(Hindi) एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC CGL Examination) 18 July, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC CGL Examination)

18 जुलाई 2013

कीटनाशक से मासूमों की मौत, सामने आया मिड-डे-मील का सच...

बिहार के प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील से मरने वाले मासूमों की संख्या 22 के आंकड़े तक पहुंच गई है। पीएमसीएच में मृतक बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को उन्हें मिड-डे-मील में जहर परोसा गया था। सब्जी में 'आर्गेनिक फॉस्फोरस' होने के कारण मासूमों को अपनी जान गंवानी पड़ी। राजू ने बताया कि मिड-डे-मील योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार भोजन बच्चों को खिलाने से पहले दो या तीन वयस्क व्यक्तियों को चखना अनिवार्य है। इनमें एक शिक्षक भी शामिल होना चाहिए। शिक्षकों की इसमें इतनी ही भूमिका है। बाकी निगरानी कार्य जिला प्रशासन का है, लेकिन हादसे के दिन भोजन को नहीं चखा गया। रसोइए ने भी तभी उसे खाया, जब बच्चों ने उसके कड़वा होने की शिकायत की।

तैनात होंगे 50,000 सैनिक, स्ट्राइक कोर को हरी झंडी

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सेना की युद्धक क्षमता को प्रोत्साहन देते हुए सरकार ने एक कोर के गठन को हरी झंडी दे दी है, जिसमें 65,000 करोड़ रुपये के खर्च से चीन की सीमा पर 50,000 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती शामिल है।इससे पहले सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह और वायु सेना प्रमुख एनएके ब्राउन की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने सीसीएस में स्ट्राइक कोर के गठन के तमाम पहलुओं पर गहन मंत्रणा की। वित्त मंत्री और रक्षा मंत्रालय के बीच कई साल से लटके इस प्रस्ताव के वित्तीय पहलुओं पर तो काफी सहमति बन चुकी थी, लेकिन इसके कूटनीतिक और भूराजनीतिक परिणामों पर विशेष रूप से गौर किया गया।सूत्रों के अनुसार चीन ने भारतीय सीमा के आस-पास पीपुल्स लिबेरशन आर्मी की दर्जन भर से अधिक रक्षा रेजीमेंट के तीन लाख सैनिक तैनात किए हुए हैं और प्रत्येक में पंद्रह हजार सैनिकों वाली 30 से अधिक चीनी डिवीजनें बेहद कम समय में वह सीमा पर ला सकता है।

मेडिकल में दाखिले के लिए नहीं होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट

सुप्रीम कोर्ट ने एमबीबीएस, बीडीएस और स्नातकोत्तर मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) की अधिसूचना को आज रद्द कर दिया।न्यायमूर्ति ए आर दवे ने प्रधान न्यायाधीश न्यायमूति अल्तमस कबीर और न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन के फैसले से असहमति जताई। बहुमत के आधार पर दिये गए फैसले में पीठ ने कहा कि एमसीआई को अखिल भारतीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा के बारे में सिफारिश करने का अधिकार नहीं है। पीठ ने कहा कि एमसीआई की अधिसूचना संविधान के अनुच्छेद 19, 25, 26, 29 और 30 का उल्लंघन है।

एसिड अटैक पर मिलेगा तीन लाख रुपये का मुआवजा...

तेजाब हमलों की पीड़ितों को कम से कम तीन लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और उनके इलाज और पुनर्वास आदि का खर्च संबंधित राज्य सरकारें उठाएंगी।

न्यायालय ने अपने दिशा-निर्देशों में कहा है कि नाबालिगों को तेजाब नहीं बेचा जाना चाहिए। साथ ही तेजाब खरीदने वालों का पहचान-पत्र भी देखा जाना चाहिए। न्यायालय ने दुकानदारों को तेजाब खरीददारों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने की स्थिति में 50 हजार रुपये का जुर्माना दुकानदार को भरना पड सकता है और उसका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

न्यायालय ने कहा है कि प्रयोगशालाओं में इस्तेमाल के लिए बड़े पैमाने पर तेजाब खरीदने वाले मेडिकल और अन्य शिक्षण संस्थानों को खरीदारी से पहले इलाके के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट से अनुमति लेना होगी।

95 बरस के हुए नेल्सन मंडेला, ओबामा ने दी बधाई

दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद की नीति का खात्मा करने वाले नेल्सन मंडेला का अपने देश में वही स्थान है, जैसा भारत में महात्मा गांधी का है। मंडेला ने एक रक्तहीन क्रांति कर अफ्रीकी लोगों को उनका हक दिलाया।मंडेला को श्वेत राष्ट्रपति एफ. डब्ल्यू डी क्लार्क से सत्ता मिली थी। जिसे उन्होंने बाद में इसे अपने साथी थाबो एमबेकी को सौंप दिया। एमबेकी के बाद अब वर्तमान राष्ट्रपति जैकब जुमा हैं।

पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई 1918 को केप प्रांत के मवेजो गांव में हुआ। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद नीति की नीत‍ि के खिलाफ और अफ्रीका के लोगों के स्वराज्य के लिए लड़ाई लड़ी। इसके लिए उन्हें 27 वर्ष रॉबेन द्वीप की जेल में बिताने पड़े। मंडेला का पूरा नाम नेल्सन रोहिल्हाला मंडेला है। यह नाम उनके पिता ने उन्हें दिया। रोहिल्हाला का अर्थ होता है पेड़ की डालियों को तोड़ने वाला या प्यारा शैतान बच्चा। नेल्सन के पिता गेडला हेनरी गांव के प्रधान थे। मंडेला ने अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस यूथ लीग की स्थापना की और अफ्रीका के अश्वेत युवाओं को एक नेतृत्वकर्ता दिया। जब पूरे विश्व पर गांधीजी का प्रभाव था, नेल्सन पर भी उनका प्रभाव पड़ा। अश्वेतों को उनका अधिकार दिलाने के लिए 1991 में कनवेंशन फॉर-ए-डेमोक्रेटिक साउथ अफ्रीका (कोडसा) का गठन किया, जो देश में शांतिपूर्ण सत्ता परिवर्तन करने की अगुवा बनी। श्वेत नेता डी क्लार्क और मंडेला ने इस काम में अपनी समान भागीदारी निभाई। रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले इस दिग्गज नेता के सम्मान में अमेरिका ने वर्ष 2009 में, उनके जन्मदिन को मंडेला दिवस घोषित किया था।

श्रीलंका के सबसे युवा वनडे कप्तान होंगे चांडीमल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए श्रीलंकाई टीम का कप्तान बनाए गए दिनेश चांडीमल यह जिम्मेदारी संभालने वाले देश के सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। सभी मैचों में लागू हो डीआरएसः एमसीसी मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की विश्व क्रिकेट समिति ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में विवादास्पद निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को लेकर उठे बवाल को मानवीय गलती करार दिया और इसे सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में लागू करने की अपील की।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच नाटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान डीआरएस काफी चर्चा में रहा था। इन दोनों टीमों को कुछ अवसरों पर इससे फायदा हुआ तो उन्हें इसका नुकसान भी उठाना पड़ा था। इंग्लैंड ने यह मैच 14 रन से जीता था। भारत शुरू से डीआरएस का विरोध करता रहा है और जिस द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम खेलती है उसमें इसे लागू नहीं किया जाता है।