(Hindi) एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC CGL Examination) 25 July, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC CGL Examination)

25 जुलाई 2013

लड़कियों के लिए शादी की उम्र तय करना मुश्किलः सुप्रीम कोर्ट

शादी के लिए लड़कियों की कोई निश्चित उम्र तय करना काफी मुश्किल है। ऐसी कोई भी उम्र सीमा हर केस में फिट नहीं बैठ सकती। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान यह बात कही। बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अपील सुप्रीम कोर्ट खारिज करते हुए कहा कि शादी की उम्र तय करना सुप्रीम कोर्ट का काम नहीं है। गौरतलब है कि 8 साल पहले हाई कोर्ट द्वारा 2 नाबालिग लड़कियों की शादी को सही ठहराया था, जिसके खिलाफ महिला आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी।5 अक्टूबर 2005 को दिल्ली हाई कोर्ट और 1 फरवरी 2006 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने कम उम्र की लड़कियों को उनके प्रेमी के साथ शादी करने की अनुमति देने के साथ ही उनके प्रेमियों के ऊपर पुलिस द्वारा लगाए गए किडनैपिंग के चार्जेज वापस लेने का भी आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाई कोर्ट के आदेश को मान्यता दी थी, लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि बाकी कोर्ट अपने फैसलों में इन 2 मामलों से प्रेरित न हों। इन्हीं फैसलों के चलते महिला आयोग ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आयोग का कहना था कि इस तरह तो नाबालिगों की शादी को मान्यता मिल जाएगी, जो बाल विवाह निषेध अधिनियम का उल्लंघन है।

स्पेन में भयावह ट्रेन हादसा, 56 मरे और 70 जख्मी

स्पेन में एक ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 56 लोग मारे गए हैं और 70 जख्मी हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा सेंटियागो दे कोम्पोसतेला शहर के नजदीक हुआ। यह ट्रेन राजधानी मैड्रिड और फेरो शहर के बीच चलती है। इसे स्पेन में अब तक का सबसे भयावह ट्रेन हादसा बताया जा रहा है।

अमेरिका ने कहा, मोदी वीजा अप्लाई करें तो विचार करेंगे

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को वीजा देने के मसले पर भारत में पैदा हुए विवाद के बीच अमेरिका ने गुरुवार को इस सवाल पर कोई भी ठोस जवाब देने से इनकार कर दिया कि क्या मोदी को अमेरिका यात्रा की अनुमति दी जाएगी?

अमेरिकी विदेश विभाग इन सवालों के जवाब भी टाल गया कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो अमेरिका क्या करेगा? विदेश विभाग ने कहा कि वीजा आवेदन के लिए मोदी का स्वागत है, जिस पर विचार किया जाएगा लेकिन उसकी नीति बदली नहीं है।

अफगानिस्तान की हबीबा ने जीता मैगसेसे पुरस्कार

अफगानिस्तान की प्रथम और एकमात्र महिला गर्वनर हबीबा साराबी को इस बार मैगसेसे अवार्ड के लिए चुना गया है। पुरस्कार पाने वालों की सूची में म्यांमार की सामाजिक कार्यकर्ता लाहपेई सेंग भी शामिल हैं।

बुधवार को एशिया का नोबेल कहे जाने वाले रेमन मैगसेसे अवार्ड की घोषणा की गई। इस बार सामाजिक बदलावों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए तीन लोगों और दो संगठनों को पुरस्कार के लिए चुना गया है। 57 वर्षीय हबीबा अफगानिस्तान के बामयान प्रांत की 2005 से गर्वनर हैं। उन्हें गरीबी और भेदभाव से प्रभावित प्रांत में शिक्षा व महिला अधिकारों को बढ़ावा देने और शरणार्थी शिविरों में मदद करने के लिए यह सम्मान दिया गया है। जबकि म्यांमार की 64 वर्षीय विधवा लाहपेई सेंग को सशस्त्र संघर्ष के पीड़ितों के पुर्नवास में मदद के लिए चुना गया है। फिलिपींस के 76 वर्षीय डॉक्टर एरनेस्टो डामिंगो को हेपेटाइटिस बी से लाखों की जान बचाने में अहम योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा इंडोनेशिया की भ्रष्टाचार निरोधी सरकारी संस्था कोमिसि पेम्बरांतासन कोरुप्सी और नेपाल के शक्ति समूह को मानव तस्करी रोकने और पुनर्वास के लिए यह अवार्ड दिया जाएगा।

पुरस्कार के रूप में 50 हजार डॉलर (29 लाख रुपये) दिया जाता है। यह अवार्ड 31 अगस्त को मनीला में प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रैमन मैगसेसे के नाम से दिया जाता है। उनकी 1957 में विमान हादसे में मौत हो गई थी।

स्नोडेन को लेकर भ्रम की स्थिति

अमेरिका की किरकिरी बने मोस्टवांटेड व्हिसिल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि रूसी अधिकारियों ने उन्हें देश छोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज वकील के जरिये उपलब्ध करा दिए हैं। हालांकि, व्हिसिल ब्लोअर के वकील ने कहा है कि स्नोडेन को ऐसे कोई दस्तावेज नहीं दिए गए जिनकी मदद से ट्रांजिट लाउंज से बाहर आ सकें।

वकील का कहना था कि स्नोडेन अभी भी हवाई अड्डे पर ही हैं। अमेरिकी खुफिया कार्यक्रम प्रिज्म के संबंध में जानकारियां जुटाकर स्नोडेन हांगकांग पहुंच गए थे और वहीं से उन्होंने एक के बाद एक खुलासे कर अमेरिका के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी। स्नोडेन अमेरिका के लिए दूसरे असांजे बन चुके हैं। उन पर आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। बोलीविया, निकारागुआ और वेनेजुएला ने उन्हें शरण देने की घोषणा कर दी है।

हालांकि, मॉस्को से सीधी फ्लाइट न होने की वजह से वह कुछ दिन यही रहना चाहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति सितंबर में रूस आ रहे हैं। पुतिन चाहते हैं कि स्नोडेन को अस्थायी शरण देने पर फिलहाल विचार न हो।

स्नोडेन के पास अब और राज नहीं:-

ओबामा प्रशासन ने दावा किया है कि स्नोडेन के पास अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाले और राज नहीं हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में पाया गया है कि स्नोडेन के पास ईसीआइ नहीं है। यह वह जानकारी होती है, जिसे बेहद खुफिया रखा जाता है। अधिकारियों ने बताया कि उनके पास वह जानकारियां थी, जो बांटने के लिए रखी जाती हैं।

बुकर के प्रमुख दावेदारों में भारतीय मूल की झुंपा भी

भारतीय मूल की अमेरिकी लेखक झुंपा लाहिड़ी इस साल के मैन बुकर पुरस्कार की दौड़ में हैं। लाहिड़ी की पुस्तक 'द लोलैंड' को पुरस्कार के लिए चयनित 13 उपन्यासों में शामिल किया गया है।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाले लेखक को 50 हजार पौंड (करीब 45 लाख रुपये) दिए जाएंगे। उनकी यह पुस्तक इस साल सितंबर में प्रकाशित की जाएगी। लंदन के साहित्यक हलकों में इस पुस्तक को लेकर काफी चर्चा है और वे पुरस्कार की दौड़ में इस पुस्तक को सबसे आगे मान रहे हैं।

लाहिड़ी ने वर्ष 2000 में पुलित्जर पुरस्कार जीता था। उनका पहला उपन्यास नेमशेक पर मशहूर निर्देशक मीरा नायर ने इसी नाम से एक फिल्म भी बनाई थी। 1967 में लंदन में जन्मीं लाहिड़ी फिलहाल अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहती हैं। उनके माता-पिता पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

ममनून हुसैन होंगे पाकिस्तान के अगले राष्ट्रपति

पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन सिंध के पूर्व गवर्नर ममनून हुसैन को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर नामित करने के लिए सहमत हो गई है। पाकिस्तान में आगामी छह अगस्त को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का कार्यकाल आठ सितंबर को पूरा हो रहा है। इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे।

तीरंदाजी विश्व कप: भारत ने जीता कांस्य पदक

भारत ने कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर कोलंबिया के मेडेलिन में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप चरण तीन में अपना खाता खोला। यहां मिली जानकारी के मुताबिक रजत चौहान, संदीप कुमार और रतन सिंह खुराइजम ने मेजबान टीम की कड़ी चुनौती से उबरते हुए शनिवार को यहां कांस्य पदक के मुकाबले में 215-210 से जीत दर्ज की।