(Hindi) एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC Examination) 12 July, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC Examination)

12 जुलाई 2013

तेलंगाना पर कांग्रेस की अहम बैठक आज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी कोर समूह की एक अहम बैठक में आज दोनों विकल्पों को खुला रखते हुए तेलंगाना मुद्दे पर चर्चा होगी, क्योंकि इस पर फैसले को और अधिक टाला नहीं जा सकता।

आयरलैंड ने जीवन रक्षक गर्भपात की दी अनुमति

पिछले वर्ष एक भारतीय दंत चिकित्सक की गर्भपात की वजह से हुई मौत से मचे हंगामे के बाद आइरिश सांसदों ने देश के नए अभूतपूर्व कानून के पक्ष में मतदान किया है, जिसमें कुछ सीमित मामलों में गर्भपात की अनुमति दे दी है।रधानमंत्री ऐडा केनी और उनकी गठबंधन सरकार ने गर्भावस्था में जीवन की सुरक्षा के आशय वाला विधेयक पेश किया, जिसमें केवल उन्हीं मामलों में गर्भपात की अनुमति दी गई है, जहां गर्भ की वजह से जननी के जीवन पर खतरा हो या वह आत्मघाती हो।

कुडनकुलम को मिली बिजली उत्पादन की अनुमति!

तमिलनाडु में काफी देरी झेल चुके कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र को गुरुवार को परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) से नियंत्रित परमाणु विखंडन प्रक्रिया शुरू करने की स्वीकृति मिल गयी, जो बिजली उत्पादन की दिशा में एक अगला कदम है।केएनपीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फस्र्ट एप्रोच टू क्रिटिकैलिटी की अनुमति मिलने के बाद इस विवादास्पद भारतीय रूस संयुक्त परियोजना में कुछ आतंरिक औपचारिकताएं पूरी की जानी हैं और करीब डेढ़ माह में बिजली उत्पादन शुरू हो जाने की संभावना है।

धौनी ने श्रीलंका को किया चित्त, टीम इंडिया फिर हिट

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की लाजवाब पारी के दम भारत ने गुरुवार को हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को एक विकेट से हराकर ट्राई सीरीज जीत ली है।वेस्टइंडीज में गुरुवार को समाप्त त्रिकोणीय वनडे सीरीज़ भारत ने जीती और उसके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टूर्नामेंट का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। भुवनेश्वर को पुरस्कार के तौर पर पोलारिस कार मिली।भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को ‘मोस्ट ट्रस्टेड प्लेअर’ का पुरस्कार मिला, जबकि अपनी 45 रनों की नायाब पारी के लिए धौनी को फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अदालत ने खेल मंत्रालय को नोटिस जारी किया

मद्रास हाई कोर्ट ने चेन्नई के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर श्रीनिवास राघवन की याचिका पर केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्रालय, तमिलनाडु के भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय ओलंपिक संघ को नोटिस जारी किये।

राघवन ने चंडीगढ के पी वी राठी, चेन्नई के पी प्रभु और गुड़गांव के कुलविंदर सिंह पर राष्ट्रीय स्तर के जाली सर्टिफिकेट जारी करने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी मांग की है कि उनके द्वारा जारी सर्टिफिकेटों को अवैध करार दिया जाये।

आईओए ने बैठक स्थगित की

भारतीय ओलंपिक संघ ने ओलंपिक में लौटने के लिए आईओसी के निर्देशों के अनुरूप अपने संविधान में संशोधन करने के लिए 25 अगस्त को अपनी विशेष आम सभा की बैठक बुलाने का फैसला किया। आईओए की आज यहां बैठक महज आधे घंटे तक चल पायी और इसे स्थगित कर दिया गया। आईओए ने 22 सितंबर को चुनाव कराने का फैसला भी किया।निलंबित आईओए के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने आज विशेष आम सभा की बैठक की अध्यक्षता की और नयी तिथि का फैसला करने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया। चौटाला ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि आईओए के 180 में से 120 सदस्यों और तथा 30 एनएसएफ और राज्य ओलंपिक संघों ने बैठक में भाग लिया। संविधान में संशोधन के लिये 25 अगस्त को बैठक करने का सर्वसम्मत फैसला किया गया |