(Exam Pattern) परीक्षा पैटर्न : बिहार कर्मचारी चयन आयोग इन्टर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा
(Exam Pattern) परीक्षा पैटर्न : बिहार कर्मचारी चयन आयोग इन्टर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा
Exam Pattern (परीक्षा पैटर्न):
उपर्युक्त सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा उपर्युक्त सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा दो चरणें में ली जाएगी ।
1.प्रारंभिक परीक्षाः प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान (प्रारंभिक) का हाेगा जिसके निम्नांकित विषय होंग :-
(क) सामान्य अध्ययन-प्रश्नों की संख्या-50 हाेगी ।
(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित-प्रश्नों की संख्या-50 होगी ।
(ग) मानसिक क्षमता जाँच
(Comprehension/Logic/Reasoning/Mental Ability)- प्रश्नों की संख्या-50 होगी ।
प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे । प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटाैती की जाएगी । परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी । प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी/अंग्रेजी हाेगा । अगर हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में काेई भिन्नता होगी ताे अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे ।