एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 1 & 2 August, 2013
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
1 & 2 अगस्त 2013
तेलंगाना पर बवाल, छह कांग्रेस सांसदों का इस्तीफा
पृथक तेलंगाना राज्य बनाने के फैसले से कांग्रेस में उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों के अनुसार, सीमांध्र (रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश) के अनंतपुर से सांसद अनंथा वेंकटरामी रेड्डी और राज मुंदरी के सांसद अरुणा कुमार वुंडावल्ली समेत छह कांग्रेसी सांसदों ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एमएम पल्लम राजू, कपड़ा मंत्री केएस राव, पर्यटन मंत्री चिरंजीवी और मानव संसाधन राज्य मंत्री डी पुरंदेश्वरी (सभी तटीय आंध्र के) के आलावा छह कांग्रेसी सांसदों ने बैठक की और इस्तीफा देने का निर्णय लिया। छह सांसदों ने आज स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उधर, केंद्रीय मंत्रियों ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है। वे संभवत: कल अपना इस्तीफा दे सकते हैं।
नेता भी आर टी आइ के घेरे में
अपराधियों के चुनाव लड़ने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक और राजनीतिक दलों को सूचना का अधिकार (आरटीआइ) कानून के दायरे में लाने के केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश के खिलाफ पूरी सियासत एकजुट हो गई है।
सरकार ने जिसे जनता के हाथ में ताकत देने का सबसे बड़ा हथियार बताया था, अब उसी से डर गई है। केंद्रीय कैबिनेट ने बृहस्पतिवार को तय किया कि राजनीतिक दलों को आरटीआइ कानून के दायरे में आने से रोकने के लिए इस कानून में संशोधन किया जाएगा। सरकार इस मामले पर सभी पार्टियों की राय पहले ही ले चुकी है। मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने भी इस कानून में संशोधन के सरकार के प्रस्ताव को संसद में समर्थन देने का भरोसा दिलाया है। इस मामले में लगभग सभी राजनीतिक दलों की एक राय है।
हाल में एक मामले की सुनवाई के दौरान केंद्रीय सूचना आयोग ने तय किया था कि सभी छह पार्टियां जिन्हें चुनाव आयोग से राष्ट्रीय दल की मान्यता मिली हुई है, वे इस कानून की परिधि में आते हैं। कांग्रेस, भाजपा, माकपा, भाकपा, बसपा और राकांपा राष्ट्रीय दल हैं। इनमें सिर्फ भाकपा ने इस आदेश का सम्मान करते हुए आरटीआइ आवेदन के जवाब में सूचना मुहैया करवाई है और पार्टी में लोक सूचना अधिकारी नियुक्त कि |
2जी मामला: रिलायंस व कनीमोरी की याचिका पर सीबीआइ को नोटिस
2जी घोटाले से संबंधित याचिकाओं की हाईकोर्ट और अन्य अदालतों में सुनवाई पर रोक वाले अपने आदेश पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। घोटाले की आरोपी रिलायंस टेलीकाम और द्रमुक सांसद कनीमोरी की मांग पर जस्टिस जीएस सिंघवी की अध्यक्षता वाली पीठ ने गुरुवार को सीबीआइ को इस बारे में नोटिस जारी किया है।
मां-बाप की मर्जी बिना शादी करने पर स्कूल नहीं निकाल सकता
मद्रास हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी भी बालिग को अपना जीवन साथी चुनने का अधिकार है। कोई भी विद्यालय महज इस आधार पर किसी छात्रा को स्कूल से नहीं निकाल सकता कि उसने अपने माता-पिता की सहमति लिए बिना शादी कर ली।
हाई कोर्ट के न्यायाधीश एन. किरुबाकरन ने त्रिचेंदुर स्थित डा. शिवांथीदिथानार से निष्कासित बी.टेक प्रथम वर्ष की छात्रा सी. सरस्वती [19] की याचिका पर सुनवाई के बाद जारी आदेश में उक्त बात कही। न्यायाधीश ने विद्यालय प्रबंधक को निर्देश दिया कि वह न सिर्फ छात्रा को पुन: दाखिला दे, बल्कि यह भी सुनिश्चित करे कि विवाह को लेकर उसे परेशान न किया जाए।
रूहानी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे हामिद अंसारी
भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ईरान के नए राष्ट्रपति हसन रूहानी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने तेहरान जाएंगे। अधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि उपराष्ट्रपति हामिद आगामी चार अगस्त को आयोजित होने वाले समारोह में शिरकत करने के लिए जल्द तेहरान रवाना होंगे।
अपने डेब्यू पर ही मोहित ने मचाया धमाल, बना डाला यह रिकॉर्ड
भारतीय वनडे टीम इन दिनों युवा खिलाड़ियों की खोज में जुटी है और इस खोज में वह काफी हद तक सफल भी रही है, इसी खोज के दौरान ही विदेश में भारत ने लगातार तीन सीरीज अपने नाम कर लीं और टीम में युवा जोश का असर साफ नजर भी आने लगा है। इसी क्रम में ताजा नाम है गेंदबाज मोहित शर्मा का। जिंबॉब्वे के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले मैच में मोहित ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच बनने का गौरव हासिल किया। वह अपने डेब्यू पर यह खिताब जीतने वाले संदीप पाटिल के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।