(Notification) JSSC : Combined Intermediate (Computer Knowledge & Hindi Typing) Competitive Examination - 2017
(Notification) JSSC : Combined Intermediate (Computer Knowledge & Hindi Typing) Competitive Examination - 2017
निम्नवर्गीय लिपिक (समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग), निम्नवर्गीय
लिपिक (कोषागार लिपिकीय संवर्ग), निम्नवर्गीय लिपिक (खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं
उपभोक्ता मामले विभाग के अन्तर्गत उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम का लिपिकीय संवर्ग),
निम्नवर्गीय लिपिक वाणिज्य-कर विभाग के अन्तर्गत लिपिकीय संवर्ग), आशुलिपिक (खाद्य
सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अन्तर्गत उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम
का आशुलिपिकीय संवर्ग ) तथा ग्रामीण विकास विभाग के तहत पंचायत सचिव की संसूचित
रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति के लिए सुयोग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु भारत के
नागरिकों से विहित प्रपत्र में दिनांक 02.05.2017 से 15.06.2017 तक इंटरमीडियेट
स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं
कम्प्यूटर मंे हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता
परीक्षा-2017 के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। उम्मीदवार अर्हता
अनुसार पद की विहित शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत आवेदन दे
सकते हैं। ऑन-लाईन (online) आवेदन आयोग के वेबसाईट www.jssc.in पर लॉगईन (login)
करके समर्पित किया जा सकता है।
Posts Detail:
पदों का वेतनमान एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Pay grade & Eligibility):
परीक्षा शुल्क (Exam fee):
परीक्षा शुल्क रू॰ 460/- (रूपये चार सौ साठ) है।
झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू॰ 115/- (रूपये एक सौ पन्द्रह) है। झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति कोटि से इतर कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी उम्मीदवारी समाप्त कर दी जा सकती है। बिना परीक्षा शुल्क भुगतान किये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे और वे रद्द किये जा सकेगें। परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय (छवद त्मनिदकंइसम) होगा।
परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को बैंक चार्ज के रूप में अपेक्षित राशि का भुगतान भी करना होगा।
Exam Pattern:
How To Apply:
तिथि (Important Dates) :
- आवेदन पत्र का लिंक उपलब्ध होगा दिनांक : 02-05-2017, 11.00 बजे पूर्वाह्न
- अन्तिम तिथि दिनांक : 15-06-2017
Click Here For Official Notification & Prospectus
Click Here To Apply Online
Courtesy: JSSC