एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 12 September, 2013
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
12 सितंबर 2013
सपा सरकार की बर्खास्तगी पर अड़े मुस्लिम संगठन
मुजंफ्फरनगर व आसपास के सांप्रदायिक दंगे को जातीय संघर्ष बताकर सपा उसे भले ही हल्के में ले रही हो, लेकिन कई मुस्लिम संगठन अखिलेश सरकार की बर्खास्तगी पर अड़ गए हैं। इस मामले में अखिलेश सरकार की नाकामी मुस्लिम संगठनों को बहुत नागवार गुजरी है। उनमें गुस्सा है और अब सरकार से उनका भरोसा भी उठ गया है। मुस्लिम नेताओं का कहना है, 'साफ हो गया कि उत्तार प्रदेश की सपा सरकार में मुस्लिम समुदाय महफूज नहीं रह सकता'।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने बुधवार को मुजफ्फरनगर का दौरा करके सांप्रदायिक हिंसा से हुई तबाही का जायजा लिया। दिल्ली लौटने पर उन्होंने कहा, 'जो मंजर सामने आए हैं। जिस तरह सरकारी मशीनरी की चुप्पी के चलते कौम के लोगों को तबाह किया गया, उससे साफ हो गया है कि अखिलेश सरकार की हुकूमत में मुस्लिम समुदाय के जानमाल की हिफाजत नहीं हो सकती। मुजफ्फरनगर दंगे के चलते लगभग 30 हजार लोग बेघर हुए हैं। जो लोग शिविरों में हैं, वे जान गंवाने के डर से गांव लौटने को तैयार नहीं। लिहाजा, सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना जरूरी हो गया है।' उन्होंने कहा कि जमीयत गुरुवार को कई दूसरी तंजीमों के साथ बैठक करेगी। जबकि जमीयत उलेमा-ए-हिंद की उत्तार प्रदेश यूनिट गुरुवार को लखनऊ में अखिलेश सरकार के खिलाफ धरना देगी।
कई अन्य मुस्लिम संगठन भी प्रधानमंत्री को चिट्ठी भेजकर अखिलेश सरकार की बर्खास्तगी की मांग कर चुके हैं। जमात-ए-इस्लामी हिंद के अमीर-ए-आलम मौलाना जलालुद्दीन उमरी ने कहा, 'राज्य सरकार चाहती तो दंगा रोक सकती थी, लेकिन उसने उसे होने दिया। कीमत मुसलमानों को जान देकर चुकानी पड़ी। अखिलेश सरकार के डेढ़ साल में अब तक 70-75 दंगे हो चुके हैं। हर दंगे में नुकसान मुसलमानों का ही होता है। मुसलमानों ने सपा की सरकार बनवाने में इसलिए दिल-ओ-जान से मदद की कि वे उनकी जानमाल की हिफाजत करेंगे। वह एतबार खत्म हो गया। मुसलमानों में मायूसी है।' उन्होंने जोड़ा कि लोकसभा चुनाव आने वाला है।
नरेंद्र मोदी के नाम का खुद ऐलान करें आडवाणी: सुशील मोदी
भारतीय जनता पार्टी में नरेंद्र मोदी पर महाभारत थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि इस बाबत लालकृष्ण आडवाणी को मनाने की सभी कोशिशें बेकार साबित हो रही हैं। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी उन्हें मनाने में नाकाम होते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा के अंदर मचे इस सियासी घमासान पर मोदी और आडवाणी खेमा बंटे हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। मोदी के मुद्दे पर अड़ंगा अटका रहे आडवाणी पर बिहार में भाजपा नेता सुशील मोदी ने खुलकर उनकी आलोचना करने से भी परहेज नहीं किया।
21 अक्टूबर से शुरू होगा भारत का मंगल अभियान
भारत अपने मंगल अभियान 'मार्स ऑर्बिटर मिशन' [एमओएम] की शुरुआत 21 अक्टूबर को करेगा बशर्ते मौसम साथ दे। 450 करोड़ रुपये की लागत वाले इस अभियान के तहत 21 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच उपग्रह का प्रक्षेपण किया जाना है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन [इसरो] इसके जरिये यह पता लगाना चाहता है कि वहां मीथेन है या नहीं। लाल ग्रह पर इस रसायन की मौजूदगी जीवन का पूर्व लक्षण माना जाएगा।
भारत के मंगल यान ने पास किया अहम लांच परीक्षण
भारत के महत्वाकांक्षी मंगल अभियान की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। 21 अक्टूबर को श्रीहरिकोटा केंद्र से प्रक्षेपित होने वाले मंगल यान ने अपने पेलोड्स (वैज्ञानिक उपकरण) के साथ अहम लांच परीक्षण थर्मो वैक्यूम टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है। कृत्रिम अंतरिक्ष वातावरण तैयार कर इस परीक्षण को किया गया। इस महीने के अंत में यान को श्रीहरिकोटा केंद्र ले जाने से पूर्व दो और परीक्षणों से गुजरना होगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चेयरमैन के राधाकृष्णन के अनुसार मंगल यान को पीएसएलवी-सी25 से प्रक्षेपित किया जाएगा। रॉकेट से यान को दस अक्टूबर को जोड़ दिया जाएगा। इसरो प्रमुख का कहना था कि 1350 किलोग्राम भार वाला यान अपने साथ 15 किलोग्राम वजन का पेलोड लेकर रवाना होगा। श्रीहरिकोटा से रवानगी के बाद मंगल यान 19 नवंबर तक धरती की कक्षा में रहेगा। इसके बाद वह गहरे अंतरिक्ष में दस महीने तक चक्कर काटते हुए सितंबर 2014 तक लाल ग्रह की 80,000 किमी लंबी कक्षा में प्रवेश करेगा। बकौल राधाकृष्णन, '450 करोड़ रुपये लागत वाले मंगल अभियान का मूल मकसद लाल ग्रह पर जीवन की संभावना तलाशना, वहां की तस्वीरें लेना और वहां के वातावरण का अध्ययन करना है।' इसरो प्रमुख के मुताबिक, 'अभियान के दौरान हम मंगल ग्रह के वातावरण में ड्यूटेरियम-हाईड्रोजन के सटीक अनुपात के बारे में भी जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे।'
बाबा केदार की पूजा पर कांग्रेस में घमासान
बाबा केदार की पूजा को लेकर कांग्रेस में अंदरखाने घमासान की नौबत है। मंगलवार को पूजा की तिथि को लेकर क्षेत्रीय सांसद सतपाल महाराज की आपत्ति के बाद मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बुधवार को खुलकर मोर्चा संभाला। पलटवार में कहा कि केदारनाथ धाम में पूजा की तारीख प्रदेश की पर्यटन व संस्कृति मंत्री और सतपाल महाराज की धर्मपत्नी अमृता रावत की सहमति से तय हुई है।
87 दिनों के बाद बाबा लौटे केदारनाथ, पूजा शुरू
मौसम की करवटों के बीच आखिरकार सतासी दिन बाद केदारनाथ में पसरा सन्नाटा खत्म हुआ। घंटे-घड़ियाल की ध्वनि के बीच वेद मंत्रों की गूंज के साथ मंदिर को शुद्ध कर नियमित पूजा-अर्चना शुरू हो गई। चुनिंदा लोगों की उपस्थिति में केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की अगुआई में तीर्थ पुरोहितों ने पारंपरिक रीति-रिवाज से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। अभी मंदिर में केवल बाबा की पूजा शुरू कराई गई है। यात्रियों को बाबा के दर्शन के लिए अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा।
देवेगौड़ा ने उतार फेंका परिवारवाद का चोला
जनता दल (एस) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने आखिरकार परिवारवाद का चोला उतार फेंका। पार्टी ने बुधवार को ए. कृष्णप्पा को पार्टी की कर्नाटक इकाई का प्रमुख घोषित किया। कृष्णप्पा कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए हैं। वह पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की जगह लेंगे। हालांकि, कुमारस्वामी विधानसभा में पार्टी के नेता बने रहेंगे।
गौरतलब है कि जुलाई को संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने से खफा कृष्णप्पा जद-एस में शामिल हो गए थे। पार्टी अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने बुधवार को बेंगलूर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की।
21 अगस्त को राज्य की दो लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में करारी हार के बाद कुमारस्वामी ने पार्टी प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था। जिन दो विधानसभा क्षेत्रों में जद-एस को मात मिली थी, वे दोनों पार्टी के गढ़ माने जाते थे।
दंगों पर कार्यक्रम को लेकर चैनल को नोटिस
मुजफ्फरनगर दंगों के संदर्भ में कार्यक्रम दिखाने को लेकर एक हिंदी समाचार चैनल को सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने नोटिस जारी किया है। इसमें चैनल से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
सूत्रों ने बताया कि उक्त चैनल ने आठ सितंबर को एक विशेष कार्यक्रम चलाया था। इसमें एक व्यक्ति के बयान भी दिखाए गए, जिसे आपत्तिजनक पाते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मानीटरिंग सेल ने मंत्रालय को इसकी सूचना दी।
कार्यक्रम को सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ पाते हुए नोटिस जारी कर चैनल को तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है। साथ ही, उसे इस कार्यक्रम को फिर से न दिखाने की हिदायत दी गई है।
अब फोटोग्रॉफी के खिलाफ फतवा
सर्वोच्च इस्लामिक संस्था दारुल उलूम ने अब फोटोग्रॉफी के खिलाफ फतवा जारी किया है। दारुल उलूम के वाइस चांसलर मुफ्ती अब्दुल कासिम नोमानी ने कहा कि फोटो खिंचवाना गैर इस्लामिक और पाप के समान है।
मुस्लिमों को अपनी फोटो नहीं खिंचवानी चाहिए। हालांकि उन्होंने पहचान पत्र और पासपोर्ट पर लगाने के लिए फोटो खिंचाने को गलत नहीं माना।
नोमानी ने कहा कि इस्लाम शादियों में वीडियोग्रॉफी कराने की बिलकुल इजाजत नहीं देता।
गौरतलब है कि सऊदी अरब में मुस्लिमों के पवित्र स्थल मक्का के अंदर फोटो खींचने की कोई मनाही नहीं है। यहां होने वाली नमाज का सीधा प्रसारण भी किया जाता है।
रेल टिकट के लिए लांच होगा नया एप
ऑनलाइन रेल टिकट बुक कराने वालों को अब आइआरसीटीसी एप नाम का नया विकल्प मिलने जा रहा है। इंडियन कैटिरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) के लिए इस एप को माइक्रोसॉफ्ट ने विकसित किया है। इससे रेलवे आरक्षण के लिए ई-टिकट बुक किए जा सकेंगे। गुरुवार को इसे लांच किया जाएगा। यह एप केवल विंडोज-8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करेगा।
इस चैनल से बुकिंग की सुविधा आइआरसीटीसी के मौजूदा पोर्टल के अलावा होगी। आइआरसीटीसी की ई-टिकटिंग वेबसाइट से फिलहाल रोजाना औसतन चार लाख से ज्यादा टिकट बुक किए जाते हैं। इस एप के आने से ई-टिकट बुकिंग की संख्या और बढ़ेगी।
सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में अफगानिस्तान से हारा भारत
अफगानिस्तान ने गतविजेता भारत को सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में हराकर उसके खिताबी हैट्रिक लगाने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में अफगान टीम ने 2-0 से जीत दर्ज करते हुए सैफ चैंपियनशिप में अपना पहला खिताब जीता।
नडाल ने जीता 13वां ग्रैंडस्लैम खिताब
स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविक को हराकर दूसरी बार अमेरिकी ओपेन का खिताब जीता। दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने सोमवार देर रात खेले गए फाइनल मैच में जोकोविक को 6-2, 3-6, 6-4, 6-1 से हराया।
यूएस ओपेन: अजारेंका को हराकर सेरेना ने जीता खिताब
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका को हराकर अमेरिकी ओपेन का महिला सिंगल्स खिताब जीत लिया है। अमेरिकी ओपेन में सेरेना का यह लगातार दूसरा और कुल पांचवां खिताब है। इसके साथ सेरेना के सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताबों की संख्या 17 हो गई है।
पेस-स्टीपानेक ने जीता डबल्स खिताब
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार रादेक स्टीपानेक ने साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपेन में रविवार को खेले गए पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया।
पेस और स्टीपानेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में एलेक्जेंडर पेया और ब्रूनो सोरेस की दूसरी वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी। अमेरिकी ओपेन में पेस का यह तीसरा डबल्स खिताब है। खास बात यह है कि तीनों खिताब में पेस के जोड़ीदार चेक गणराज्य के खिलाड़ी ही रहे हैं। पेस ने 2006 में मार्टिन डेम और 2009 में लुकास डलोही के साथ यह खिताब जीता था।
इसके अलावा यह उनका कुल आठवां डबल्स ग्रैंडस्लैम और कुल 14वां डबल्स खिताब है। पिछली बार पेस-स्टीपानेक की जोड़ी को ब्रायन बंधुओं के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जीत के बाद पेस ने कहा, 'कोई भी डबल्स पार्टनर ढूंढ रहा है तो मेरी सलाह है कि आप चेक गणराज्य के खिलाड़ी को अपना साझेदार बनाएं। मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं। तीसरी बार अमेरिकी ओपेन जीता और तीनों बार मेरे साथी चेक गणराज्य से। यह सचमुच शानदार है।'
ओलंपिक में बनी रहेगी कुश्ती
आखिरकार कुश्ती 2020 ओलंपिक में जगह बनाने में सफल रही। स्क्वॉश और साफ्टबॉल/बेसबॉल भी 2020 ओलंपिक में जगह बनाने के लिए दौड़ में थे, लेकिन रविवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) की बैठक में कुश्ती ने बाजी मार ली। कुल 95 वोटों में से 49 कुश्ती के पक्ष में रहे। साफ्टबॉल/बेसबॉल 24 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहा। स्क्वॉश को 22 वोट मिले।
आइओसी ने गत फरवरी में कुश्ती को 2020 ओलंपिक से बाहर कर दिया था और फिर मई में इसे उन तीन खेलों में शार्टलिस्ट किया गया था, जिनमें से किसी एक को 2020 ओलंपिक खेलों के लिए चुना जाना था। कुश्ती, जिसमें फ्रीस्टाइल (पुरुष व महिला) और ग्रीको रोमन स्पर्धा शामिल हैं, 1896 में एथेंस में हुए पहले आधुनिक ओलंपिक से अहम खेलों में शामिल रहा है। इसके अलावा प्राचीन ओलंपिक में भी कुश्ती शामिल थी।
टोक्यो को मिली 2020 ओलंपिक की मेजबानी
टोक्यो ने दूसरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी का अधिकार हासिल किया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के सदस्यों ने शनिवार को बैठक में इस्तांबुल के बजाय 2020 के लिए जापान की राजधानी को चुना, जो 1964 में खेलों का आयोजन कर चुकी है। मैड्रिड को शनिवार को नाटकीय ढंग से पहले दौर के बाद बाहर कर दिया गया था। फुकुशिमा नाभिकीय संयंत्र से विकिरण की चिंताओं के बावजूद टोक्यो दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ की मेजबानी हासिल करने में सफल रहा।
सोमदेव ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-100 के करीब पहुंचे
देश के शीर्ष सिंगल्स खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन अमेरिकी ओपेन में दूसरे राउंड में पहुंचने के अपने प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को जारी ताजा एटीपी रैंकिंग में 13 स्थान की लंबी छलांग लगाकर टॉप 100 के करीब पहुंच गए जबकि डबल्स खिताब जीतने वाले लिएंडर पेस अब छठे नंबर पर काबिज हो गए हैं।

