(Hindi) एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC CGL Examination) 13 July, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC CGL Examination)

13 जुलाई 2013

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता प्राण कानिधन

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता प्राण का शुक्रवार रात को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को हुआ था। 1940 में 'यमला जट' फिल्म में उन्हें पहली बार काम करने का मौका मिला।1968 में 'उपकार', 1970 में 'आंसू बन गए फूल' और 1973 में 'बेईमान' फिल्म के लिए प्राण को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला।2013 में प्राण को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

झारखंड में CM बनने वाले पहले पिता-पुत्र हैं शिबू-हेमंत सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन और नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ऐसे पहले-पिता पुत्र बन गए, जिन्होंने राज्य की कमान संभाली हो।हेमंत सोरेन ने आज झारखंड के नौवें मुख्यमंत्री के रूप में जब शपथ ग्रहण की, तो वह राज्य में पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गये, जिनके पिता (शिबू सोरेन) भी यहां के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

मोदी ने मचाई सियासी हलचल, अब बोले...मैं हिंदू राष्ट्रवादी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यह कहकर सियासी हलचल मचा दी कि 2002 में उन्होंने जो किया, वह बिल्कुल सही था। जब उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, तो वह खुद को कसूरवार क्यों मानें। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने एक हिंदू परिवार में जन्म लिया है, इसलिए मैं हिंदू राष्ट्रवादी हूं।

मलाला ने संयुक्त राष्ट्र में किया गांधी जी को याद

तालिबान के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफ जई ने संयुक्त राष्ट्र में दिये गये अपने पहले सार्वजनिक भाषण में कहा कि वह महात्मा गांधी के अहिंसा के मार्ग से प्रेरित हैं। तालिबान आतंकवादियों ने मलाला के सिर में गोली मार दी थी जिसके बाद उनका विश्व निकाय में यह पहला सार्वजनिक भाषण था। 16 वर्षीय मलाला ने कहा कि अहिंसा का यही दर्शन है जिसे मैंने गांधी जी, बादशाह खान और मदर टेरेसा से सीखा है। मलाला ने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि वह आतंकवादियों की धमकी से चुप नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि आईये हम किताबें और कलम उठायें। ये हमारे सबसे शाक्तिशाली हथियार हैं। एक शिक्षक, एक किताब, एक कलम, दुनिया को बदल सकते हैं।संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को मलाला का 16वां जन्मदिन मलाला दिवस के रूप में मनाया था और विश्वभर से आये युवाओं के लिये दिन भर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने मलाला द्वारा सभी के लिये शिक्षा सुनिश्चित करने के साहसिक रवैये के सम्मान में उनके 16वें जन्मदिन को मलाला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

पीसीबी ने अंपायरों के पेनल से रउफ का नाम हटाया कलंकित अंपायर असद रउफ का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म होता नजर आ रहा है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी अंतरराष्ट्रीय और एलीट अंपायरों की पेनल में उन्हें नामांकित नहीं करने का फैसला किया है।बोर्ड के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि रउफ का नाम पीसीबी द्वारा भेजी गई सूची में नहीं है। इसमें शोजेब रजा, जमीर हैदर और एहसान रजा के नाम है। आईसीसी अंपायरों की एलीट पेनल का हिस्सा रहे रउफ इंडियन प्रीमियर लीग में विवादों के घेरे में आ गए जब मुंबई पुलिस की जांच में स्पॉट फिक्सिंग मामले में उनका नाम आया था