(Hindi) एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC Examination) 10 July, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For SSC Examination)

10 जुलाई 2013

बिहार में बनेगा एटीएस

सरकार ने राज्य में एटीएस बनाने का फैसला किया है। इस संबंध में कैबिनेट सचिव ब्रजेश मल्होत्रा ने बताया कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में 18 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से एटीएस गठित  करने का निर्णय लिया गया है। एटीएस की अगुआई एक आईजी स्तर का अधिकारी करेगा, जिनके साथ एक डीआईजी, एसपी, 6 डीएसपी, 16 इंस्पेक्टर और 38 सब इंस्पेक्टर होंगे। पूरे दल में कुल 344 पद सृजित होंगे।

कांग्रेस से नहीं होगा जद यू का गठबंधन

जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। किसी भी सूरत में कांग्रेस से गठबंधन नहीं होगा।उन्होंने कहा कि वे सबसे पुराने समाजवादी हैं तथा कांग्रेस की नीतियों का विरोध करते रहे हैं। एफडीआइ, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, रुपये के अवमूल्यन जैसे मुद्दों पर तीन-तीन बार भारत बंद कराया गया। इसके बावजूद वे तमाम परिस्थितियां अभी भी बनी हुई हैं। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है। औद्योगिक विकास दर बुरी तरह प्रभावित है। देश की आर्थिक हालत चिंताजनक है।

भारतीय महिला रिले टीम ने जीता स्वर्ण

भारतीय महिलाओं ने 20वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन चार गुणा 400 मीटर रिले का स्वर्ण पदक जीता, जिससे भारत ओवरऑल छठे स्थान पर रहा। इस जीत के साथ महिला रिले टीम ने मास्को में 10 से 18 अगस्त तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।