(Hindi) एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC CGL Examination) 16 July, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC CGL Examination)

16 जुलाई 2013

कांग्रेस के युवराज के नाम भेजा गया अंतिम तार

इस सेवा के बंद होने से ठीक पहले अंतिम तार कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के नाम भेजा गया। रविवार आधी रात से ठीक 15 मिनट पहले आखिरी तार के जरिये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को संदेश भेजा गया। इस तार में राहुल गांधी से इस सेवा को बंद ना करने की अपील की गई। राहुल के अलावा तार सेवा बंद होने से पहले संचार मंत्री कपिल सिब्बल, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी तार भेजकर सेवा बंद न करने की गुहार लगाई गई।

जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे थलसेना प्रमुख

जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकवादी गतिविधियों की पृष्ठभूमि में थलसेना अध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह राज्य सरकार तथा शीर्ष सैन्य कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए कल वहां होंगे।थलसेना के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि जनरल सिंह कल श्रीनगर पहुंचेंगे और वहां वह राज्यपाल एनएन वोहरा तथा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 15 कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की गतिविधियों और सुरक्षा हालात से थलसेना प्रमुख को अवगत कराएंगे

बार डांसरों को पेशा जारी रखने का अधिकार: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बार नर्तकियों के पेशा जारी रखने के अधिकार पर अपनी मुहर लगा दी, मगर कहा कि बार नर्तकियां उन्हीं बारों में नृत्य कर सकेंगी, जिनके पास राज्य सरकार से इसका लाइसेंस प्राप्त होगा।

कांग्रेस का पलटवार, मोदी की असली कीमत का पता चला

हैदराबाद में नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक सभाओं के लिए 5 रुपये प्रति टिकट शुल्क देनी होगी।हाल ही में भाजपा की चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख नियुक्त किए गए मोदी 11 अगस्त को राज्य में एक सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी ने कहा है कि वह एकत्रित राशि उत्तराखंड बाढ़ राहत के लिए देगी।

पंजाब लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष को छह साल जेल की सजा

पंजाब लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह सिद्धू को साल 2002 के रिश्वतखोरी के एक मामले में स्थानीय सत्र अदालत ने छह साल जेल की सजा सुनायी।

जमैकन ओलंपियन रैंडल भी डोप टेस्ट में पॉजिटिव

एथलीट असाफा पावेल और शेरोन सिम्पसन के बाद ओलंपिक डिस्कस थ्रोअर एलिसन रैंडल महज दो दिनों में तीसरी जमैकन एथलीट बन गई हैं जिन्हें डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।वहीं, इतालवी पुलिस ने उस होटल में छापे मारकर अज्ञात पदार्थ बरामद किये हैं जहां जमैकाई फर्राटा धावक असाफा पावेल और शेरोन सिम्पसन डोपिंग में पॉजिटिव पाये जाने के बाद रह रहे थे।

खिलाड़ियों और कनाडाई ट्रेनर क्रिस्टोफर शूरेब के कमरों की कल तलाशी ली गई, जिनके पास से ड्रग और मसल सप्लीमेंट बरामद हुए। उडाइन के पुलिस कप्तान अंतोनियो पिसापिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी स्पष्ट नहीं है कि ये ड्रग और मसल सप्लीमेंट वैध हैं या अवैध। उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और कोई जांच के दायरे में नहीं है।

स्‍पॉट फिक्सिंग केस में गवाह बने द्रविड़

आईपील स्पॉट फिक्सिंग केस में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ गवाह बन गए हैं। द्रविड़ का बयान भी दिल्ली पुलिस ने दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि वे एस श्रीसंथ, अंकित चव्‍हाण और अजीत चंदीला के बर्ताव से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

क्रिकेट को शीर्ष खेल के तौर पर स्थापित करेगा एशेज

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड का कहना है कि ट्रेंटब्रिज मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद लोगों ने जिस तरह की प्रतिक्रिया जाहिर की, उसे देखते हुए लगता है कि एशेज क्रिकेट को एक बार फिर से देश के शीर्ष खेल के तौर पर स्थापित करेगा।जीईएम और फॉक्स स्पोर्ट्स के चैनलों पर 93.5 लाख लोगों ने पहले टेस्ट मैच को देखा। दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल औसत रूप से 720,000 लोगों ने देखा। यह सेकेंड्री डिजिटल प्लेफार्म के लिहाज से एक रिकॉर्ड है। सीए की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक 2011-12 सत्र में क्रिकेट देश का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला खेल था। इसके बाद एएफएल और सॉकर का स्थान था।

जिम्बाब्वे के खिलाफ कभी कप्तानी नहीं की है धौनी ने

महेंद्र सिंह धौनी को भारत का सबसे सफल कप्तान माना जाता है, लेकिन टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने का सौरव गांगुली का रिकार्ड शायद वह कभी नहीं तोड़ पाएंगे।

पहले मुकाबले में इंग्लैंड की रोमांचक जीत

तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन और विवादास्पद डीआरएस ने ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इंग्लैंड ने तनाव भरे क्षणों से गुजरने के बाद पहले टेस्ट क्रिकेट मैच को 14 रन से जीत कर एशेज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।