एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 11 December, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

11 दिसंबर, 2013

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक रिश्तों को अपराध माना

  • पिछले चार साल से भारत में अपनी मर्जी से समलैंगिक संबंध बनाना अपराध नहीं था, लेकिन आज के बाद ऐसा नहीं होगा।

  • अगर कोई समलैंगिक संबंध बनाता पकड़ा जाता है तो उसे उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए समलैंगिक संबंधों को अपराध माना है।

  • जुलाई 2009 में दिल्ली हाई कोर्ट ने आईपीसी की धारा 377 में समलैंगिक संबंधों को अपराध की कैटिगरी से बाहर कर दिया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पलट दिया।

  • विभिन्न धार्मिक संगठनों ने समलैंगिक संबंध को देश के सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए हाई कोर्ट के फैसले का विरोध किया था और वे इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। लेज़बियन, गे, बाइ-सेक्शुअल और ट्रांस जेंडर कम्युनिटी के लोगों के लिए यह बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। समलैंगिक अधिकारों के लिए काम कर रहे गैर सरकारी संगठन नाज फाउंडेशन ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट से फैसले की समीक्षा की मांग करेगा

अमेरिका के लिए कनाडा ने की दूसरे देशों की जासूसी

  • एक गोपनीय दस्तावेज के हवाले से सार्वजनिक प्रसारणकर्ता सीबीसी ने खबर दी है कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (यूएस नेशनल सिक्योरिटी एजेन्सी) की ओर से कनाडा ने दूसरे देशों की जासूसी की।

  • अमेरिका के भगोड़े पूर्व सरकारी अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक किए गए, एनएसए के एक दस्तावेज के हवाले से सीबीसी ने कल बताया कि अमेरिकी एजेंसी के आग्रह पर ओटावा ने विदेशों में अपने जासूसी केन्द्र भी खोले।

  • दस्तावेज के आधार पर सीबीसी ने बताया है कि अपने इलेक्ट्रानिक जासूसी एजेंसी के माध्यम से ओटावा की ‘कम्युनिकेशन्स सिक्योरिटी स्टैब्लिशमेंट कनाडा’ (सीएसईसी) एनएसए के साथ मिल कर लगभग 20 उच्च प्राथमिकता वाले देशों में काम कर रही है। इन देशों में से कुछ राष्ट्र व्यापार सहयोगी हैं।

पीएम उम्मीदवार के रूप में निलेकणि की कांग्रेस में होगी वाइल्ड इंट्री

  • भाजपा ने 2014 के चुनाव के लिए अपने पीएम पद का उम्मीदवार के रुप में नरेंद्र मोदी को रखा है. कांग्रेस ने अभी तक पीएम पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.
  • अगर राहुल गांधी 2014 के लोकसभा चुनाव में खुद को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर घोषित करने से मना कर देते हैं, तो उस सूरत में कांग्रेस किसे अपना चेहरा बनाएगी.
  • उस सूरत में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, रक्षा मंत्री एके एंटनी और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का नाम तो बहुचर्चित है ही, एक और नाम है जिसे वाइल्ड कार्ड एंट्री समझा जा रहा है.
  • कांग्रेस के गलियारों में चर्चा है कि आधार योजना के कर्ता-धर्ता नंदन निलेकणि को कांग्रेस अपना चेहरा बना सकती है.

फॉच्र्यून सूची में आईओसी अव्वल

टॉप 4 कंपनियां

आईओसी 4,75,867
आरआईएल 4,09,883
बीपीसीएल 2,44,822
एचपीसीएल 2,17,771

  • भारत में फॉच्र्यून 500 कंपनियों की सालाना सूची में इस बात का खुलासा किया गया है।
  • अंतरराष्ट्रीय बिजनेस मैगजीन फॉच्र्यून के भारतीय संस्करण द्वारा जारी भारत की फॉच्र्यून 500 कंपनियों की सूची में इस साल ऊर्जा क्षेत्र की सात कंपनियों को टॉप 10 लिस्ट में जगह दी गई है।
    इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन (आईओसी) 4,75,867 करोड़ रुपये सालाना राजस्व के साथ इस सूची में पहले स्थान पर है।
  • 4,09,883 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर 2,44,822 करोड़ रुपये राजस्व के साथ भारत पेट्रोलियम तथा चौथे स्थान पर 2,17,771 करोड़ रुपये के साथ हिंदुस्तान पेट्रोलियम हैं।
  • टॉप 10 सूची में छह कंपनियां सार्वजनिक क्षेत्र की हैं, जबकि शेष चार निजी क्षेत्र से हैं। इस सूची में शामिल अन्य कंपनियों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पांचवें, टाटा मोटर्स छठवें, ओएनजीसी सातवें, टाटा स्टील आठवें, एस्सार ऑइल नौवें और कोल इंडिया दसवें नंबर पर है।

दवाओं की घटी कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू होंगीं'

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कुछ दवाओं के दाम घटाने के आदेश को गजट में इसके प्रकाशन के बाद तत्काल लागू किया जाएगा। कोर्ट ने कहा है कि कंपनियों को यह आदेश 15 दिनों के भीतर लागू करना होगा और वे बचा हुआ स्टॉक ज्यादा दाम पर नहीं बेच सकेंगी।

जस्टिस आर एम लोढ़ा और जस्टिस कुरियन जोसेफ की बेंच ने दवा कंपनियों और डिस्ट्रीब्यूटर्स की अपील खारिज कर दीं, जिनमें कहा गया था कि 15वें दिन से पहले मैन्युफैक्चरर की ओर से क्लीयर हो चुका स्टॉक पुराने ऊंचे दाम पर कंज्यूमर्स को बेचे जाने की इजाजत दी जाए।

यह है धरती की सबसे ठंडी जगह

  • क्या आपको पता है कि धरती की सबसे ठंडी जगह कौन सी है और वहां टेंपरेचर क्या है?
  • अंटार्कटिका के पूरब में एक इलाके को धरती की सबसे ठंडी जगह में शुमार किया गया है।
  • डोम ऑर्गस नाम की इस जगह का तापमान शून्य से 93.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रेकॉर्ड किया गया।
  • अगर फारेनहाइट में इसे बदलें तो तापमान होगा - 135.8 डिग्री फारेनहाइट। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह जगह कितनी ठंडी है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस तापमान में आप सांस भी बड़ी मुश्किल और तकलीफ के साथ ले पाएंगे।

पुतिन ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी बंद की

  • रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने सरकारी न्यूज एजेंसी आरआईए नोवोस्ती को भंग कर दिया है. आरआईए रूस की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी थी और इसके जिम्मे रूस की सभी सरकारी नीतियों और जनजीवन की हलचलों को कवर करना तथा देश की छवि को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुधारने की जिम्मेदारी थी.
  • पुतिन का ये कदम रूसी मीडिया पर उनके नियंत्रण बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है.
  • रूस ने इसकी जगह अब एक नई एजेंसी के गठन का आदेश दे दिया है.
  • क्रेमलिन की वेबसाइट पर दिये गए विवरण के अनुसार इसकी जगह रेसिया सेगोदनया (रसिया टुडे) नई न्यूज एजेंसी होगी जो रूस की सभी सरकारी नीतियों को कवर करेगी. पुतिन ने दिमित्री किसलयेव को रसिया टुडे का प्रमुख बनाया है. खास बात यह है दिमित्री की छवि रूस में समलैंगिकता के विरोधी के तौर पर है.

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें