(Hindi) एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC CGL Examination) 23 July, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC CGL Examination)

22 जुलाई 2013

शाही तख्त के नए वारिस का आगमन, जश्न का माहौल

31 वर्षीय डचेज आफ कैम्ब्रिज ने बीती शाम स्थानीय समयानुसार चार बजकर 24 मिनट पर मध्य लंदन के पेडिंग्टन के सेंट मैरी हास्पिटल के निजी लिंडो विंग में जन्म दिया। ब्रिटेन के तख्त के मौजूदा तीसरी पीढ़ी के राजा के आगमन के मौके पर ट्राफ्लगर स्क्वेयर पर फव्वारे को नीली रोशनी से रोशन किया गया और मध्य लंदन में बच्चों के जन्म के तुरंत बाद बीटी टावर पर लिखा दिखा 'इट्स ए ब्वाय'।

भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण का हिस्सा है C-17: ब्राउन

अमेरिका की यात्रा पर आए वायुसेना प्रमुख एनएके ब्राउन ने कहा है कि बोइंग सी 17 ग्लोब मास्टर सैन्य परिवहन विमान भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।ब्राउन ने कल कैलिफोर्निया के लांग बीच में बोइंग कंपनी से दूसरा सी 17 विमान हासिल करने के बाद कहा कि हमारे पहले सी 17 ग्लोब मास्टर तृतीय ने न सिर्फ हमारी सामरिक परिवहन क्षमता को जबर्दस्त रूप से मजूबत किया है, बल्कि यह भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण अभियान का एक बड़ा हिस्सा है।

अमेरिका की बोइंग कंपनी से खरीदे जा रहे दस सी 17 विमानों में से पहले विमान को एक महीने पहले भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। बोइंग इस साल तीन और सी 17 विमान प्रदान करेगी तथा शेष पांच विमान 2014 में उपलब्ध कराए जाएंगे। बोइंग से सभी दस सी 17 विमान अनुमानित तौर पर 4.1 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदे जा रहे हैं।

सी 17 विमान प्रतिकूल मौसम में भी परिचालित हो सकते हैं। ये काफी दूर तक बड़ी मात्रा में भार लादकर ले जा सकते हैं और छोटे तथा सामान्य रनवे पर भी उतर सकते हैं। ये पुराने हो चुके रूस निर्मित मालवाहक विमानों के बेड़े की जगह लेंगे।

जीपीए के जरिए रजिस्ट्री आज से शुरू

प्रधान सचिव व मंडलायुक्त धर्मपाल द्वारा सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कोइ भी व्यक्ति अब जीपीए के आधार पर मकान, दुकान या अन्य सम्पत्ति की खरीद-फरोख्त कर सकता है। नए प्रावधानों में स्पष्ट किया गया है कि जीपीए पक्की रजिस्ट्री का आधार नहीं होगा। दरअसल जीपीए और सेल एग्रीमेंट के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगने से हजारों प्रॉपर्टी पर रोक लग गई थी।

इसके चलते अक्तूबर 2011 से अप्रैल 2012 के बीच जिन लोगों ने संपत्ति खरीदी या बेची, वे उसे फ्री होल्ड नहीं करा पाए। बहरहाल नई व्यवस्था शुरू होने से एक बड़ा फायदा यह होगा कि कोई भी व्यक्ति अपने किसी जानकार, परिवार के सदस्य या किसी विश्वसनीय के नाम जीपीए कर सकता है। इसे लागू करने के लिए उपराज्यपाल नजीब जंग ने शनिवार को ही मंजूरी प्रदान कर दी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसके लागू करने के आदेश दिए।

कासिनी ने ली पृथ्वी की दुर्लभ तस्वीरें

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा शनि ग्रह के अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने के लिए छोड़े गए कासिनी अंतरिक्ष यान ने डेढ़ अरब किलोमीटर दूर से पृथ्वी की तस्वीरें ली हैं। यह पहला मौका है जब किसी यान ने अपने पीछे की ओर से पृथ्वी की तस्वीर खींची है।

नासा की ओर से कासिनी द्वारा ली गयी इन दुर्लभ तस्वीरों में पृथ्‍वी एक छोटे से पीले बिंदु के समान नजर आ रही है। कासिनी द्वारा पिछले कैमरों की मदद से ली गयी पृथ्वी की इन तस्वीरों में शनि के बडे छल्लों के बीच में आ जाने से धरती अंतरिक्ष से ली गयी किसी भी दूसरी तस्वीर से बेहद अलग वह मात्र के एक बिंदु के रूप में नजर आ रही है।

कश्मीर के वित्तमंत्री रहीम बने जीएसटी समिति के चेयरमैन

जम्मू—कश्मीर के वित्त मंत्री अब्दुल रहीम राठर को जीएसटी पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति का नया अध्यक्ष चुना गया है। नेशनल कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता, राठर को सोमवार को यहां राज्यों के वित्त मंत्रियों की एक बैठक में समिति का प्रमुख चुना गया।

एमसीए ने बदले चुनावी नियम, शेट्टी नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

मुंबई क्रिकेट संघ ने आगामी चुनाव लड़ने के लिए अपने योग्यता नियमों में बदलाव किया है जिसे सीनियर प्रशासक प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी को प्रबंध समिति में अपनी जगह बरकरार रखने से रोकने की कवायद माना जा रहा है।

एमसीए की प्रबंध समिति ने सोमवार रात हुई बैठक में फैसला लिया कि बीसीसीआई का वेतन भोगी कर्मचारी कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकेगा। इसमें राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमी के कर्मचारी, कोच और विभिन्न आईपीएल टीमों के कर्मचारी शामिल हैं।

बंगाल क्रिकेट टीम के कोच बने मल्होत्रा

पूर्व भारतीय बल्लेबाज अशोक मल्होत्रा को बंगाल की सीनियर क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है। कैब अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने अपने कार्यालय में मल्होत्रा से बैठक करने के बाद सोमवार को यहां कहा कि हमने आगामी सत्र के लिए उन्हें कोच नियुक्त किया है। वह दो साल के कार्यकाल के लिए सहमत हो गए हैं और एक अक्टूबर को टीम से जुड़ेंगे।