(Hindi) एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC CGL Examination) 17 July, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC CGL Examination)

17 जुलाई 2013

बिहार में छात्रों की मौत, HRD मंत्रालय लेगा जायजा

बिहार में मिड डे मील के सेवन के बाद 11 छात्रों की मौत की पृष्ठभूमि में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हालात का जायजा लेने आज अपने एक वरिष्ठ अधिकारी को वहां भेजा।मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि देश में मिडडे मील कार्यक्रम की निगरानी कर रहे मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अमरजित सिंह को घटना के बाद हालात का जायजा लेने बिहार भेजा गया है।

सीबीआई की आजादी पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

सीबीआई की आजादी के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है। न्यायमूर्ति आर एम लोढा के समक्ष दाखिल अपने 14 पृष्ठों के हलफनामे में सीबीआई ने कहा है कि उसके निदेशक का रैंक केंद्र सरकार के सचिव के समतुल्य किया जाना चाहिए।सीबीआई ने स्पष्ट किया है कि उसके निदेशक को केंद्रीय गृह मंत्री से सीधे मिलने के अधिकार दिये जाने चाहिए, न कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से। अभी गृह मंत्री से सम्पर्क के लिए सीबीआई निदेशक को डीओपीटी का सहारा लेना पड़ता है।हलफनामे में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ही वरिष्ठता और भ्रष्टाचार निरोधक एवं आपराधिक मामलों की जांच के अनुभव के आधार पर सीबीआई के निदेशक दो साल के लिए नियुक्त हो सकेंगे, लेकिन सीबीआई ने इसे एक साल बढ़ाने की मांग की है।

जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में नहीं होगा बदलाव: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में किशोर के लिए तय आयु सीमा को 18 से घटाकर 16 साल करने को लेकर दायर की गई याचिका को आज खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली में गत वर्ष 16 दिसंबर की रात फिजियोथेरेपी की 23 वर्षीय छात्रा निर्भया के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके बाद हुई उसकी मौत के बाद से ही समाज के कुछ वर्गों के द्वारा यह मांग की जा रही है कि अपराधों में शामिल किशोरों को नाबालिग मानेजाने की कानूनी उम्र सीमा को 18 वर्ष से घटाकर 16 वर्ष कर दिया जाये।

जासूसी को लेकर 19 संगठनों ने ठोका अमेरिका पर मुकदमा

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के खिलाफ 19 संगठनों ने मुकदमा दायर किया है और कहा है कि उसका गोपनीय इंटरनेट और टेलीफोन जासूसी कार्यक्रम अमेरिकी संविधान का उल्लंघन करता है। इन संगठनों का प्रतिनिधित्व इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन (ईएफएफ) कर रहा है।

भीम सैन बस्सी होंगे नए दिल्ली पुलिस आयुक्त

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भीम सैन बस्सी मंगलवार को नए दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए और वह नीरज कुमार की जगह लेंगे जो एक साल का कार्यकाल पूरा कर 31 जुलाई को अवकाश ग्रहण करेंगे।फिलहाल विशेष आयुक्त प्रशासन के रूप में काम कर रहे 1977 बैच के 57 वर्षीय आईपीएस अधिकारी बस्सी एक अगस्त से 80,000 पुलिसकर्मियों पर आधारित दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह दिल्ली पुलिस के 20वें आयुक्त होंगे।एजीएमयू अरुणाचल प्रदेश—गोवा—मिजोरम—केन्द्रीय प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी फरवरी 2016 में अपने पद से अवकाश ग्रहण करेंगे।

ब्रावो बंधुओं के शानदार खेल से वेस्टइंडीज जीता

वेस्टइंडीज ने डेरेन और डवेन ब्रावो के शानदार प्रदर्शन के दम पर दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 37 रन से हरा दिया।इसके बाद स्पिनर सुनील नारिन ने 26 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। सीरीज़ अब 1-1 से बराबरी पर है। दोनों टीमें शुक्रवार को सेंट लूसिया में तीसरा मैच खेलेंगी।

सिंक्लेयर ने क्रिकेट को अलविदा कहा

न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मैथ्यू सिंक्लेयर ने बुधवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने साथ ही खुलासा कि वह अपने परिवार के पालन पोषण के लिए बेरोजगारी भत्ता पाने वालों की सूची में पंजीकरण कराएंगे।

सिंक्लेयर पदार्पण टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1999 में वेलिंगटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 214 रन की पारी खेलकर अपने करियर का आगाज किया था।

सिंक्लेयर ने कहा कि जब तक उन्हें अच्छा रोजगार नहीं मिल जाता तब तक उन्हें बेरोजगारी भत्ते के लिए पंजीकरण कराना होगा। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की ओर से 33 टेस्ट में 32.05 की औसत से 1635 रन बनाए।