एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 01 November, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

01 नवम्बर, 2013

डिफेंस हॉटलाइन सर्विस शुरू कर सकते हैं भारत-चीन

  • भारत और चीन सैन्य मुख्यालयों के बीच हॉटलाइन सेवा की शुरुआत करने पर विचार कर रहे हैं। चीन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह योजना हाल ही में हुए समझौते के अंतर्गत बनाई जा रही है।
  • न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय के प्रवक्ता यांग युजुन ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चीन की आधिकारिक यात्रा के दौरान हुए सीमा रक्षा सहयोग समझौता (बीडीसीए) के तहत दोनों देशों की सेनाएं सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयास करेंगी।
  • यांग ने दोनों देशों के बीच 4,000 किलोमीटर की एलओसी पर पारस्परिक विश्वास को बढ़ावा देने पर सहमति बनने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संदर्भ में संबद्ध सैन्य अधिकारियों और विभागों के बीच नियमित बैठक होगी।

सरकार ने सोने का शुल्क मूल्य घटाया,चांदी का बढ़ाया

  • सरकार ने आज सोने का आयात शुल्क मूल्य घटाकर 440 डालर प्रति 10 ग्राम तथा चांदी का आयात शुल्क मूल्य बढ़ाकर 738 डालर प्रति किलो कर दिया है. दोनों कीमती धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों की घटबढ़ के अनुरुप इसमें बदलाव किया गया है.
  • मूल्यवान धातुओं का आयात शुल्क मूल्य वह मूल्य होता है जिसपर सीमा शुल्क लगाया जाता है. सरकार कीमती धातुओं के आयात शुल्क मूल्य तय करती है ताकि उनपर शुल्क भुगतान में मूल्य संबंधी कोई गड़बड़ नहीं हो सके सोने का आयात शुल्क मूल्य दो दिन पहले ही बढ़ाकर 442 डालर प्रति 10 ग्राम किया गया था जबकि उस समय चांदी का शुल्क मूल्य 699 डालर प्रति किलो पर स्थिर रखा गया था. सामान्य तौर पर कीमती धातुओं के शुल्क मूल्य में प्रत्येक पखवाड़े समीक्षा की जाती है लेकिन वैश्विक बाजार में ज्यादा घटबढ की वजह से इस बार अचानक इनके शुल्क मूल्य में बदलाव किया गया.

एशिया तीरंदाजी चैम्पियनशिप : भारत ने जीता स्वर्ण पदक

  • भारतीय कंपाउंड टीम ने फाइनल में कोरिया को हराकर चीनी ताइपे में गुरुवार को 18वीं एशियाई तीरंदाजी चैम्यिनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
  • अभिषेक वर्मा, रतन सिंह और संदीप कुमार की भारतीय तिकड़ी ने कड़े मुकाबले में लिहोंग मिन, योंग ही चोई और जोंग्हो किम की कोरियाई टीम को 233-231 से हराया। भारत ने इसके साथ ही इस एशियाई चैम्पियनशिप में अपना खाता खोला।
  • भारतीय टीम ने क्वालीफाइंग राउंड से लेकर पूरी स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया। टीम क्वालीफाइंग राउंड में 2086 अंक के साथ शीर्ष पर रही और उसे प्री क्वार्टर फाइनल में बाई मिला।
  • क्वार्टर फाइनल में भारत ने इराक को 231 ़ 221 जबकि सेमीफाइनल में मेजबान चीनी ताइपे को 232-220 से हराया। महिला कंपाउंड वर्ग में लिली चानू, ज्योति सुरेखा वेनाम और तषा देब की भारतीय टीम को कोरियाई टीम के हाथों 217-222 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
  • रिकर्व वर्ग में भारत की पुरुष और महिला टीमें क्वार्टर फाइनल में हार गईं

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें