एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 03 December, 2013
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
03 दिसंबर, 2013
ये ड्रोन बम नहीं, सामान पहुंचाएगा आपके घर
-
ड्रोन अब तक मौत का सामान बरसाते रहे हैं. अफगानिस्तान और पाकिस्तान में उन्होंने न जाने कितने लोगों की जानें ले लीं. लेकिन अब अच्छी खबर यह है कि इनका इस्तेमाल तुरंत-फु्रंत सामान पहुंचाने के लिए किया जाएगा.
-
ऑनलाइन कंपनी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने बताया कि प्रयोग के तौर पर सामान पहुंचाने के लिए एक ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. यह ऑर्डर मिलने के 30 मिनट में आपके घर की छत या सामने आपका सामान डेलिवर कर सकता है. सीबीएस 60 टीवी शो में उन्होंने कहा कि यह विज्ञान की कथाओं की तरह लगता है लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने रविवार को आठ पंखों वाले एक हेलीकॉप्टर ड्रोन का डेमो भी करके दिखाया. इसे ऑक्टोकॉप्टर का नाम दिया गया है. यह अमेजन के सेंटर से 2.2 किलो तक के वजन का सामान लेकर उसे 10 मील तक ले जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस सेवा को अमेजन प्राइम एयर का नाम दिया गया है और यह चार से पांच वर्षों में ग्राहकों के इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा.
-
अमेजन का यह ऑक्टोकॉप्टर अपने आप काम करेगा. अमेजन का कर्मचारी जैसे ही ऑर्डर लेकर ग्राहक के घर का पता डालेगा, यह मशीन अपने आप जीपीएस की मदद से उड़ते हुए उसके घर पर पहुंच जाएगी और सामान कि डिलेवर कर देगी.
-
कंपनी अब सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है, मसलन यह ऑक्टोकॉप्टर किसी के सिर पर ही सामान न गिरा दे या बिजली के खंभे से ना टकरा जाए. बिल्कुल सुरक्षित होने की गारंटी के बाद ही इसका इस्तेमाल शुरू किया जाएगा.
भारत ने किया पृथ्वी-2 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण
-
भारत ने आज स्वदेश में विकसित, 350 किमी की मारक क्षमता वाली परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी द्वितीय मिसाइल का ओडिशा के चांदीपुर स्थित एक परीक्षण रेंज से सफल प्रायोगिक परीक्षण किया।
-
रक्षा बल द्वारा समय समय पर किए जाने वाले प्रायोगिक परीक्षणों के तहत आज पृथ्वी-द्वितीय को दस बज कर करीब पांच मिनट पर यहां से लगभग 15 किमी दूर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के परिसर तीन से दागा गया। इससे पहले पृथ्वी द्वितीय को एक सचल प्रक्षेपक से यहां लाया गया था।
-
सूत्रों ने बताया कि इस प्रक्षेपास्त्र को उत्पादन भंडार से चुना गया और विशेष रूप से गठित रणनीतिक बल कमान (एसएफसी) ने इसके प्रक्षेपण की कार्रवाई को अंजाम दिया। पूरी प्रक्रिया पर प्रशिक्षण अभ्यास के तौर पर रक्षा
नेपाल में राष्ट्रपति के कार्यकाल को लेकर दलों में मतभेद उभरे
- नेपाल में 19 नवंबर को हुए संविधान सभा के चुनाव के बाद राजनीतिक दलों के बीच राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के कार्यकाल को लेकर मतभेद उभर आए हैं।
- शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अब राजनीतिक दलों में राष्ट्रपति के कार्यकाल के संवैधानिक प्रावधान को लेकर मतभेद हैं।
- पहली संविधान सभा ने 2008 में राष्ट्रपति का चुनाव किया था। इस संविधान सभा को मई, 2012 में भंग कर दिया गया था।
- अंतरिम संविधान के तहत नया संविधान लागू होने तक राष्ट्रपति अपने पद पर बने रह सकते हैं।
- हालांकि संविधान में उपराष्ट्रपति के कार्यकाल के बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
6 महीने के लिए सैन्य क्षेत्र घोषित हुआ त्रिपोली
- लेबनान का उत्तरी बंदरगाह शहर त्रिपोली आगे से सैन्य क्षेत्र होगा क्योंकि सेना को अगले छह महीने के लिए इसके नियंत्रण की जिम्मेदारी दी जाएगी।
- इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नाजिब मिकाती ने सोमवार को की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मिकाती ने कहा कि यह फैसला रक्षा कानून के अनुच्छेद 4 के तहत लिया गया है।
कांगो में ड्रोन से निगरानी करेगा संयुक्त राष्ट्र
-
संयुक्त राष्ट्र पहली बार कांगो में गुप्तचर सूचना एकत्रित करने के लिए ड्रोन विमानों से निगरानी करेगा.
-
ड्रोन विमानों का इस्तेमाल कांगो और रवांडा के बीच अशांत सीमा की निगरानी करने के लिए किया जाएगा जो कि गत तीन दशक के संघर्ष के दौरान मिलीशिया और सशस्त्र समूहों की गतिविधियों से प्रभावित है.
-
संयुक्त राष्ट्र का कांगो में बड़ा शांति मिशन है तथा अन्य मिशन और देश यह आशा जताते हंै कि ड्रोन विमानों का प्रयोग विस्तारित किया जाएगा.
822 करोड़ के 12 एफडीआई प्रस्तावों को मिली मंजूरी
-
सरकार ने 821.63 करोड़ रुपये के 12 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसमें स्वीडन की फैशन क्षेत्र की कंपनी हेंस एंड मारित्ज का निवेश प्रस्ताव भी शामिल है।
-
वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की 13 नवंबर को हुई बैठक की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने 821.63 करोड़ रुपये के 12 एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
-
हालांकि ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के भारतीय इकाई में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 64.38 फीसदी से बढ़ाकर शत-प्रतिशत करने के प्रस्ताव को एजेंडा से हटा लिया गया। वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग्स की अप्रत्यक्ष मारीशस इकाई सीजीपी इंडिया इन्वेस्टमेंटस के 10141 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर अब एफआईपीबी की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में विचार होगा।
बड़े बैंकों के जोखिम से बचाव के लिए दिशानिर्देशों का मसौदा जारी
-
बड़े बैंकों से पैदा होने वाले जोखिम से वित्तीय तंत्र की रक्षा करने के लिए रिजर्व बैंक ने घरेलू स्तर पर व्यवस्थित महत्वपूर्ण बैंकों के लिए दिशानिर्देशों का मसौदा आज जारी किया जिसके तहत इस तरह के बैंकों को 2015 की शुरुआत से 0.80 प्रतिशत तक अतिरिक्त प्रमुख पूंजी रखनी होगी।
-
दिशानिर्देशों के मसौदे के मुताबिक, इस तरह के बैंकों की एक सूची 2015 से प्रत्येक अगस्त को सार्वजनिक तौर पर पेश की जाएगी।
-
इन बैंकों का चयन पूर्व.निर्धारित फार्मूले के आधार पर किया जाएगा और इन बैंकों को अधिक प्रमुख टियर-1 पूंजी बरकरार रखनी होगी जो उनके जोखिम भारांश परिसंपत्तियों का 0.20 से 0.80 प्रतिशत तक होगा।
कूरियर को कड़ी टक्कर देगा डाक विभाग
- डाक विभाग ने निजी कूरियर कंपनियों से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच कारोबार बढ़ाने के उद्देश्य से एक्सप्रेस एवं बिजनेस पार्सल सेवा सोमवार से शुरू की है।
- इसमें ई-कामर्स करने वाली कंपनियों के उत्पाद कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) पर ग्राहकों तक पहुंचाना भी शामिल है।
- डाक विभाग की सचिव पी. गोपीनाथ ने यहां गोल डाकघर में आयोजित एक समारोह में इस सेवा की शुरुआत करते हुए बताया कि इन सेवाओं से एक वर्ष में एक सौ करोड़ रुपए का राजस्व मिलने का अनुमान है।
- नई सेवा में 7,500 रुपए के पार्सल के लिए फ्री पिक-अप होगा और 50 हजार रुपए की कीमत तक के सामान के लिए कैश ऑन डिलीवरी दी जाएगी।