(Notification) बिहार कर्मचारी चयन आयोग: व्यवसाय अनुदेशक के लिए प्रवेश पत्र के सम्बन्ध में 10-07-2013 "ADV. No. -02/13 "

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission)

विज्ञापन सख्या-02/13, पदः व्यवसाय अनुदेशक

महत्वपूर्ण सूचना

व्यवसाय अनुदेशक के पद पर नियुक्ति हेतु प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि 28....07....2013 निर्धारित की र्गइ है । उपर्युक्त परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थी , जिनका आन-र्लाइ न आवेदन विज्ञापन में निर्धारित शर्ता के अधीन बिहार कर्म चारी चयन आयोग, पटना को निर्धारित तिथि तक प्राप्त हुआ है, उन्हें डाक द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र आयोग कार्यालय द्वारा भेजा जा रहा है । डाक से प्रवेश पत्र प्राप्त होने में विलम्ब अथवा नहीं प्राप्त हाने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रवेश आयोग के वेबर्साइ ट पर जारी कर दिया गया है । आयोग का वेबर्साइ ट http://bssc.bih.nic.in  से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र एवं समर्पित आवेदन प्रपत्र की प्रति डाउनलोड कर लें ।

आवेदन प्रपत्र की प्रति में निर्धारित स्थान पर पूर्व में दिये गये फोटो की प्रति चिपका कर विहित स्थान पर हस्ताक्षर अंकित करें एवं प्रपत्र में निर्धा रित घोषणा पत्र भी हस्ताक्षर कर उस प्रपत्र को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के समय वीक्षक को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे ।

2. वैसे अभ्यर्थी , जिन्होने एक से अधिक आवेदन पत्र समर्पित किया है तथा उनको एक से अधिक प्रवेश पत्र निर्ग त हो गया है, वे एक प्रवेश पत्र रखकर शेष प्रवेश पत्र आयोग कार्यालय को दिनांक-25 दिनांक-25 दिनांक-25....07....2013 तक  समर्पित कर देंगे, अन्यथा की स्थिति में उनका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जायेगा ।

3. वैसे अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि निर्धारित उम्र सीमा से अधिक या कम है, परन्तु भूलवश प्रवेश पत्र  निर्ग त किया जा चुका है, उनके परीक्षा में शामिल होने के उपरान्त भी उनका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जायेगा ।

4. प्रवेश पत्र निर्ग त कर दिये जाने मात्र से किसी अभ्यर्थी के अभ्यर्थित्व की पुष्टि नहीं हो जाती है ।

परीक्षा में शामिल होने के उपरान्त भी किसी समय उनके द्वारा उपलब्ध कर्राइ र्गइ सूचना गलत पाये जाने पर उनका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जायेगा ।

Courtesy: Bihar SSC