एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 03 जनवरी, 2014

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

03 जनवरी, 2014

सरकारी फ्लैट में रहेंगे केजरीवाल

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पता शीघ्र ही बदलने जा रहा है।
  • अब वो गाजियाबाद के कौशांबी से दिल्ली के लुटियंस जोन में आकर आम आदमी की तकलीफ को सुनेंगे और दूर करेंगे।
  • राजनीति से वीआइपी संस्कृति समाप्त करने पर जोर देने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल का नया पता भगवान दास रोड स्थित फ्लैट नंबर-7/6, 7/7 होगा। डीडीए के इस 10 कमरे के सरकारी फ्लैट में तेजी से काम चल रहा है।
  • 9 हजार वर्गफुट जमीन पर बने इस मकान में पांच-पांच कमरे के दो फ्लैट हैं।
  • इन दोनों फ्लैटों की दीवार को तोड़कर एक कर दिया गया है।यहां छह हजार वर्गफुट में कारपेट एरिया है, जबकि तीन हजार वर्ग फुट में लॉन है। फ्लैट नंबर 7/6 में आप कार्यालय होगा,
  • जहां से मुख्यमंत्री आप का कामकाज देखेंगे। जबकि 7/7 में वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहेंगे।

मोदी प्रभाव : यूएन में स्थायी प्रतिनिधि रहे हरदीप बने भाजपाई

  • नरेंद्र मोदी को लेकर देश-दुनिया में बने माहौल के बीच भाजपा में पूर्व नौकरशाहों का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया।
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पूर्व राजदूत पुरी का स्वागत करते हुए कहा, भाजपा को विदेश, सुरक्षा और व्यापार नीति के क्षेत्र में उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा।
  • ज्ञात हो, गत 13 दिसंबर को पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह, पूर्व पेट्रोलियम सचिव आरएस पांडेय और रेलवे में आला अधिकारी रह चुके धर्म सिंह भाजपा में शामिल हुए थे।

ऐंटि-करप्शन एजेंडा : सरकार देगी चुनाव लड़ने का खर्च?

  • लोगों के चुनाव लड़ने का खर्च सरकार को उठाना चाहिए और मंत्रियों के हाथों से विवेकाधीन अधिकार वापस ले लिए जाने चाहिए।
  • ऐसा होने से करप्शन पर लगाम लगेगी। मंत्रियों के एक समूह ने यह सिफारिश प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास भेजी है।
  • ये सिफारिशें ऐसे वक्त की गई हैं, जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाकर कांग्रेस के लिए जनसमर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।
  • दिसंबर 2010 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के बुराड़ी अधिवेशन में जब करप्शन के खिलाफ कड़ा संदेश देने की कोशिश की थी तो उसके बाद पीएम ने जनवरी 2011 में इस ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) का गठन किया था।

डीबीटी प्रणाली के जरिये दी गई 2,000 करोड़ रुपये एलपीजी सब्सिडी

  • सरकार ने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के तहत दिसंबर, 2013 तक एलपीजी सब्सिडी के तौर पर 2,000 करोड़ रुपये 6.6 करोड़ खातों में हस्तांतरित किए हैं।
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए आज कहा, 'दिसंबर, 2013 तक एलपीजी के अंतर्गत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण 2,000 करोड़ रुपये का स्तर पार कर गया है।

  • देशभर में 184 जिलों में छह करोड़ से अधिक उपभोक्ता एलपीजी के लिए डीबीटी का लाभ उठा रहे हैं।'
  • भारतीय विशेष पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने देशभर में 51 करोड़ से अधिक आधार कार्ड जारी किए हैं और केंद्र द्वारा प्रायोजित 28 योजनाओं को आधार से संबद्ध किया गया है।
  • उन्होंने कहा कि चार करोड़ बैंक खातों को आधार से जोड़ा गया है और 156 बैंक प्रत्यक्ष सब्सिडी अंतरण में भागीदारी कर रहे हैं।

टाटा टेली में वोडाफोन का इंट्रेस्ट, हो सकती है डील

  • वोडाफोन पीएलसी टाटा ग्रुप के साथ उसकी कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने के लिए शुरुआती बातचीत कर रही है।
  • अगर यह डील होती है, तो वोडाफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम फर्म बन जाएगी।
  • टाटा टेलीसर्विसेज में टाटा ग्रुप का स्टेक 59.45 पर्सेंट है। इस कंपनी में जापान की एनटीटी डोकोमो पार्टनर है।
  • दोनों के बीच एग्रीमेंट के मुताबिक टाटा ग्रुप को अपना स्टेक सबसे पहले उसे ऑफर करना होगा। इसे राइट ऑफ फर्स्ट रिफ्यूजल (आरओएफआर) कहते हैं। अगर जापान की कंपनी टाटा का स्टेक खरीदने से मना करती है, तब इसी एग्रीमेंट के मुताबिक टाटा ग्रुप उसे भी अपनी हिस्सेदारी पसंद की किसी एंटिटी को बेचने के लिए मजबूर कर सकता है।

इंडियन मार्केट में FII के लिए नहीं बचेंगे स्टॉक्स!

  • पिछले चार वर्षों में फॉरेन इनवेस्टर्स ने इंडियन स्टॉक्स में करीब 3,71,342 करोड़ रुपये इनवेस्ट किए।
  • यह साल 2001 से 2009 तक के कंबाइंड इनवेस्टमेंट से भी ज्यादा है। 2005-08 के बूम पीरियड में भी इतनी रकम इनवेस्ट नहीं की गई थी।
  • इतना बड़ा इनवेस्टमेंट तब होता रहा, जब इकनॉमिक ग्रोथ और कंपनियों के प्रॉफिट में कमी आ रही थी।
  • जाहिर है इस निवेश की वजह यूएस फेडरेल रिजर्व के स्टिमुलस प्रोग्राम जैसे ग्लोबल फैक्टर्स में थी।
  • डॉलर की भरमार ने न केवल इंडाइसेज को उछाला, बल्कि भारतीय स्टॉक्स में एफआईआई की ओनरशिप को भी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचाया।
  • बेंचमार्क निफ्टी कंपनियों में विदेशी फंडों की कुल होल्डिंग जून क्वॉर्टर में 17.86 पर्सेंट और सितंबर क्वॉर्टर में 18.12 पर्सेंट थी। एक्सिस बैंक, एमएंडएम, एचसीएल टेक, टाटा पावर कंपनी, एनटीपीसी, विप्रो और सन फार्मा में एफआईआई का हिस्सा सितंबर क्वॉर्टर में रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया।

मालदीव, जीएमआर मसला जल्द सुलझेगा!

  • मालदीव हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण और संचालन को लेकर भारतीय कंपनी जीएमआर और मालदीव सरकार के बीच विवाद जल्द दूर हो सकता है।
  • मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुला यामीन अब्दुल गयूम ने यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत के बाद सवालों के जवाब में इस बारे में संकेत दिए।
  • उन्होंने कहा कि जीएमआर और मालदीव सरकार के बीच अदालत से बाहर कोई आपसी समझौता करने पर बातचीत चल रही है।

पूर्व बिलियर्ड्स चैंपियन फरेरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस

  • ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी क्यूनेट के 425 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में पुलिस ने 75 वर्षीय फरेरा को पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया।

  • यह नोटिस देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों को जारी किया जाता है ताकि वांछित व्यक्ति के दिखाई देते ही वे पुलिस को सूचित करें।

  • पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित फरेरा क्यूनेट के शेयर धारक हैं।

  • मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने दिसंबर के दूसरे सप्ताह में फरेरा को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन वह अब तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें