंक आगे हैं। मैकशाने के चार अंक हैं जबकि इस्त्रातेस्कु को अभी खाता खोलना है।
अमेरिका ने कहा, राजनयिक की गिरफ्तारी से द्विपक्षीय संबंधों पर नहीं पड़ेगा असर
- अमेरिका ने उम्मीद जतायी है कि न्यूयार्क में भारतीय उप महावाणिज्य दूत की गिरफ्तारी के कारण पैदा हुए राजनयिक विवाद से भारत के साथ उसके द्विपक्षीय संबंधों पर असर नहीं पड़ेगा.
- 1999 बैच की आईएफएस अधिकारी देवयानी खोब्रागडे को गुरुवार को तब हिरासत में ले लिया गया जब वह अपनी बिटिया को स्कूल छोड़ने गयी थी. वीजा धोखाधड़ी आरोपों के चलते उन्हें सरेआम हथकड़ी लगाकर गिरफ्तार किया गया. बाद में 250,000 डॉलर के मुचलके पर उन्हें रिहा कर दिया गया.
सरकारी लोकपाल पर अन्ना तैयार, पर आप नहीं
- सरकार ने 42 साल से अटका पड़ा लोकपाल बिल शुक्रवार को फिर राज्यसभा में फिर पेश कर दिया। इसी के साथ हंगामा भी शुरू हो गया। सपा महंगाई पर और कांग्रेस के कुछ सांसद तेलंगाना पर बहस चाहते थे। आखिर कार्यवाही रोक दी गई। लोकपाल पर बहस अब सोमवार को होगी।
- अपने गांव रालेगण सिद्धी में चार दिन से अनशन पर बैठे अन्ना ने इस संशोधित बिल पर राजी होने के संकेत दे दिए। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे उन्हें बताया गया कि बिल राज्यसभा में आ गया है। पर बहस दो दिन बाद होगी।
कैग ने की आयकर विभाग की खिंचाई, टाटा समूह के न्यासों को दी गई असंगत छूट
- सरकारी लेखापरीक्षक कैग ने टाटा समूह के दो न्यासों को अनियमित कर छूट देने के लिए शुक्रवार को आयकर विभाग की खिंचाई की है। कैग के अनुसार इसमें 1,067 करोड़ रुपये का कर प्रभावित हुआ है।
'धर्मार्थ न्यासों और संस्थाओं को छूट' पर संसद में आज पेश कैग की रिपोर्ट में कहा गया है, 'आयकर विभाग ने जमशेदजी टाटा न्यास और नवाजभाई रतन टाटा न्यास को अनियमित छूट दी। इन न्यासों ने 3,139 करोड़ रुपये का निवेश प्रतिबंधित कार्यों में किया। यह राशि न्यासों को पूंजीगत लाभ के जरिये प्राप्त हुई थी जिससे 1,066.95 करोड़ रुपये का कर राजस्व प्रभावित हुआ।'
एक जनवरी से नई चेकबुक व्यवस्था लागू
- आरबीआई ने 1 जनवरी 2014 से बैंकों से नई चेक बुक की व्यवस्था लागू करने को कहा है। ऐसे में कस्टमरों को नए चेक के बारे में जागरूक हो जाना चाहिए।
हालांकि आरबीआई नए साल के पहले दिन से नए चेक की व्यवस्था लागू करना चाहता है, लेकिन बैंकों के बड़े अधिकारियों का कहना है कि जिन बैंकिंग शाखाओं में बेहद आधुनिक टेक्नॉलजी है, वहां नए चेक बुक जारी करने और उसे लागू करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन जिन शाखाओं में ऐसा नहीं है, वहां पर इसे लागू करने में कुछ वक्त लग सकता है। इसके लिए आरबीआई ने उनको छूट दी है।
नए चेक में क्या है नया?
नए चेक में अनिवार्य रूप से इंडियन फाइनैंशल सिस्टम कोड (आईएफएससी) और मैगनेटिक इंक कैरेक्टर (एमआईसीआर) छपा होगा। आईएफएससी दो कामों में बहुत जरूरी है। पहला, रीयल टाइम फंड सेटलमेंट और दूसरा, नैशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर। यह 11 नंबरों का होता है। पहले चार बैंक के कोड नंबर होते हैं, इसके बाद 0 होता है, जबकि बाद के 6 नबंर बैंक की शाखा के कोड नंबर होते हैं। इससे यह पता चल जाता है कि यह चेक बैंक की किस शाखा ने जारी किया है। जहां तक एमआईसीआर की बात है तो यह मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर होते हैं, जिनके होने से इलेक्ट्रॉनिक तरीके से चेक पास कराने में बड़ी आसानी होती है।
न्यूज़ीलैंड की 13 महीने में पहली टेस्ट जीत
- न्यूज़ीलैंड ने वेस्ट इंडीज को वेलिंगटन टेस्ट में तीसरे ही दिन पारी और 73 रन से हराकर करीब एक साल बाद किसी टेस्ट मैच में जीत हासिल की है.
- मेजबान टीम के लिए 24 साल के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने अपने टेस्ट करियर का शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच में 80 रन देकर कुल 10 विकेट लिए.
पुजारा को इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड
- चेतेश्वर पुजारा को ICC का 'इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क को ICC के शीर्ष सालाना पुरस्कार 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' से नवाजा गया है।
इसके लिए उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स ट्रोफी दी जाएगी।
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को LG पीपल्स चॉइस अवॉर्ड दिया गया था।
श्रीलंका के कुमार संगाकारा को ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया जबकि पुजारा ने पहली बार आईसीसी का कोई पुरस्कार हासिल किया।
इंग्लैंड की साराह टेलर ने लगतार दूसरे साल ICC वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी 20 क्रिकेटर का पुरस्कार हासिलकिया जबकि श्रीलंका के माहेला जयवर्धने ने दूसरी बार ICC स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट पुरस्कार जीता।
ICC अवॉर्ड्स 2013
- क्रिकेटर ऑफ द ईयर - माइकल क्लार्क ( ऑस्ट्रेलिया )
- टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर - माइकल क्लार्क ( ऑस्ट्रेलिया )
- विमिंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर - सूजी बेट्स ( न्यूजीलैंड )
- वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर - कुमार संगाकारा ( श्रीलंका )
- इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चेतेश्वर पुजारा ( भारत )
- एसोसिएट एंड एफिलिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर केविन ओ ब्रायन ( आयरलैंड )
- टी 20 इंटरनैशनल परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर उमर गुल ( पाकिस्तान )
- टी 20 विमिंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर साराह टेलर ( इंग्लैंड )
- स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड माहेला जयवर्धने ( श्रीलंका )
- अंपायर ऑफ द ईयर - रिचर्ड केटेलबोरो
- LG पीपल्स चॉइस अवॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (भारत)
देशद्रोह मामले में मुशर्रफ के खिलाफ समन जारी
- पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मुकदमे की सुनवाई शुक्रवार से यहां की अदालत में शुरू हो गई। मुशर्रफ को 24 दिसंबर को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है।
- पहली सुनवाई के दौरान तीन जजों की अदालत ने 70 वर्षीय मुशर्रफ के खिलाफ सरकार की ओर से दाखिल याचिका को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही वह देश के पहले ऐसे जनरल बन गए हैं जिनके खिलाफ सरकार आपराधिक मुकदमा चलाएगी। देशद्रोह मामले में यदि मुशर्रफ दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें उम्रकैद या फांसी की सजा हो सकती है। गुरुवार को सरकार ने एक याचिका दाखिल कर अदालत से 2007 में आपातकाल लगाने और संविधान को निलंबित करने को लेकर मुशर्रफ के खिलाफ मुकदमा चलाने का आग्रह किया था।
भारत ने करजई को दी बीएसए पर साइन करने की सलाह
- भारत ने अफगानिस्तान को अमेरिका के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा संधि (बीएसए) पर दस्तखत करने की सलाह दी है।
- यहां राजनयिक सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से शुक्रवार को हुई बातचीत में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अमेरिका के साथ सुरक्षा संधि करना अफगानिस्तान के हित में होगा।
सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही भारत ने राष्ट्रपति करजई के इस आग्रह को भी नहीं माना है कि अफगान सेना को भारत घातक सैनिक हथियारों की सप्लाई करे। भारत अफगान सेना को गैर घातक हथियार दे सकता है और पहले की तरह अफगानी सेना को ट्रेनिंग जारी रखेगा।
गांगुली को भाजपा ने की चुनाव में टिकट की पेशकश
- पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अगले साल होने वाले आम चुनावों में उसके टिकट पर मैदान में उतरने की पेशकश की है. गांगुली ने हालांकि अभी फैसला नहीं किया है कि वह इस पेशकश को स्वीकार करेंगे या नहीं.
- पता चला है कि यह पेशकश भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने की है जिन्होंने पार्टी के केंद्र में सत्ता में आने पर बंगाल के इस दिग्गज खिलाड़ी को कैबिनेट में खेल मंत्री बनाने का वादा किया है.
2008-13 में संपत्ति गंवाने में सबसे आगे रही आरआईएल
- साल 2007 से 2011 तक यानी लगातार पांच साल रिलायंस इंडस्ट्रीज संपत्ति बनाने के मामले में सबसे आगे रही,
- लेकिन 2008-13 के दौरान यह संपत्ति गंवाने के मामले में सबसे आगे हो गई है।
- मोतीलाल ओसवाल एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी के मुताबिक, इस कंपनी में निवेशकों ने 1.18 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति गंवाई। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अवधि में गंवाई गई संपत्ति का एक तिहाई अंबानी बंधुओं और भारत सरकार का रही।
- संपत्ति गंवाने वाली 10 अग्रणी कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस कम्युनिकेशंस और एमएमटीसी शामिल है। अन्य कंपनियां हैं एनएमडीसी, डीएलएफ, रिलायंस पावर और बीएचईएल।