एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 04 जनवरी, 2014
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
04 जनवरी, 2014
देवयानी की गिरफ्तारी से भारत-अमेरिका संबंधों को झटका : अमेरिका
-
अमेरिका ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इस बात से इत्तेफाक रखता है कि भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी से द्विपक्षीय संबंधों को झटका लगा है।
-
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा, जब आप विदेश मंत्री (जॉन केरी) को किसी चीज पर दुख जताते हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ है कि सब कुछ उस तरीके से नहीं हुआ, जैसा कि होना चाहिए था।
-
हर्फ की यह टिप्पणी मनमोहन सिंह के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने न्यूयॉर्क में खोबरागड़े की गिरफ्तारी को भारत-अमेरिका के रणनीतिक संबंधों में ‘अस्थाई भटकाव’ बताते हुए कहा था कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कूटनीति को मौका दिया जाना चाहिए ।
-
मनमोहन ने कहा, हमारी सरकार दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हाल ही में इसमें उतार-चढ़ाव रहे हैं,
-
लेकिन मेरा मानना है कि यह अस्थाई भटकाव है और कूटनीति को इन मुद्दों को हल करने का अवसर दिया जाना चाहिए।
पाकिस्तान से मदद के कारण अधिक घातक है इंडियन मुजाहिदीन : रिपोर्ट
-
अमेरिका के एक बौद्धिक संस्थान की नई रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन पाकिस्तान से मिलने वाले सहयोग के कारण ज्यादा घातक है।
-
वुडरॉ विल्सन इंटरनेशनल सेंटर फॉर स्कॉलर्स की रिपोर्ट 'जिहादिस्ट वायलेंस : द इंडियन थ्रेट' में इस बात को रेखांकित किया गया है कि भारत में जिहादी आंदोलन एक आंतरिक सुरक्षा का मुद्दा है जिसमें बाहरी आयाम भी जुड़ा है।
-
रिपोर्ट को दक्षिण एशिया के सुरक्षा विशेषज्ञ स्टीफन टेंकल ने लिखा है जिसके मुताबिक आईएम के विकेंद्रीकृत नेटवर्क का फिलहाल पाकिस्तान में स्वच्छंद नेतृत्व है, लेकिन यह पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात तथा सउदी अरब के बीच गतिविधियां संचालित कर रहा है।
डॉट ने स्पेक्ट्रम नीलामी नियमों में किया बदलाव
- मोबाइल ऑपरेटरों के सुझावों के आधार पर दूरसंचार विभाग (डॉट) ने स्पेक्ट्रम नीलामी के तीसरे दौर की शर्तो में 24 बदलाव किए हैं.
- उद्योग ने नीलामी से संबंधित 276 सवाल डॉट से पूछे थे. शर्तो में बदलाव से स्पेक्ट्रम महंगे होने की आशंका है. साथ ही 4जी तकनीक के देश में जल्द बढ़ने का रास्ता साफ होने की उम्मीद जगी है.
-
डॉट ने नीलामी के लिए तीन फरवरी की तारीख तय की है. नई शर्तो के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियों को ट्रायल से एक साल पहले बताना होगा कि वह कौन सी तकनीक इस्तेमाल करेंगे. इस नियम में 2जी (जीएसएम एवं सीडीएमए) और 3जी तकनीक शामिल नहीं है. ये जानकारी उन्हें स्पेक्ट्रम हासिल होने के एक महीने के अंदर देनी होगी.
नए संशोधनों से आवेदनकर्ताओं पर ज्यादा बोझ पड़ेगा
-
यदि कंपनियां आवेदन से ज्यादा स्पेक्ट्रम मांगती हैं तो उन्हें प्रति मेगाहर्ट्ज ज्यादा रिजर्व प्राइस देना होगा.
-
पहले की नीलामी में बेस प्राइस 1.25 मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त मांग से जोड़ा गया था. डॉट ने साफ कर दिया है कि नवंबर, 2012 और मार्च, 2013 में बैंक गारंटी देकर स्पेक्ट्रम जीतने वाली कंपनियों यूनिनॉर, वीडियोकॉन, सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज को अब ऐसा नहीं करना होगा.
बिंद्रा तैयार करेंगे ओलिंपियन
-
भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलिंपिक स्वर्ण विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भविष्य के ओलिंपियन निशानेबाज तैयार करने का बीड़ा उठाया है।
-
बिंद्रा ने शुक्रवार को अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन और गो स्पोट्र्स फाउंडेशन के बीच करार की घोषणा की, जो युवा भारतीय निशानेबाजों को सहयोग देगा।
-
दोनों फाउंडेशन जूनियर निशानेबाजों को प्रोत्साहन देने के लिए संयुक्त कार्यक्रम चलाएंगे और उ"ा स्तरीय निशानेबाजी उपकरण चुने हुए निशानेबाजों को उपलब्ध कराएंगे।
-
बिंद्रा ने कहा कि मैं इस साझेदारी से बहुत खुश हूं और मुझे लगता है कि भारतीय खेलों के लिए मेरे विचारों और कार्यक्रमों को अब मूर्त रूप मिल पाएगा। शूटिंग के विकास के लिए संयुक्त कार्यक्रमों के जरिए हम युवा शूटर्स को उनका सपना पूरा करने में मदद दे पाएंगे
अर्जुन पुरस्कार के लिए खेल मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश
-
अर्जुन पुरस्कार प्रदान करने में किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए खेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि 90 फीसदी प्राथमिकता विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, ओलंपिक , एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को दी जाएगी।
-
खेल मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी ये दिशानिर्देश 2014 से लागू होंगे।
-
मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार ओलंपिक और पैरालंपिक के पदक विजेताओं के नाम पर उनके पदक के प्रकार के आधार पर स्वत: ही राजीव गांधी खेल रत्न या अर्जुन पुरस्कार के लिए विचार किया जाएगा, बशर्ते उन्हें पहले ही इनमें से कोई पुरस्कार नहीं मिला हो।
-
ओलंपिक के बाद सबसे ज्यादा महत्व विश्व चैंपियनशिप, विश्व कप (चार साल में एक बार होने वाले) को दिया जाएगा, जबकि इसके बाद एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों का नंबर आएगा। विश्व चैंपियनशिप, विश्व कप में अधिकतम अंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को 90 अंक दिए जाएंगे, जबकि बाकी खिलाड़ियों को उसके अनुपात में अंक मिलेंगे। 10 फीसदी वेटेज चयन समिति के अंकों को दिया जाएगा।
-
विज्ञप्ति में कहा गया है कि क्रिकेट और घरेलू खेलों (जो ओलंपिक, एशियाई खेल या राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल नहीं हैं) में चयन समिति पुरस्कारों की संख्या (दो से अधिक नहीं) की सिफारिश करेगी।
-
इसके अलावा चयन समिति खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उनके नाम की सिफारिश करेगी।
-
सामान्यत: एक साल में 15 से अधिक पुरस्कार नहीं दिए जाएंगे, लेकिन किसी साल राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और ओलंपिक को देखते हुए चयन समिति अर्जुन पुरस्कार के लिए अधिक खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश कर सकती है।
कोरिया के तानाशाह ने बादशाहत के लिए अपने सगे को किया शिकारी कुत्तों के हवाले
- उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए अपने सगे फूफा को कुत्तों के हवाले कर दिया.
- एक समाचार पत्र के अनुसार सत्ता के खिलाफ गद्दारी करने के आरोप में किम ने अपने फूफा और उत्तर कोरिया के दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता जैंग सोंग थाएक को उनके पांच साथियों के साथ निर्वस्त्र कर 120 जंगली कुत्तों के पिंजड़े में डलवा दिया.
84 सिख दंगा : अमेरिकी कोर्ट में अपील करेंगी सोनिया
- एक सिख अधिकार समूह के अपने खिलाफ दायर किए गए मुकदमे को खारिज करवाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अमेरिकी कोर्ट का रुख करेंगी।
- वह कोर्ट से अपील करेंगी कि वह इस ग्रुप को 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के संदर्भ में अमेरिका में और मुकदमे दायर करने से रोके।
- कांग्रेस पार्टी का पक्ष अमेरिकी कोर्ट में रखने वाले गांधी के वकील रवि बत्रा ने बुधवार को न्यूयॉर्क की ईस्ट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 85 पेजों का ज्ञापन देते हुए सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) नाम के संगठन की ओर से गांधी के खिलाफ दायर की गई कंप्लेंट को रद्द करने के गांधी के प्रस्ताव का समर्थन किया।
- इस ज्ञापन में बत्रा ने कहा, 'गांधी एसएफजे के मुकदमे को खारिज करवाने का आदेश लेने के लिए 7 फरवरी 2014 को अमेरिका में न्यू यॉर्क की ईस्ट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।
- ' इस केस को रद्द करने की मांग इस आधार पर की जाएगी कि गांधी पर मुकदमा उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता और इस मामले में पूरी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया।
डायरेक्ट कैश ट्रांसफर पर दूर करें कंफ्यूजन
- एक जनवरी से सरकार ने दिल्ली और मुंबई समेत 105 और जिलों में एलपीजी पर डायरेक्ट कैश ट्रासंफर स्कीम यानी डीबीटीएल शुरू कर दी है।
- लेकिन अभी भी काफी ग्राहकों को इस योजना को लेकर काफी कन्फ्यूजन है।
- मसलन एपीएल और बीपीएल कार्ड धारकों को क्या इस योजना में अलग-अलग फायदे हैं। अब डायरेक्ट कैश ट्रासंफर स्कीम के तहत नगद सब्सिडी ग्राहकों के बैंक खाते में सीधी भेजी जा रही है।
- सबके लिए डायरेक्ट कैश सब्सिडी एक समान है।
- एपीएल और बीपीएल कार्ड का कैश सब्सिडी से कोई लेना देना नहीं है। अब केवल आधार कार्ड वाले ग्राहकों को ही कैश सब्सिडी मिलेगी।
- इसके तहत सब्सिडी वाले केवल 9 सिलेंडरों के लिए पैसा मिलेगा। सब्सिडी मिलने पर बाजार रेट पर सिलेंडर खरीदना होगा। सब्सिडी वाला सिलेंडर बुक कराते ही बैंक खाते में पैसा आ जाएगा।
- नगद सब्सिडी के लिए ग्राहकों को आधार कार्ड बनवाना होगा। ग्राहकों को आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक कराना होगा।
-
आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए बैंक की ब्रांच से संपर्क करना होगा या फिर एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के पास ड्राप बॉक्स में फार्म जमा करना होगा। आखिर में अपने एलपीजी कनेक्शन से आधार कार्ड को लिंक कराना होगा।
विकलांगों के लिए जीवन बीमा का प्रस्ताव
-
बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) विकलांगों को जीवन बीमा मुहैया कराने के लिए प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहा है।
-
हालांकि जीवन बीमा पॉलिसियों से विकलांगता को स्पष्टï तौर पर हटाया नहीं गया है लेकिन ऐसे लोगों के बीमा कवर को परिभाषित करते हुए कोई निश्चित दिशानिर्देश भी जारी नहीं किए गए हैं।
-
इरडा के एक वरिष्ठï अधिकारी ने कहा, 'यह प्रस्ताव फिलहाल बीमांकिक विभाग में विचार-विमर्श के चरण में है। हम जल्द ही इस पर एक परिचर्चा पत्र लाएंगे।' सबसे पहले यह प्रस्ताव बीमा कंपनियों को भेजा जाएगा और उनकी प्रतिक्रिया आमंत्रित की जाएगी। इसके बाद विस्तृत दिशानिर्देश तैयार किए जाएंगे।