एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 11 फरवरी, 2014

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

11 फरवरी, 2014

वर्ल्ड कांग्रेस ऑन एग्रो-फॉरेस्ट्री 2014 शुरु, बिहार को मिला कृषि कर्मण पुरस्कार

  • गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बिहार के मुख्यमंत्री को कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा. विज्ञान भवन में वर्ल्ड कांग्रेस ऑन एग्रो-फॉरेस्ट्री 2014 का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि कृषि क्षेत्र में स्थायित्व बनाने के लिए एग्रो-फॉरेस्ट्री का अहम योगदान है.

  • पर्यावरण को बचाये रखने के लिए एग्रो-फॉरेस्ट्री व्यवस्था से अनाज, तेल और फाइबर का उत्पादन होता है और इससे बायोडायवर्सिटी बढ़ने के साथ ही पानी के स्रोत को बचाने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि एग्रो-फॉरेस्ट्री को बढ़ाने के लिए नीतियों को बेहतर बनाने की जरूरत है, ताकि इसका लाभ सभी को मिल सके. इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने के साथ ही इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है.

बिजली मंत्रालय डिस्काम को 6,000 करोड़ रूपए सब्सिडी देने की तैयारी में

  • बिजली मंत्रालय ने ईंधन की किल्लत से जूझ रही बिजली परियोजनाओं के लिए गैस खरीदने की प्रक्रिया शुरू की है और बिजली वितरण कंपनियों के लिए 6,000 करोड़ रूपए सब्सिडी का प्रस्ताव किया है ताकि वे सस्ती दरों पर उपभोक्ताओं को बिजली बेच सकें।

  • हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी डी6 बेसिन से गैस पर चल रहे बिजली संयंत्रों को ईंधन प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी क्योंकि उन फील्ड्स से अतिरिक्त गैस संकटग्रस्त दाभोल परियोजना के लिए मार्च, 2015 तक आरक्षित की गई है।

टाटा मोटर्स का लाभ तीन गुना बढ़ा

  • टाटा मोटर्स का मुनाफा चालू वित्त वर्ष (2013-14) की तीसरी तिमाही में तीन गुना बढ़कर 4,804.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 1,627.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

  • कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी जगुआर लैंड रोवर के बेहतर प्रदर्शन के चलते हुई है। बीती तिमाही में कंपनी की बिक्री 63,536.06 करोड़ रुपये रही। जगुआर लैंड रोवर की बिक्री इस दौरान 29.6 करोड़ पाउंड से बढ़कर 61.9 करोड़ पाउंड पर पहुंच गई।

बोक्सकाई टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों को चार मेडल

  • हंगरी के देबरेसन में आयोजित हुए बोक्सकाई आमंत्रण मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत ने चार मेडल हासिल कर लिए. इनमें एल देवेंद्रो सिंह का गोल्ड मेडल भी शामिल है.

  • इस टूर्नामेंट में भारत ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते. देवेंद्रो ने कजाख के मुक्केबाज को 3-0 से हराकर गोल्ड का तमगा अपने नाम किया, जबकि मनोज कुमार फाइनल में हार गए और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष चुने गए सेठी

  • नई प्रबंधन समिति ने नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना।
  • सरकार ने सोमवार को इस प्रबंधन समिति की घोषणा की थी। प्रबंधन समिति के 11 में से आठ सदस्यों ने सेठी के पक्ष में वोट दिया।
  • सरकार के अधिसूचना जारी करने के कुछ घंटों में तुरंत बैठक बुलायी जिसमें जका अशरफ को पीसीबी के अध्यक्ष के तौर पर खारिज कर दिया गया और संचालन बोर्ड को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया गया।

निवेशकों ने म्यूचुअल फंड योजनाओं से 74000 करोड़ निकाले

  • निवेशकों ने दिसंबर माह में विभिन्न म्यूचुअल फंड योजनाओं से 74000 करोड़ रुपए की राशि निकाली है। इससे पिछले दो महीनों में निवेशकों ने म्यूचुअल फंडों में निवेश किया था।

  • भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार निवेशकों ने दिसंबर में म्यूचुअल फंडों से 74,578 करोड़ रुपए की निकासी की। इससे पहले अक्टूबर व नवंबर, 2013 में उन्होंने म्यूचुअल फंड योजनाओं में 1.15 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया था।

  • 2013 में म्यूचुअल फंडों में शुद्ध निवेश 32,368 करोड़ रुपए रहा। मार्च, 2013 में निवेशकों ने म्यूचुअल फंडों से सबसे ज्यादा 1.08 लाख करोड़ रुपए की निकासी की थी।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें