(Notification) Bihar Police : Constable & Fireman(बिहार अग्निशमन सेवा) Recruitment-2021



(Notification) Bihar Police : Constable & Fireman(बिहार अग्निशमन सेवा) Recruitment-2021



Post Detais & Pay Scale :

Post

UR

EWS

BC

EBC

BC Female

SC

ST

Total

Fireman

957

238

268

419

97

378

23

2380

रिक्तियों की संख्या 2,380 (दो हजार तीन सौ अस्सी सौ अस्सी) है ।

 (वेतनमान पद (वेतनमान लेवल-3 -27,600-69,100 ) 

Educational Eligibility :

अग्निक के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 01/08/2020 तक इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंगे्रजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी । 

Physical Eligibility :

ऊॅंचाई, सीना और अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड - वजन के लिए कोई अंक देय नहीं होगा। परंतु विहित अर्हताएॅं पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे ।

(क) ऊॅंचाई -

  • (1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।
  • (2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
  • (3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
  • (4) सभी वर्गांे की महिलाओं के लिए - न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।

(ख) सीना (सिर्फ पुरूषांे के लिए) - सीना (सिर्फ पुरूषांे के लिए) - सीना (सिर्फ पुरूषांे के लिए) -
(1) अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए -  

  • बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)  
  • फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) 

(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए -

  •  बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
  •  फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

 (3) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए -

  •  बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
  •  फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

(4) महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी । महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी । महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी ।
(ग) वजन - सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनत सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम 48 किलो ग्राम होना आवष्यक है। 

Study Kit for Police Constable Exam

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Age Limit :

(1) सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरूषों एवं महिलाआंे के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 25 (पच्चीस) वर्ष ।
(2) पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 27 (सत्ताईस) वर्ष ।
(3) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 28 (अठ्ठाईस) वर्ष ।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 30 (तीस) वर्ष ।
(5) सभी कोटि/आरक्षण कोटि के (बिहार के प्रषिक्षित एवं बिहार में नामांकित) गृह रक्षकों को निर्धारित/विहित अधिकतम उम्र सीमा में पाॅंच (05) वर्षों की छूट दी जाएगी ।
(6) अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र मंे अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी।

Application Fee:

• General /OBC – Rs.450/-

• SC/ST – Rs.112/-

• The applicants can pay the fee through online mode by using credit card or debit card or net banking

नियुक्ति की प्रक्रिया : 

क) प्रथम चरण - ‘लिखित परीक्षा’

(i) आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त,
आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे, उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा समिति की 10वीं कक्षा की 10वीं कक्षा(Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा । ) अथवा समकक्ष स्तर का होगा । लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी ।
ii) प्रश्न-पत्र- दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिए जाएंगे ।

(iii) ओ0एम0आर (OMR)/उत्तर पुस्तिका ):-

ओ0एम0आर/उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी जिसमें से एक प्रति अदृष्य कार्बन प्रति के रूप में केन्द्रीय चयन पर्षद के पास अंतिम चयन सूची प्रकाषित होने के पश्चात एक वर्ष तक सुरक्षित रखी जायेगी । लिखित परिक्षा में अभ्यर्थी ओ0एम0आर (व्डत्) आधारित उत्तर पुस्तिका पर वांछित सूचनाओं (यथा-रौल नम्बर, प्रष्न पुस्तिका नम्बर, अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर) की प्रविष्टि दिये गये आवष्यक निर्देषों/अनुदेषों के अनुसार करेंगे । उत्तर पुस्तिका पर वंाछित अनिवार्य जानकारी नहीं भरने अथवा गलत प्रविष्टि करने
की स्थिति में अभ्यर्थिता स्वतः रद्द समझी जायेगी एवं उनके उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा तथा इसके लिए पर्षद जिम्मेवार नहीं होगा । 

ख) द्वितीय चरण - ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’ - शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल

100 अंकों की होगी ।
(i) दौड़ - अधिकतम 50 (पचास) अंक । ) दौड़ - अधिकतम 50 (पचास) अंक । दौड़ - अधिकतम 50 (पचास) अंक ।
 सभी कोटि क े प ुरूषों क े लिए सभी कोटि क े प ुरूषों क े लिए- 1 (एक) मील (1.6 कि0मी0) ख्अधिकतम 6 मिनट में,
 5 मिनट से कम - 50 अंक
 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक
 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक - 20 अंक
6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों का े 6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया असफल घोषित किया
जायेगा । जायेगा ।
 सभी कोटि की महिलाओं क े लिए सभी कोटि की महिलाओं क े लिए महिलाओं क े लिए- 1 (एक) कि0मी0 ख्अधिकतम 5 मिनट में,
 4 मिनट से कम - 50 अंक
 4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक
 4 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
 4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक - 20 अंक
5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया
जायेगा । जायेगा ।
(ii) गोला फेंक ) गोला फेंक गोला फेंक- अधिकतम 25 (पच्चीस अंक) । - अधिकतम 25 (पच्चीस अंक) । - अधिकतम 25 (पच्चीस अंक) ।
सभी कोटि के सभी कोटि के पुरूषों के लिए सभी कोटि के पुरूषों के लिए पुरूषों के लिए - 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट
फेंकना होगा ।
 16 फीट से 17 फीट तक - 09 अंक
 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक - 13 अंक
 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक - 17 अंक
 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक - 21 अंक
 20 फीट से ज्यादा - 25 अंक 
16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया घोषित किया घोषित कियाजायेगा। जायेगा। जायेगा।
 सभी कोटि की सभी कोटि की सभी कोटि की महिलाओं के लिए - महिलाओं के लिए - महिलाओं के लिए - 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 (बारह) फीट फेंकना होगा ।
 12 फीट से 13 फीट तक - 09 अंक
 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक - 13 अंक
 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक - 17 अंक
 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक - 21 अंक
 16 फीट से ज्यादा - 25 अंक
12 फीट से कम फ ेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
(iii) ऊॅंची कूद ) ऊॅंची कूद ऊॅंची कूद- अधिकतम 25 (पच्चीस अंक) । - अधिकतम 25 (पच्चीस अंक) ।
 सभी कोटि के सभी कोटि के सभी कोटि के पुरूषों के लिए सभी कोटि के पुरूषों के लिए पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊॅंचाई 4 (चार) फीट
 04 फीट - 13 अंक
 04 फीट 4 ईन्च - 17 अंक
 04 फीट 8 ईन्च - 21 अंक
 05 फीट - 25 अंक
 04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। घोषित किया जायेगा।
 सभी कोटि की सभी कोटि की सभी कोटि की महिलाओं महिलाओं महिलाओं के लिए - के लिए - के लिए - न्यूनतम ऊॅंचाई 3 (तीन) फीट
 03 फीट - 13 अंक
 03 फीट 4 ईन्च - 17 अंक
 03 फीट 8 ईन्च - 21 अंक
 04 फीट - 25 अंक 

How to Apply:

आॅनलाइन आवेदन पत्र दो भागों में भरा जायेगा - 

(क)आॅनलाइन आवेदन-पत्र के आॅनलाइन आवेदन-पत्र के प्रथम भाग में उम्मीदवार का सर्वप्रथम पंजीकरण किया जाता है। इस क्रम में अभ्यर्थी का नाम, राष्ट्रीयता, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आई0डी0, बिहार राज्य का अधिवास (डोमिसाइल), आरक्षण कोटि, लिंग, जन्म तिथि एवं गृह रक्षक होने अथवा ना होने संबंधी जानकारी ली जाती है । तत्पष्चात् भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी होगी । सफल पंजीकरण के पश्चात मोबाइल फोन एवं ई-मेल आई0डी0 के माध्यम से अभ्यर्थी को तत्काल पंजीकरण नम्बर एवं पासवर्ड (च्ंेेूवतक) ैडैध्म्उंपस द्वारा भेजा जाएगा। भुगतान के पूर्व अभ्यर्थी को अपने विवरण ‘म्कपज’ (सुधार) करने की सुविधा है । 

ख) सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के पश्चात उपलब्ध कराये गये पंजीकरण नम्बर एवं पासवर्ड से लाॅगइन (स्वहपद) करने के बादआॅनलाइन आवेदन-पत्र क े द्वितीय भाग मे ं आॅनलाइन आवेदन-पत्र क े द्वितीय भाग मे ं आॅनलाइन आवेदन-पत्र क े द्वितीय भाग मे ं उम्मीदवार को आॅनलाइन आवेदन-पत्र क े द्वितीय भाग मे ं वांछित सूचनाएॅं यथा- पिता/पति का नाम, माता का नाम, पता एवं शैक्षणिक योग्यता आदि की सही जानकारी देते हुए घोषणा पर सहमति देनी होगी ।

Important Dates:

  • Application Begin : 24/02/2021
  • Last Date for Apply Online : 25/03/2021
  • Last Date for Pay Exam Fee : 25/03/2021

Click Here for Official Notification

Click Here to Apply Online

Study Kit for Police Constable Exam

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Courtesy: Bihar Police