एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 06 फरवरी, 2014

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

06 फरवरी, 2014

180 देश के पर्यटकों को आगमन पर वीजा सुविधा

  • भारत आठ देशों को छोड़ कर सभी देशों के नागरिकों को आगमन पर वीजा की सुविधा उपलब्ध करायेगा. जिन आठ देशों को इसके दायरे से बाहर रखा गया है, उनमें पाकिस्तान, श्रीलंका, सूडान व ईरान शामिल हैं. इलेक्ट्रॉनिक वीजा, पर्यटक के भारत आगमन की तिथि से 30 दिनों के लिए वैध रहेगा. गृह मंत्रालय उचित समय पर इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगा.

  • भारत वर्तमान में फिनलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर व जापान सहित 11 देशों से भारत आने वाले पर्यटकों को आगमन पर वीजा की सुविधा देता है. इस सुविधा का विस्तार कर अब इसे 180 देशों के पर्यटकों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

  • पाकिस्तान, सूडान, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, नाइजीरिया, श्रीलंका और सोमालिया के नागरिक इस नियम के अपवाद होंगे.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने लागू की 1,000 रुपये न्यूनतम पेंशन

  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सर्वोच्च निकाय केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को न्यूनतम 1,000 रुपये मासिक पेंशन उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर गुरुवार को मुहर लगा दी गई. इस निर्णय से करीब 28 लाख पेंशनभोगी तत्काल लाभान्वित होंगे.

  • केंद्रीय श्रम मंत्री ऑस्कर फर्नांडीज की अध्यक्षता में ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की हुई बैठक में ईपीएफ स्कीम 1952 में संशोधन कर मासिक वेतन सीमा 6,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये करने का भी निर्णय लिया गया है.

सीएनजी स्टेशन के लिए नियामक की मंजूरी जरूरी

  • सीएनजी बिक्री केंद्रों की स्थापना के नियमन के बारे में अपने फैसलों को पलटते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा है कि पेट्रोलियम नियामक से मान्यता प्राप्त कंपनियां ही वाहनों के लिए खुदरा सीएनजी स्टेशन खोल सकती हैं।
  • मंत्रालय ने सितंबर में कहा था कि सीएनजी बिक्री केंद्रों की स्थापना के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की मंजूरी जरूरी नहीं है और कंपनियां पूरे शहर में सीएनजी पंप की स्थापना के लिए आजाद हैं।

एस्सार स्टील तथा इनोक्स के सौदे को सीसीआई की हरी झंडी

  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एस्सार स्टील द्वारा गुजरात में अपने एक गैस संयंत्र को इनोक्स एयर प्रॉडक्टस को प्रस्तावित बिक्री को मंजूरी दे दी है। आयोग का मानना है कि इस सौदे से देश में प्रतिस्पर्धा को लेकर कोई चिंता पैदा नहीं होगी।

  • इस सौदे के तहत रूइया प्रवर्तित एस्सार स्टील हजीरा के अपने गैस कारखाने को जैसे का तैसा इनोक्स को स्थानांतरित करेगी।

महिंद्रा ने उतारी इलेक्ट्रिक कार ‘हालो’

  • घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स कान्सेप्ट कार ‘हालो’ लांच की. अगले तीन साल में इस वाहन के वाणिज्यक उत्पादन की उम्मीद है. कंपनी ने कहा कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के विकास के लिए सहयोग के बाद हालो को देश में पेश किया जाएगा, लेकिन यह विदेशी बाजारों में पहले आएगी.

  • कंपनी के कार्यकारी निदेशक एवं अध्यक्ष ‘वाहन एवं कृषि उपकरण खंड’ पवन गोयनका ने यहां वाहन मेले में संवाददाताओं से कहा, ‘कंपनी की हालो के व्यावसायिक उत्पादन की योजना है.

आनंद को पांचवां स्थान, कार्लसन को खिताब

  • पांच बार के पूर्व विश्व चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद ज्यूरिख शतरंज चैलेंज के रैपिड टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण पांचवें स्थान पर रहे जबकि विश्व चैंपियन और दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी नार्वे के मैग्नस कार्लसन खिताब जीतने में सफल रहे।

  • आनंद कुल पांच अंकों के साथ छह खिलाड़ियों के बीच पांचवें स्थान पर रहे। 23 साल के कार्लसन ने दस अंकों के साथ खिताब जीता। कारुआना और आरोनियन नौ-नौ अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें