(अधिसूचना) बिहार सरकार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग : सहायक भर्ती-2018-Bihar Government Public Health Engineering Department: Assistant Recruitment-2018

BPSC Logo


(अधिसूचना) बिहार सरकार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग : सहायक भर्ती-2018

(Notification) Bihar Government Public Health Engineering Department: Assistant Recruitment-2018


रिक्तियां :

 

सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प ज्ञापांक-2401, दिनांक-18.07.2007 में निहित शर्तों एवं प्रक्रियाओं के अधीन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत सहायक अभियंता (असैनिक) के कुल-64 (चौसठ) एवं सहायक अभियंता (यांत्रिक) के कुल-06 (छः) रिक्त पदों के विरूद्ध संविदा के आधार पर अस्थायी नियोजन वैसे सुयोग्य उम्मीदवार, जो भारत के नागरिक हैं, से विहित प्रपत्र में Online आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
(i) सहायक अभियंता (असैनिक) :

अनुसूचित जाति : 09
अनुसूचित जनजाति : 00
अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 14
पिछड़ा वर्ग : 05
पिछड़ा वर्ग की महिला : 04
सामान्य : 32

कुल पद :- 64 (चौसठ)

(ii) सहायक अभियंता (यांत्रिक)

अनुसूचित जाति : 01
अनुसूचित जनजाति : 00
अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 01
पिछड़ा वर्ग : 01
पिछड़ा वर्ग की महिला : 00
सामान्य : 03

कुल पद :- 06 (छः)

शैक्षिक योग्यता:

(क) सहायक अभियंता (असैनिक) पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से सिविल अभियंत्रण में डिग्रीधारी हो अथवा किसी मान्यता प्राप्त भारतीय अभियंत्रण महाविद्यालय से सिविल अभियंत्रण में सिविल अभियंत्रण के लिए डिप्लोमाधारी हो।
(ख) सहायक अभियंता (यांत्रिक) पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से मैकेनिकल अभियंत्रण में डिग्रीधारी हो अथवा किसी मान्यता प्राप्त भारतीय अभियंत्रण महाविद्यालय से मैकेनिकल अभियंत्रण में मैकेनिकल अभियंत्रण के लिए डिप्लोमाधारी हो। भारत अभियंत्रण संस्थान भारत का सह–सदस्य हो अथवा अभियंताओं के संस्थान, भारत से प्रशाखा "अ" और "आ" में संबंधित अभियंत्रण शाखा में उत्तीर्ण हुआ हो अथवा अभियंताओं के संस्थान, भारत द्वारा प्रस्वीकृत संस्थान से प्रशाखा "अ" और "आ" के समतुल्य परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अन्य उपाधि प्राप्त की हो।
यूनाईटेड किंगडम के किसी अभियंत्रण महाविद्यालय से विश्वविद्यालय डिग्रीधारी या डिप्लोमाधारी हो अथवा यथा स्थिति सहायक अभियंता (असैनिक) के लिए सिविल एवं सहायक अभियंता (यांत्रिक) के लिए मैकेनिकल अभियंताओं के संस्थान का सह–सदस्य हो।

शुल्क के भुगतान का माध्यम :

कोई शुल्क भर्ती नहीं

आयु सीमा:

दिनांक-01.08.2018 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु राज्य सरकार (सामान्य प्रशासन विभाग) के द्वारा समय-समय पर आरक्षण कोटिवार के अनुसार विनिश्चित उम्र सीमा निम्नवत् होगी :

  • अनारक्षित (पुरूष) 37 वर्ष 
  • अनारक्षित (महिला) 40 वर्ष 
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) एवं निःशक्ता  42 वर्ष

वेतनमान :

विभागीय संकल्प सं0-585, दिनांक-24.09.2018 द्वारा निर्धारित एक मुश्त 55000/- (पचपन हजार रूपये) प्रतिमाह देय होगा।

चयन प्रक्रिया :

GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) Score (वर्ष, 2016, 2017 अथवा 2018 का GATE Score) के आधार पर चयन किया जायेगा।

आवेदन कैसे करें:

Online आवेदन दिनांक-26.11.2018 से 15.12.2018 के अपराह्न 11:59 बजे तक स्वीकार होंगे। Online आवेदन के उपरांत अभ्यर्थी फ़ाईनल प्रिंट निकालकर रख लेगें और भविष्य में किसी भी प्रकार के पत्राचार हेतु अपना Application ID का उल्लेख करेंगें।
विज्ञापन एवं शर्तों से संबंधित सभी अधिकार विभाग के अधीन है। विभाग विज्ञापन को संशोधित/ रद्द करने के लिए सर्वाधिकार धारित करता है।
विस्तृत जानकारी हेतु विभागीय वेबसाईट phed.bih.nic.in का अवलोकन किया जाय। इस वेबसाईट पर Online आवेदन करने का Link उपलब्ध होगा।
बिहार सरकार द्वारा चयन के निमित निर्धारित नियमों/प्रक्रियाओं का पालन किया जायेगा।
अभ्यर्थियों के GATE प्राप्तांक समान होने की स्थिति में जिनकी जन्म तिथि पहले होगी वे वरीयता क्रम में पहले स्थान प्राप्त करेंगे।
आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि के बाद एक सप्ताह (दिनांक-17.12.2018 से 24.12. 2018) तक आवेदन में अगर कोई त्रुटि हो तो अभ्यर्थी इसी पोर्टल पर जा कर उसे सुधार कर सकेंगे। तत्पश्चात् यदि आवेदन की प्रवष्टियों एवं मूल प्रमाण-पत्र में भिन्नता पायी जाती है, तो उनकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी एवं उनका किसी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • Starting Date – 26-November-2018
  • Last Date – 15-December-2018
  • Fee Payment Last Date – 15-December-2018

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

Study Kit for SSC Junior Engineer EXAM

Courtesy:BHED