एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 09 जनवरी, 2014

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

09 जनवरी, 2014

SC में सरकार ने कहा, कोल ब्लॉक आवंटन में गलती हुई!

  • केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने माना कि कोल ब्लॉक के आवंटन में उससे गलती हुई।

  • अटॉर्नी जनरल जी ई वाहनवती ने कहा कि कोल ब्लॉक का आवंटन और बेहतर तरीके से किया जा सकता था। हालांकि वाहनवती ने ये भी जोड़ा कि आवंटन का फैसला अच्छी नीयत से लिया गया था।

  • केंद्र सरकार ने कोल ब्लॉक आवंटन के संबंध में राज्य सरकारों के हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट में अपने जवाब में ये बात कही है। राज्य सरकारों ने कहा है कि उनकी आवंटन में कोई भूमिका नहीं है और यह पूरी तरह से केंद्र सरकार के निर्णयों पर नतीजा था।

  • हालांकि केंद्र सरकार ने इससे इनकार करते हुए कहा कि कोल ब्लॉक आवंटन में राज्य सरकारों की भी भूमिका थी जैसे पर्यावरण संबंधी मंजूरी राज्य सरकारों द्वारा दी जाती है। ये पहली बार है जब केंद्र सरकार ने कथित कोयला घोटाले में अपनी ओर से कोई गलती मानी है।

नहीं आगे बढ़ेगी देवयानी पर सुनवाई की तारीख, 13 जनवरी को लगेगा अभियोग

  • अमेरिकी जज ने शुरुआती सुनवाई के लिए तारीख आगे बढ़ाने के देवयानी खोबरागड़े के अनुरोध को नामंजूर कर दिया है. देवयानी मामले में 13 जनवरी को अभियोग लगाया जाना है. सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयार्क की मजिस्ट्रेट सारा नेटबर्न ने कहा कि तारीख आगे बढ़ाए जाने से उन्हें (खोबरागड़े) वीजा धोखाधड़ी मामले के हल के लिए अपने और सरकार के बीच वार्ता को लेकर जो राहत चाहिए, वह नहीं मिलेगी. जज ने अपने आदेश में कहा कि प्रतिवादी की गिरफ्तारी या इस तरह के आरोपों के सिलसिले में सम्मन मिलने की तारीख से 30 दिनों के भीतर प्रतिवादी के खिलाफ अपराध को अंजाम देने के लिए अभियोग या सूचना दायर हो जानी चाहिए. प्रारंभिक सुनवाई की तारीख स्थगित करने का अभियोग दायर करने पर कोई प्रभाव नहीं होगा. नेटबर्न ने कहा, प्रतिवादी ने सिर्फ यह आग्रह किया है कि किसी अच्छे कारण के लिए प्रारंभिक सुनवाई 30 दिनों के लिए स्थगित कर दी जाए.

  • सुनवाई की तारीख बदलने से अभियोग या सूचना दायर करने का समय नहीं बदलेगा, प्रतिवादी की दलील वार्ता पर आसन्न अभियोग के दबावों को लेकर चिंताएं उन्हें वह राहत नहीं दिलाएंगी जो वह चाहती हैं. उन्होंने अपने आदेश में कहा, उचित वजह नहीं बताई गई और इसलिए प्रतिवादी का अनुरोध नामंजूर किया जाता है. नेटबर्न ने कहा कि खोबरागड़े को 12 दिसंबर, 2013 को गिरफ्तार किया गया था, उन पर जनवरी 2014 तक अभियोग (या सरकार द्वारा उनके खिलाफ सूचना दायर करना) लगाया जाना चाहिए.

आगामी महीने से महंगाई में होगा सुधार : मायाराम

  • आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम ने कहा है कि आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति हल्की होगी पर लंबे समय को ध्यान में रखकर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर लगाम के लिए मांग और पूर्ति की खाई पाटने का उपाय जरूरी है।

  • थोक मूल्य पर और खुदरा मूल्य पर आधारित मुद्रास्फीति की दरें नवंबर में क्रमश: 7.52 और 11.24 प्रतिशत रहीं। मुद्रास्फीति का यह दबाव मुख्य रूप से सब्जियों तथा प्रोटीन के स्रोत वाले खाद्य उत्पादों की महंगाई की वजह से है।

फेसबुक ने इंडिया में खोला एक्विजिशन का चैप्टर

  • दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग सर्विस कंपनी फेसबुक इंक ने भारत में एक स्टार्टअप को खरीदा है।

  • वह मोबाइल डिवाइस यूजर्स के बीच पहुंच बढ़ाना चाहती है, जिसके लिए उसने यह एक्विजिशन किया है। भारत में अमेरिकी कंपनी इस तरह की यह पहली डील है।

  • फेसबुक ने इंडिया की लिटिल आई लैब्स को खरीदा है। भारतीय स्टार्टअप ऐसी डिवाइस बनाती है, जिनका इस्तेमाल एंड्रॉयड डिवेलपर्स मोबाइल एप्स को एनालाइज और उनकी एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। लिटिल आई लैब्स बंगलुरु बेस्ड कंपनी है। फेसबुक के भारत के प्रवक्ता ने इस बारे में कमेंट करने से मना कर दिया। माना जा रहा है कि यह डील 1.5 करोड़ डॉलर में हुई है।

एसबीआई की महिला कर्मचारियों को मिलेगा दो साल तक का अवकाश

  • बच्चों की पढ़ाई, मां-बाप की देखभाल के लिए महिला कर्मचारियों को सहूलियत स्टेट बैंक यह सुविधा सिंगल मेल पैरेंट को भी देने पर विचार कर रहा है निजी क्षेत्र के कई बैंकों में पहले से ऐसी योजनाएं चल रही हैं

  • एसबीआई की महिला कर्मचारियों को अब बच्चों की शिक्षा, बूढ़े मां-बाप या सास-ससुर की सेवा के लिए दो साल तक का अवकाश (सबैटिकल) मिलेगा। भारतीय स्टेट बैंक यह सुविधा सिंगल मेल पैरेंट को भी देने पर विचार कर रहा है।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें