एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 13 August, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

13 अगस्त 2013

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: इंतानोन ने खत्म किया चीन का दबदबा

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले मे इंतानोन ने जुरेई के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाते हुए 22-20, 18-21, 21-14 से जीत दर्ज कर विश्व चैंपिनयशिप जीतने वाली पहली थाई खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। 1999 के बाद यह खिताब जीतने वाली वह पहली गैर चीनी खिलाड़ी हैं। 1999 में डेनमार्क की कैमिला मार्टिन ने खिताब जीता था। महिला सिंगल्स का कांस्य पदक भारत की पीवी सिंधु और कोरिया की यून जी बोई के नाम रहा।

मांट्रियल में नडाल और सेरेना बने चैंपियन

राफेल नडाल ने स्थानीय खिलाड़ी मिलोस राओनिक को हराकर रोजर्स कप का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में नडाल ने राओनिक पर 6-2, 6-2 से आसान जीत दर्ज करते हुए सत्र का आठवां खिताब जीता। इससे पहले शनिवार को नडाल ने सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को मात दी थी।

धवन ने बनाए कई रिकॉर्ड, लेकिन वह 20 रन जरूर खलेंगे

शिखर धवन भारतीय क्रिकेट के नए 'शिखर पुरुष' बनने की ओर अग्रसर हैं। भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी धवन ने सोमवार को प्रिटोरिया में 248 रनों की तूफानी पारी खेलकर लिस्ट ए' (सीमित ओवर के मैच) मैचों में भारत की तरफ से सर्वाधिक व्य1ितगत पारी खेलने का नया रिकॉर्ड बनाया, लेकिन वह विश्व रिकॉर्ड से 20 रन पीछे रह गए। वीरेंद्र सहवाग के नाम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड बरकरार है, लेकिन 'लिस्ट ए' में अब भारत की तरफ से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिंकॉर्ड धवन के नाम दर्ज हो गया है। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 150 गेंदों का सामना किया तथा 30 चौके और 7 छक्के लगाए।