एस.एस.सी. सीजीएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2016 "27 अगस्त 2016" शाम की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CGL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2016 "held on 27 August 2016" Evening Shift (General Awareness)
एस.एस.सी. सीजीएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2016 "27 अगस्त 2016" शाम की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CGL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2016 "held on 27 August 2016" Evening Shift (General Awareness)
26. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना वर्तमान सरकार की नहीं है ?
- अमृत
- स्वच्छ भारत
- आयुष
- जन धन योजना
Correct Answer: आयुष
27. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का पहला अन्तराग्रहिक अभियान था ?
- चन्द्रयान मिशन
- मंगलयान मिशन
- आर्यभट्ट मिशन
- फिले मिशन
Correct Answer: मंगलयान मिशन
28. पृथ्वी का अपना वायुमंडल क्यों है ?
- वायु
- बादलों
- गुरुत्वाकर्षण शक्ति
- पृथ्वी के घूर्णन
Correct Answer: गुरुत्वाकर्षण शक्ति
29. प्रेरक कौशल मस्तिष्क के कौन-से भाग के साथ सम्बंधित है ?
- ललाट भाग
- भित्तीय पालि
- लौकिक भाग
- पश्चकपाल भाग
Correct Answer: ललाट भाग
30. प्रोटोजोआ के अलावा कौन-सा एन्जाइम प्राणिजगत के सभी सदस्यों में मौजूद है ?
- इन्सुलिन
- पेप्सिन
- रेनिन
- एमिलेस
Correct Answer: एमिलेस
31. तरल पदार्थ के क्वथनांक पर ___________
- तापमान बढ़ता है
- वायुमंडलीय दाब बढ़ता है
- तापमान नियत रहता है
- वाष्पदाब घटता है
Correct Answer: तापमान नियत रहता है
32. वातावरण का वह स्तर जो इलेक्ट्रॉन्स और धनात्मक आयन के कुछ अंशों के मिश्रण से बना है क्या कहलाता है?
- ट्रोपोस्फियर
- आयानोस्फियर
- स्ट्रेटोस्फियर
- मेसोस्फियर
Correct Answer: आयानोस्फियर
33. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा कर राज्य सरकार द्वारा वसूला जाता है ?
- शराब पर आबकारी शुल्क
- पूँजीगत अभिलाभ कर
- सीमा शुल्क
- निगम कर
Correct Answer: शराब पर आबकारी शुल्क
34. प्रश्न काल के बाद, लोकसभा के किसी सदस्य द्वारा जनता के महत्व के किसी निश्चित विषय पर विचार-विमर्श हेतू कार्यकारी का ध्यान आकर्षण के लिए रखा गया प्रस्ताव क्या कहलाता है ?
- विशेषाधिकार प्रस्ताव
- ध्यान आकर्षण प्रस्ताव
- स्थगन प्रस्ताव
- अविश्वास प्रस्ताव
Correct Answer: स्थगन प्रस्ताव
35. मौद्रिक नीति का मुख्य उद्देश्य क्या होता है?
- कर राजस्व में वृद्धि
- जन वितरण प्रणाली में सुधार
- मूल्य स्थिरता के साथ आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना
- अर्थव्यवस्था से भ्रष्टाचार को हटाना
Correct Answer: मूल्य स्थिरता के साथ आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना
(Ebook) SSC CGL Tier-1 (हिंदी माध्यम ) Solved Question Papers
36. वह एकमात्र वॉसराय कौन थे जिनकी भारत में हत्या हुई थी?
- लॉर्ड हार्डिंग
- लॉर्ड नॉर्थब्रुक
- लॉर्ड एलनबोरो
- लॉर्ड मेयो
Correct Answer: लॉर्ड मेयो
37. भारत में वित्तीय नीति का प्रमुख उद्देश्य कौनसा नहीं है ?
- अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ाना
- मूल्य स्थिरता को प्रोत्साहित करना
- आमदनी और सम्पत्ति की असमानता को कम करना
- रोज़गार के अवसरों को प्रोत्साहित करना
Correct Answer: अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ाना
38. 'थियोसोफिकल सोसायटी' के संस्थापक कौन थे ?
- जस्टिस रानाडे
- मैडम ब्लावतस्की
- ऐनी बेसेन्ट
- बाल गंगाधर तिलक
Correct Answer: मैडम ब्लावतस्की
39. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ भू-सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
- चीन
- नेपाल
- भूटान
- बांग्लादेश
Correct Answer: बांग्लादेश
40. निम्नलिखित भारतीयों में से 27 जुलाई 2016 को रमन मैग्सैसे पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है ?
- बेज़वाड़ा विल्सन
- कैलाश सत्यार्थी
- किरण बेदी
- महाश्वेता देवी
Correct Answer: बेज़वाड़ा विल्सन
41. भारत का प्रथम फील्ड मार्शल कौन थे?
- ए. एस. वैद्या
- के. एम. करिअप्पा
- सुन्दरजी
- एस. एच. एफ. जे. मानेकशॉ
Correct Answer: एस. एच. एफ. जे. मानेकशॉ
42. "धरती सभी के लालच के लिए नहीं बल्कि सभी की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध कराती है' यह कथन किसने कहा था ?
- गुरू नानक देव
- महात्मा गॉंधी
- पोप पोल VI
- श्रीमति इन्दिरा गॉंधी
Correct Answer: महात्मा गॉंधी
43. रियो ओलम्पिक्स में भारत के लिए पहला पदक किसने जीता?
- बबिता कुमारी
- नरसिंह यादव
- पी. वी. सिंधु
- साक्षी मलिक
Correct Answer: साक्षी मलिक
44. स्वास्थ्य को संकट में डालने वाला सबसे गंभीर वायु प्रदूषक कौन-सा है ?
- सल्फर डाई ऑक्साइड
- कार्बन मोनो ऑक्साइड
- ओज़ोन
- नाइट्रोजेन ऑक्साइड
Correct Answer: सल्फर डाई ऑक्साइड
45. गहरे समुद्र के गोताखोरों की ऑक्सीजन आपूर्ति में हीलियम मिलायी जाती है क्योंकि _________
- यह नाइट्रोजन से कम जहरीली है
- यह नाइट्रोजन से हल्की होती है
- यह ऑक्सीजन के साथ जल्दी मिश्रित हो जाती है
- यह उच्च दाब पर नाइट्रोजन की अपेक्षा खून में कम घुलनशीन होती है
Correct Answer: यह उच्च दाब पर नाइट्रोजन की अपेक्षा खून में कम घुलनशीन होती है
46. टेरिलीन, ऐथीलीन ग्लैकोल और किस अम्ल का संघनन बहुलक है ?
- बेंज़ोइक अम्ल
- सालिसाइलिक अम्ल
- थालिक अम्ल
- टेरेपथालिक अम्ल
Correct Answer: टेरेपथालिक अम्ल
47. आ.टी. में, _______ का अर्थ है कि डाटाबेस में उपलब्ध डाटा सही और संगत पूर्ण है |
- डाटा सिक्योरिटी
- डाटा अवेलिबिलिटी
- डाटा बाईंडि़ंग
- डाटा इन्टेग्रीटी
Correct Answer: डाटा इन्टेग्रीटी
48. कॉंच की एक प्लेट पर पानी की बूँद फैल कर एक पतली परत बन जाती है जबकि पारे की बूँद गोलाकार बनी रहती है क्योंकि ___________
- पारा एक धातु है
- पारे का घनत्व, पानी के घन्त्व से ज्यादा होता है
- कॉंच के साथ पारे की सम्बद्धता, इसकी अनुशक्ति से अधिक होती है
- कॉंच के साथ पानी की सम्बद्धता, इसकी अनुशक्ति से अधिक होती है
Correct Answer: कॉंच के साथ पारे की सम्बद्धता, इसकी अनुशक्ति से अधिक होती है
49. भारतीय महासागर में सबसे छोटा द्वीप-देश कौन-सा है ?
- मालदीव
- श्रीलंका
- मॉरीशस
- मेडागास्कर
Correct Answer: मालदीव
50. संसद की लोक लेखा समीति के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
- भारत का राष्ट्रपति
- भारत का प्रधानमन्त्री
- लोक सभा का अध्यक्ष
- राज्य सभा का अध्यक्ष
Correct Answer: लोक सभा का अध्यक्ष