एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 07 जनवरी, 2014
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
07 जनवरी, 2014
भारत ने ओडिशा में किया पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण
-
भारत ने आज ओडिशा के एक परीक्षण केंद्र से 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली एवं परमाणु सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। यह अपने साथ 1,000 किलोग्राम तक के आयुध ले जा सकती है। यह सेना के प्रायोगिक परीक्षण का हिस्सा था।
-
सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को बालेश्वर के नजदीक चांदीपुर स्थित एकीकत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉंचर से दागा गया।
-
सूत्रों ने बताया कि मिसाइल को उत्पादन भंडार से रैंड़ा तरीके से चुना गया। प्रशिक्षण अभ्यास के तहत सभी प्रक्षेपण गतिविधियों को एसएफसी ने अंजाम दिया तथा इस पर निगरानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों ने रखी।
येलेन बनी फेड की नई अध्यक्ष, 100 साल में पहली बार महिला अध्यक्ष
-
अमेरिकी सीनेट ने केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (फेड) के अध्यक्ष पद के लिए जैनेट येलेन के नाम पर सहमति जता दी है। इसी के साथ बैंक के 100 साल के इतिहास में वह अध्यक्ष के पद पर आने वाली पहली महिला बन गई हैं। वह फिलहाल फेड की उपाध्यक्ष हैं।
-
सीनेट में येलन के पक्ष में 26 के मुकाबले 56 मत पड़े। वह फेड के वर्तमान अध्यक्ष बेन बर्नान्के का स्थान लेंगी जिनका कार्यकाल महीने के अंत में समाप्त हो रहा है। येलेन को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अक्टूबर महीने में नॉमिनेट किया था और वह 1987 के बाद इस पद को संभालने वाली पहली डिमॉक्रेट सदस्य होंगी।
भरारा ने खोबरागड़े के खिलाफ अभियोग दायर करने की समयसीमा बढाने का किया विरोध
- भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े ने यहां की एक अदालत से वीजा धोखाधड़ी मामले में अपने खिलाफ अभियोग दायर करने की समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है जिसका अभियोजन ने विरोध किया है।
- वहीं अमेरिका ने आज कहा कि वह चाहता है कि यह मामला जल्द सुलझ जाए।
- खोबरागड़े ने अभियोग दायर करने की 13 जनवरी की समयसीमा को यह कहते हुए बढ़ाने का अनुरोध किया है कि समयसीमा का ‘‘आसन्न दबाव’’ इस मुद्दे पर अर्थपूर्ण चर्चा करने की पक्षों की क्षमता को बाधित कर रहा है।
- भारतीय मूल के अमेरिकी अभियोजक प्रीत भरारा के कार्यालय को 39 वर्षीय भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी के 30 दिन के भीतर यानी 13 जनवरी तक अभियोग दायर करना है।
- भारत ने ओडिशा के सैन्य अड्डे से सतह से सतह तक मार करने वाले परमाणु क्षमता संपन्न पृथ्वी-2 मिसाइल का मंगलवार को सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है। यह जानकारी सेना के एक सीनियर अधिकारी ने दी।
- भारत में बनी यह बैलिस्टिक मिसाइल 350 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता रखता है और इसका परीक्षण बालासोर जिले के समुद्र पर स्थित चांदीपुर के इंटेग्रेटेड टेस्ट रेंज में किया गया।
मुस्लिमों को जल्द मिलेगी सरकारी सौगात
- आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस की अगुआई वाली यूपीए सरकार ने अब अपने दरकते पारंपरिक वोट बैंक को फिर से पाने की कवायद शुरू कर दी है।
- इसके तहत सरकार एजुकेशन क्षेत्र में मुस्लिम स्टूडेंट्स के लिए कुछ नई स्कीम्स की शुरुआत करने जा रही है।
- यह जानकारी सोमवार को मानव संसाधन विकास मंत्री एम. एम. पल्लमराजू ने मॉइनॉरिटी एजुकेशन को लेकर बनी नैशनल मॉइनॉरिटी कमिटी की सालाना मीटिंग के दौरान दी।
- तालिबे बालिगान योजना : देश के जाने माने शिक्षाविद ् मौलाना आजाद के नाम पर यह स्कीम एडल्ट एजुकेशन के क्षेत्र में लाई जा रही है।
- इसके तहत 15 साल या उससे ऊपर की उम्र का कोई भी पुरुष और महिला शिक्षा ले सकता है।
- पल्लमराजू ने बताया कि योजना के जरिये आने वाले दिनों में 15 साल से ऊपर के तकरीबन एक करोड़ मुस्लिमों को शिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र सरकार ने 12वीं योजना के तहत इस मद में करीब 600 करोड़ रुपये रखे हैं।
अब महीने में मात्र पांच बार एटीएम का प्रयोग मुफ्त!
-
क्या आप अपने एटीम को महीने में कई बार इस्तेमाल करते हैं, अगर हां, तो ध्यान दें, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने आरबीआई से अनुरोध किया है कि महीने में एटीएम के नि:शुल्क असीमित प्रयोग को बंद किया जाये.
-
खबर है कि आरबीआई अब एटीएम से होने वाले प्रत्येक छठे लेन-देन पर शुल्क वसूलने की तैयारी में है. इसका मतलब है कि पांच बार तो आप किसी भी बैंक के एटीएम से मुफ्त में पैसे, अकाउंट का बैलेंस, पासवर्ड बदलने का काम कर सकते हैं. लेकिन अगर आपने छठी बार ऐसा किया तो बैंक आपसे पैसे वसूल लेगा.
स्विटजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका ने चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2014 का खिताब जीता
- स्विटजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका ने एटीपी चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2014 का खिताब जीता.
- स्टेनिस्लास वावरिंका ने एटीपी चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2014 के एकल फाइनल मैच फ्रांस के एडुअर्ड रोजर वैसलीन को 7-5, 6-2 से हराया. स्टेनिस्लास वावरिंका ने दूसरी बार यह खिताब जीता.
- एकल फाइनल मैच चेन्नई नंगमबाक्कम टेनिस स्टेडियम में 5 जनवरी 2014 को खेला गया. एडुअर्ड रोजर वैसलीन को टेनिस रैंकिंग में सातवीं वरीयता प्राप्त है.