एस.एस.सी. सीजीएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2016 "31 अगस्त 2016" सुबह की पाली (मात्रात्मक रूझान) SSC CGL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2016 "held on 31 August 2016" Morning Shift (Quantitative Aptitude)
एस.एस.सी. सीजीएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2016 "31 अगस्त 2016" सुबह की पाली (मात्रात्मक रूझान) SSC CGL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2016 "held on 31 August 2016" Morning Shift (Quantitative Aptitude)
Question 51.A और B मिलकर किसी काम को 9 दिन में कर सकते हैं। यदि A किसी निर्दिष्ट समय में B से तिगुना काम कर लेता है तो A अकेला काम को कितने समय में समाप्त करेगा
Options:
1 ) 4 दिन
2 ) 6 दिन
3 ) 8 दिन
4 ) 12 दिन
Correct Answer: 12 दिन
Question 52.दो बेलनों का व्यास 3:2 के अनुपात में है और उनके आयतन बराबर है। उनकी ऊंचाई का अनुपात बताइए ?
Options:
1 ) 2:3
2 ) 3:2
3 ) 9:4
4 ) 4:9
Correct Answer: 4:9
Question 53.एक व्यापारी ने एक साइकिल को 10% हानि पर बेची । यदि बिक्री का मूल्य Rs. 200बढ़ा दिया जाता तो उसे 6% का लाभ होता है। साइकिल का क्रय मूल्य बताइए ?
Options:
1 ) Rs.1200
2 ) Rs.1205
3 ) Rs.1250
4 ) Rs.1275
Correct Answer: Rs.1250
Question 54.किसी शहर में 40% लोग निरक्षर हैं और 60% लोग निर्धन हैं । समृद्ध लोगों में 10% लोग निरक्षर हैं । निरक्षर निर्धन लोगों का प्रतिशत बताइए ?
Options:
1 ) 36
2 ) 60
3 ) 40
4 ) 50
Correct Answer: 60
Question 55.एक 100 मीटर लम्बी ट्रेन जो कि 50 कि.मी./घंटा की रफ्तार से चल रही है, किसी स्तम्भ को पार करने में कितना समय लेगी ?
Options:
1 ) 7.0 सेकंडस्
2 ) 72 सेकंडस्
3 ) 7.2 सेकंडस्
4 ) 70 सेकंडस्
Correct Answer: 7.2 सेकंडस्
Question 56.
Options:
1 ) 8
2 ) 10
3 ) 12
4 ) None of these
Correct Answer: 10
Question 57.यदि l + m + n = 9 और l2 + m2 + n2=31 हो, तो lm + mn + nl का मान बताइए ?
Options:
1 ) 22
2 ) 50
3 ) 25
4 ) -25
Correct Answer: 25
Question 58.किसी त्रिकोण का केन्द्रक वह बिन्दु है जहां पर ?
Options:
1 ) मध्य रेखाएं मिलती हैं।
2 ) शीर्ष लम्ब मिलते हैं।
3 ) त्रिकोण की भुजाओ़़ं के दाहिने द्विभाजक मिलते हैं
4 ) त्रिकोण के कोणों के द्विभाजक मिलते हैं।
Correct Answer: मध्य रेखाएं मिलती हैं।
Question 59.PQR त्रिकोण में भुजा QR को S तक खींचा गया है। यदि ∠QPR = 72° और ∠PRS = 110° हो, तो PQR का मान क्या होगा ?
Options:
1 ) 38°
2 ) 32°
3 ) 25°
4 ) 29°
Correct Answer: 38°
Question 60.किसी समलंब ABCD में AB || CD, AB < CD, CD = 6 से.मी. और समान्तर भुजाओं के बीच दूरी 4 से.मी. है। यदि ABCD का क्षेत्रफल 16 से.मी.2 हो, तो AB का मान क्या होगा
Options:
1 ) 1 से.मी.
2 ) 2 से.मी.
3 ) 3 से.मी.
4 ) 8 से.मी.
Correct Answer: 2 से.मी.
(Ebook) SSC CGL Tier-1 (हिंदी माध्यम ) Solved Question Papers
एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएल) परीक्षा अध्ययन सामग्री
एसएससी CGL (टीयर -1) परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग
Postal Test Series Programme For SSC CGL (Tier -1) Exam
Online Test Series For SSC CGL (Tier -1) Exam
Question 61.यदि tanθ + cotθ = 5 हो, तो tan2 θ+ cot2 &theta का मान बताइए ?
Options:
1 ) 22
2 ) 25
3 ) 23
4 ) 27
Correct Answer: 23
Question 62.किसी संख्या को 56 से भाग देने पर शेष 29 आता है। यदि उसी संख्या को 8 से भाग किया जाए, तो शेष क्या होगा ?
Options:
1 ) 6
2 ) 7
3 ) 5
4 ) 3
Correct Answer: 5
Question 63.यदि कोई दुकानदार अपनी वस्तुओं पर ऐसी कीमत अंकित करता है जिस पर 20% छूट देने के बाद उसे 25% का लाभ हो तो अंकित मूल्य बताइए ?
Options:
1 ) Rs.156.25
2 ) Rs.146.25
3 ) Rs.166.25
4 ) Rs.150.25
Correct Answer: Rs.156.25
Question 64.किसी परीक्षा में 17 विद्यार्थियों के औसत अंक 71 थे। किन्तु बाद में पता चला कि एक विद्यार्थी के अंक गलती से 56 के बजाय 65 लिखे गए और एक दूसरे विद्यार्थी के 50 के बजाय 24 लिखे गए। सही औसत ज्ञात कीजिए।
Options:
1 ) 70
2 ) 71
3 ) 72
4 ) 73
Correct Answer: 72
Question 65.किसी धनराशि का 5 वर्ष का साधारण ब्याज उस राशि का 2/5 भाग है। ब्याज की वार्षिक दर ज्ञात कीजिए ?
Options:
1 ) 0.1
2 ) 0.08
3 ) 0.06
4 ) 0.04
Correct Answer: 0.08
Question 66.
Options:
1 ) 0
2 ) 1
3 ) 2
4 ) -1
Correct Answer: 0
Question 67.यदि a - b = 3 और a2 + b2 = 25 , तो ab का मान बताए |
Options:
1 ) 16
2 ) 8
3 ) 10
4 ) 15
Correct Answer: 8
Question 68.ΔABC में ∠B = 70° और C = 60°, ΔABC के सबसे छोटे कोणों के आन्तरिक द्विभाजक O पर मिलते है। इस प्रकार O पर बना कोण कितने डिग्री का होगा ?
Options:
1 ) 125°
2 ) 120°
3 ) 115°
4 ) 110°
Correct Answer: 125°
Question 69. यदि &theta धनात्कम न्यूनकोण और 5cos θ + 12sin θ = 13 हो, तो cos &theta का मान ज्ञात कीजिए ?
Options:
1) 12/13
2) 5/13
3) 5/12
4) 1/5
Correct Answer: 5/13
Question 70.32 से.मी. ऊंचाई और 18 से.मी. की त्रिज्या वाला एक बेलनाकार पात्र रेत से भरा है। यह सारी रेत एक शंकु आकार का ढ़ेर बनाने के लिए प्रयोग की जाती है। यदि इस शंकु आकार के ढ़ेर कीऊंचाई 24 से.मी. हो, तो उसके तल की त्रिज्या क्या होगी ?
Options:
1 ) 12 से.मी.
2 ) 24 से.मी.
3 ) 36 से.मी.
4 ) 48 से.मी.
Correct Answer: 36 से.मी.
Question 71.20 मीटर ऊंची इमारत के आधार और शीर्ष से किसी खम्बे के शीर्ष भाग का उन्नयन कोण क्रमशः 60° और 30°है। खम्भे की ऊंचाई बताए |
Options:
1 ) 10 मी.
2 ) 10√3 मी.
3 ) 60 मी.
4 ) 30 मी.
Correct Answer: 30 मी.
Question 72.पाई चार्ट में किसी राज्य में साक्षर और निरक्षर पुरुषों और स्त्रियों का प्रतिशत दर्शाया गया है। आरेख का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
यदि कुल संख्या 35000 हो तो साक्षर पुरुष और साक्षर स्त्रियों की संख्या में अन्तर बताइए ?
Options:
1 ) 3500
2 ) 3700
3 ) 400
4 ) 4500
Correct Answer: 3500
Question 73.पाई चार्ट में किसी राज्य में साक्षर और निरक्षर पुरुषों और स्त्रियों का प्रतिशत दर्शाया गया है। आरेख का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
निरक्षर पुरुष और निरक्षर स्त्रियों के तदनुरूपी केन्द्रीय कोणों का अन्तर बताइए ?
Options:
1 ) 12.2°
2 ) 13.4°
3 ) 11.2°
4 ) 14.4°
Correct Answer: 14.4°
Question 74.पाई चार्ट में किसी राज्य में साक्षर और निरक्षर पुरुषों और स्त्रियों का प्रतिशत दर्शाया गया है। आरेख का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
यदि दो श्रेणियों के लोगों के बीच अन्तर आरेख में 36° दर्शाया गया है, तो बताइए वे श्रेणियां कौन-सी हैं ?
Options:
1 ) साक्षर पुरुष और साक्षर स्त्रियाँ
2 ) साक्षर पुरुष और निरक्षर पुरुष
3 ) निरक्षर पुरुष और साक्षर स्त्रियाँ
4 ) निरक्षर पुरुष और निरक्षर स्त्रियाँ
Correct Answer: साक्षर पुरुष और साक्षर स्त्रियाँ
Question 75.पाई चार्ट में किसी राज्य में साक्षर और निरक्षर पुरुषों और स्त्रियों का प्रतिशत दर्शाया गया है। आरेख का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
यदि दो श्रेणियों को एक साथ मिलाकर केन्द्रीय कोण 169.2° है, तो बताइए वे श्रेणियां कौन-सी हैं ?
Options:
1 ) साक्षर स्त्रियां और निरक्षर स्त्रियाँ
2 ) साक्षर पुरुष और निरक्षर स्त्रियां
3 ) निरक्षर पुरुष और निरक्षर स्त्रियाँ
4 ) निरक्षर पुरुष और साक्षर स्त्रियां
Correct Answer: साक्षर स्त्रियां और निरक्षर स्त्रियाँ