एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 05 फरवरी, 2014

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

05 फरवरी, 2014

सत्या नाडेला बने माइक्रोसॉफ्ट के नए सीईओ

  • दुनिया में सफलता का परचम लहराने वालों में एक और भारतीय का नाम जुड़ गया है। भारत के हैदराबाद में जन्मे सत्या नाडेला माइक्रोसॉफ्ट के नए सीईओ होंगे।
  • दुनिया की जानी मानी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने सत्या को सीइओ बनाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
  • सत्या इस साल अगस्त में रिटायर हो रहे मौजूदा सीईओ स्टीव बाल्मर की जगह लेंगे। माइक्रोसॉफ्ट के 39 साल के इतिहास में सत्या संस्थापक बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर के बाद तीसरे सीईओ होंगे।

2जी स्पेक्ट्रम के लिए 46 हजार करोड़ रुपये तक पहुंची बोली

  • टूजी स्पेक्ट्रम के नीलामी के दूसरे दिन दिल्ली, मुंबई जैसे कुछ सर्किलों के लिए ही टेलीकॉम कंपनियों ने बोली लगाने में तेजी दिखाई। दूसरे दिन की नीलामी खत्म होने तक करीब 46,000 करोड़ रुपये की बोली कंपनियां लगा चुकी थीं।

  • इसके तहत 1,800 मेगाहर्ट्ज के लिए करीब 27 हजार करोड़ रुपये और 900 मेगाहर्ट्ज के लिए 19 हजार करोड़ रुपये की कंपनियों ने बोली लगाई है।

  • नीलामी में आठ कंपनियां भाग ले रही हैं। कंपनियों ने देश के सभी 22 टेलीकॉम सर्किल में लाइसेंस के लिए बोली लगाई है। नीलामी में एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, रिलायंस जिओ इंफोकॉम, एयरसेल, टेलीविंग, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा टेली सर्विसेज कंपनियां भाग ले रही हैं।

सेबी प्रमुख सिन्हा को दो साल का सेवा विस्तार

  • पूंजी बाजार के नियामक सेबी के चेयरमैन यू. के. सिन्हा को दो साल का सेवा विस्तार दिया जा रहा है। इसकी अधिसूचना अगले एक-दो दिन में जारी होने की संभावना है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के चेयरमैन के तौर पर यू. के. सिन्हा का वर्तमान कार्यकाल फरवरी के अंत में समाप्त होने वाला है।

  • वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिन्हा को सेवा विस्तार देने का प्रस्ताव कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी के विचाराधीन है। इसके लिए सेंट्रल विजीलेंस कमीशन समेत सभी सुरक्षा स्वीकृतियां हासिल हो चुकी हैं और अगले एक-दो दिन में इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी।

श्री हर प्रसाद दास को 26वीं मूर्तिदेवी पुरस्कार

  • उड़िया साहित्यकार श्री हरप्रसाद दास को आज एक समारोह में उपराष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी ने 26वें मूर्तिदेवी पुरस्कार से सम्मानित किया।

  • श्री दास उड़िया साहित्य के सबसे प्रभावशाली समसामयिक कवियों व विचारकों में गिने जाते हैं। समारोह का आयोजन भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा किया गया । पुरस्कार में उन्हें एक प्रशस्ति पत्र और चार लाख रूपये की राशि प्रदान की गर्इ।

  • साहित्य की कई विधाओं में पारंगत श्री हरप्रसाद दास सरकारी सेवा में भी अपनी कई उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बतौर विशेषज्ञ संयुक्त राष्ट्र की कई संस्थाओं के साथ लगभग 10 वर्ष तक काम किया।

  • अब तक वह कविताओं के 13 खंड, आलोचना के चार खंड, जातीय इतिहास पर एक खंड सहित तीन अनुवादित पुस्तकों की रचना कर चुके हैं।

भारतीय टीम ने फेड कप में ईरान को 3-0 से हराया

  • रिषिक सुनकारा और प्रार्थना थोमबारे के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने मंगलवार को यहां एशिया ओसियाना ग्रुप- दो फेड कप टेनिस टूर्नामेंट के पूल डी के अपने पहले मैच में ईरान को 3-0 से हरा दिया।

  • रिषिका ने पहले एकल में गजालेह तोर्कमैन को 6-0, 6-0 से हराकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई जबकि प्रार्थना ने दूसरे एकल में सहर अमीनी हाजीबाशी को 7-6, 6-0 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित की

  • रिषिका ने इसके बाद अंकिता रैना के साथ मिलकर युगल मुकाबले में ईरान की जोडी को 6-0, 6-1 से हराकर भारत को 3-0 से जीत दिलाई।

जोशना ने जीता पहला डब्ल्यूएसए टूर खिताब

  • चौथी सीड भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने मिस्र की हेबा एल टोर्की को पराजित कर 15 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि वाला विंटर क्लब ओपन टूर्नामेंट जीत लिया है.

  • कनाडाई शहर विनपिंग में आयोजित टूर्नामेंट में जोशना ने कमजोर शुरुआत से उबरते हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में टोर्की को 11-13, 11-8, 11-5, 3-11, 12-10 से पराजित किया.

  • जोशना ने पहला गेम करीबी मुकाबले में गंवा दिया. इसके बाद वो चौथा गेम भी एकतरफा मुकाबले में हार गईं लेकिन निर्णायक गेम में भारतीय खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज की. ये उनके कैरियर का आठवां डब्ल्यूएसए टूर खिताब है.

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें