(Hindi) Current Affairs For SSC Examination - 09 July, 2013

Current Affairs For SSC Examination

09 July, 2013

ईरान से ईधन आयात में कटौती के बाद भारत अब इराक पर निर्भरता बढ़ाने में जुटा है।

ईरान पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंध कसने के बाद इराक भारत को कच्चा तेल देने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। अब भारत ने इराक से एलएनजी आयात की भी इच्छा जताई है। सरकार द्वारा अप्रैल, 2014 से प्राकृतिक गैस का दाम बढ़ाने का फैसला लेने के बाद एलएनजी आयात की ओर आकर्षण बढ़ा है।

शिकायत के लिए करदाताओं को मिलेगा विशेष नंबर

करदाताओं की शिकायतें अब शिकायत मिलने के अधिकतम दो माह में दूर कर दी जाएंगी। आयकर विभाग अब टैक्स रिफंड और टैक्स आकलन से संबंधित शिकायतें भेजने के लिए हर करदाता को एक विशेष नंबर आवंटित करेगा।

एयर इंडिया को नहीं मिल रहा ब्रिज लोन

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों के लिए अस्थायी लोन लेने में एयर इंडिया को पसीने छूट रहे हैं। सरकारी एयरलाइन ने दिसंबर 2013 तक मिलने वाले पांच ड्रीमलाइनर के लिए 50 करोड़ डॉलर का ब्रिज लोन लेने का प्रस्ताव रखा था। मगर पांच जुलाई की तय समय सीमा तक किसी बैंक या वित्तीय संस्थान ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। लिहाजा एयर इंडिया को प्रस्ताव की तारीख 12 जुलाई तक बढ़ानी पड़ी है।

बोइंग के साथ हुए 27 ड्रीमलाइनर विमान सौदे के तहत एयर इंडिया को सात ड्रीमलाइनर पहले ही मिल चुके हैं। पांच की डिलीवरी दिसंबर तक होनी है। इन्हीं के लिए धन का इंतजाम करने को एयर इंडिया ने 26 जून को बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से 50 करोड़ डॉलर के ब्रिज लोन का अनुरोध किया था। ब्रिज लोन का इस्तेमाल तब तक के लिए अस्थायी रूप से धन जुटाने के लिए किया जाता है, जब तक कि दीर्घकालिक कर्ज का इंतजाम न हो जाए। इस मामले में एयर इंडिया छह महीने से एक साल की अवधि के लिए ब्रिज लोन लेना चाहती है। चूंकि ब्रिज लोन सरकार की गारंटी के दायरे में नहीं आते, लिहाजा कंपनी ने अपने विमानों को बतौर गिरवी रखने का मन बनाया है। यानी यदि वह तय अवधि में ब्रिज लोन नहीं चुका पाती है तो इन विमानों को बेचकर या लीज पर उठाकर कर्ज चुकाएगी।

125 सीसी की आई नई वेस्पा, लेकिन कीमत बहुत अधिक

इटली की वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो ने वेस्पा रेंज को आगे बढ़ाते में बाजार में नया स्कूटर वीएक्स उतारा है। प्रीमियम सेगमेंट को ध्यान में रखकर लॉन्च किए गए वेस्पा वीएक्स की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 71,380 रुपये रखी गई है। वीएक्स में कंपनी ने 125 सीसी का इंजन दिया है। स्कूटर में डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर भी मौजूद हैं।

28 महीने बाद यूटीआइ म्युचुअल फंड को मिला नया एमडी

फरवरी, 2011 में यूके सिन्हा के सेबी प्रमुख बनने के बाद से अब तक खाली पड़ा यूटीआइ म्युचुअल फंड के एमडी का पद आखिरकार भर गया। 28 महीनों बाद इस पद पर लियो पुरी की नियुक्ति की गई है। पुरी कंपनी के एमडी बनने वाले पहले गैर आइएएस हैं।

टेलीकॉम में 100 फीसद एफडीआइ को दूरसंचार आयोग की मंजूरी

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। संचार मंत्रालय के दूरसंचार आयोग ने टेलीकॉम क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को मौजूदा 74 से बढ़ाकर सौ फीसद करने पर अपनी सहमति दे दी है। इसमें 49 फीसद एफडीआइ ऑटोमैटिक रूट से लाया जा सकता है। लेकिन इससे अधिक के लिए एफआइपीबी की अनुमति की आवश्यकता होगी।

आयोग के अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले का विस्तृत ब्योरा जल्द ही डीआइपीपी को भेजा जाएगा। डीआइपीपी कुछ अन्य क्षेत्रों भी एफडीआइ की सीमा बढ़ाने पर विचार कर रहा है। वही, इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के लिए ले जाएगा। मौजूदा नीति में भी 49 फीसद से अधिक की एफडीआइ के लिए एफआइपीबी की मंजूरी की आवश्यकता होती है। टेलीकॉम क्षेत्र में सौ फीसद एफडीआइ की मंजूरी मिलती है तो इस क्षेत्र में ताजा निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।

बाहर से मंगा कर पाक को गैस बेचेगा भारत

भयंकर बिजली संकट से जूझते पाकिस्तान ने भारत से गैस खरीदने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय का एक दल पिछले महीने 09 जून से 12 जून तक पाक के दौरे पर गया था। इस दौरान वहां नवाज शरीफ सरकार और पंजाब सरकार के साथ विस्तार से चर्चा हुई है।भारत यह गैस बाहर से आयात करेगा और उसे अपने एलएनजी प्लांटों में तरल रूप देकर पाकिस्तान को आपूर्ति करेगा। इसके लिए सरकारी कंपनी गेल जालंधर से पाक सीमा तक 110 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाएगी।सूत्रों के मुताबिक भविष्य को देखते हुए भारत पाकिस्तान को गैस उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को आगे बढ़ा रहा है। दरअसल, आने वाले दिनों में तुर्कमेनिस्तान से अफगानिस्तान व पाकिस्तान होते हुए भारत तक गैस पाइपलाइन बिछाई जानी है। इस तरह से दोनों देश गैस के लिए एक दूसरे पर आश्रित रहेंगे। यह कदम आने वाले दिनों में पूरे दक्षिण एशिया में शांति बहाली में भी मददगार साबित होगा।

हाउस ऑफ लॉ‌र्ड्स में मिल्खा सिंह सम्मानित

महान भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह को खेलों के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए हाउस ऑफ लॉ‌र्ड्स में विशेष समारोह में सम्मानित किया गया। हाउस ऑफ लॉ‌र्ड्स के सदस्य और एनआरआइ उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशूहर मिल्खा को सम्मानित किया।

एशियाई एथलेटिक्स: गौड़ा ने जीता भारत के लिए पहला स्वर्ण

स्टार डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा ने गुरुवार को यहां 20वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया, शुक्रवार को 30 वर्ष के होने वाले गौड़ा ने चौथे प्रयास में 64.90 मीटर दूर चक्का फेंककर अपनी पांचवीं एशियाई चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने इससे पहले 2005 और 2011 में रजत पदक जीते थे।

इस जीत से गौड़ा ने अगले महीने मास्को में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में स्थान सुनिश्चित कर लिया है,

मरे ने रच डाला इतिहास, 77 सालों बाद ब्रिटेन को दिलाया खिताब

एंडी मरे ने रविवार को खेले गए फाइनल में नोवाक जोकोविक को हराकर विंबलडन का पुरुष सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। दूसरी वरीयता प्राप्त मरे ने एकतरफा मुकाबले में शीर्ष वरीय जोकोविक को 6-4, 7-5, 6-4 से पराजित किया।