(Sample Material) SSC CGL Study Kit (Tier - 1) एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएल) सांकेतिक भाषा परीक्षा (Sign Language Exam)


(Sample Material) SSC CGL Study Kit (Tier - 1) एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएल)


सांकेतिक भाषा परीक्षा (Sign Language Exam)

Coding शब्द का अर्थ है किसी संदेश को इस प्रकार गुप्त रूप से व्यक्त करना ताकि जिसके लिए यह भेजा जा रहा है उसके अलावा कोई न समझे । Decoding  शब्द का अर्थ है उस गुप्त संदेश के मर्म को समझकर इसका अर्थ निकालना । इस Section  में आपसे ऐसे प्रश्न पूछे जायेंगे जो एक निश्चित नियम के तहत  बंधे होते है । आपको उस नियम को समझना है और इस आधर पर प्रश्नों का उत्तर देना होता है

इस अध्याय में मुख्यतः चार तरह के प्रश्न पूछे जाते है-

1. Letter coding
2. Number/symbol coding
3. Word coding
4. Condition coding

Type

Letter Coding: इसमें अक्षरों का एक समूह दिया जाता है। जिसका ब्वकम एक अन्य अक्षर-समूह के रूप में दिया रहता है । इसी आधार पर एक अन्य अक्षर समूह का ब्वकम ज्ञात करना होता है, इन्हें हम निम्न उदाहरणों द्वारा समझेंगे ।

साधित उदाहरण

1. किसी खास कोड में DENY को FGPA द्वारा व्यक्त किया जाता है, तो उसी कूट भाषा में DOSE को कैसे लिखा जायेगा?

(A) FQTG
(B) EQUG
(C) FRUH
(D) FQUG

उत्तर ;(D) : पहले हम दिये गए अक्षर-समूह और उसके कूट (Code) को ध्यानपूर्वक देखेंगे । हम देखते है कि दोनों के corresponding में वर्णमाला के आधार पर दो अक्षर-स्थानों का अंतर है । हम बारी-बारी से D को F के साथ, E  को G के साथ, N को P के साथ तथा Y को A के साथ Compare करते है । हम प्रत्येक में दो स्थानों का अंतर पाते हैं । इन क्रमागत स्थानों की तुलना को हम निम्न प्रकार दिखायेंगे और आगे भी इसी तरह व्यक्त करेंगे ।
जिस प्रकार,


उसी प्रकार,


इसलिए उत्तर (D) होगा ।

Note: अंग्रेजी वर्णमालर Circular होता है? इसका मतलब होता है ABC…XYZ फिर ABC…XYZ  यानी XYZ  के बाद फिर ABC आता है और ABC के पहले XYZ.

2. किसी कूट भाषा में NUMBER को PSOZGP लिखा जाये तो उसी भाषा में MONITER को कैसे लिखा जायेगा?

(A) OMPGVCT
(B) OMPHVDT
(C) KQLKRGP
(D) PQGACTM

उत्तर (A) : यहाँ भी Corresponding  अक्षरों की तुलना करने की आवश्यकता है । हम देखते हैं कि Alternate letters  क्रमशः 2 तथा - 2 के क्रम में बढ़ते-घटते हैं ।


उसी प्रकार,


इसलिए उत्तर (1)  होगा ।

3. किसी कूट भाषा में RUST को WVXU लिखा जाए तो इसी भाषा में QUIZ को कैसे लिखा जायेगा?

(A) JFRA
(B) CPXG
(C) CLXT
(D) PGMA

उत्तर (C): यहाँ स्थिति कुछ भिन्न है । पिछले दो Example  की तरह आप कोई संबंध ढूंढ़ने की कोशिश करेंगे तो कोई भी संबंध प्राप्त नहीं लेगा । यहाँ क्रम उलटा चल रहा है । पहले अक्षर से तीन स्थान आगे का अक्षर उसका अंतिम अक्षर है। उसी प्रकार दूसरे अक्षर से तीन स्थान आगे का अक्षर कूट का अंतिम से दूसरा अक्षर है । यही क्रम चलता है । इसे नीचे चित्र द्वारा देखेंगे ।

Note: कभी-कभी उलटे क्रम में Example –II की तरह घटते-बढ़ते अक्षरों का कूट हो सकता है जिसे आप थोड़ी सी मेहनत करके आसानी से हल कर सकते है।

4. यदि किसी खास कोड में FREEZE को यदि GTHGBG  लिखा जाए तो उसी भाषा में LETTER को कैसे लिखा जायेगा?

(A) THWWGO
(B) VGNTGV
(C) OHWWGT
(D) MPRPTU

उत्तर (B): यह प्रश्न वास्तव में Example - I  तथा III  का मिश्रण है । छह अक्षरों का शब्द बीच से विभाजित हो जाता हो और दोनों अद्र्धाश (step) के तीन अक्षर + 2 होकर  सीधे क्रम में सज जाते हैं ।



5. किसी खास कोड में MARINE को DMHQZL लिखा जाता है, तो उसी भाषा में TEMPER  कैसे लिखा जायेगा?

(A) QODLDS
(B) QDOLDS
(C) TEERMP
(D) DSLODQ
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B):



इस प्रश्न में हम देख रहे हैं कि MARINE  शब्द के अक्षरों को दाईं ओर से एक अक्षर घटाते हुए DMHQZL के रूप में सजाया गया है ।

अतः उत्तर (B) होगा ।

6. एक खास कोड में COUNTER को VPDMSFU लिखा जाता है। उस कोड में DIALECT को कैसे लिखा जायेगा?

(A) BJMWDF
(B) BJEKFDU
(C) BJEMFDU
(D) BJEKUDF

उत्तर (D) : इस प्रकार के प्रश्न में पहले तीन तथा बाद वाले तीन अक्षर का CODE होता है तथा जो बीच में अक्षर बच जाता है उसको या तो घटाने या जोड़ने से उत्तर प्राप्त होता है।

अतः उत्तर (D) होगा ।

साधित उदाहरण

1. किसी कूट भाषा में A को 2, B को 3, C को 4 द्वारा लिखा जाए और शेष अक्षरों का कूट भी इसी क्रम में हो, तो PLACE  का कूट क्या होगा?

(A) 1612235
(B) 1713245
(C) 1713246
(D) 1715237

उत्तर (C) : प्रश्नानुसार कूट पद्धति को निम्न प्रकार व्यक्त किया जा सकता है-

A     B     C     D    E     F      G      H      I       J      K      L      M
2     3      4     5      6    7      8       9    10    11    12     13    14
N    O     P     Q     R    S      T      U     V     W      X      Y       Z
15  16   17    18    19   20   21    22    23    24    25    26     27

तो PLACE  का मान होगा = 1713246

इसलिए उत्तर (C) होगा ।

2. किसी कूट भाषा में SEDATE  को 957315 तथा DEPOSIT  को 7528941 लिखा जाए तो उसी भाषा में TEAD को कैसे लिखा जाएगा?

(A) 1537
(B) 1573
(C) 6395
(D) 4359

उत्तर (A) : इस तरह के प्रश्न में अक्षरों का मान Corresponding  अंकों का स्थानीय मान है । अक्षरों का मान निम्न प्रकार है-

D = 7     E = 5
P = 2     O = 8
S = 9     I = 4
T = 1
A = 3

तो इस प्रकार ज्म्।क् का कोड होगा-

T = 1
E = 5
A = 3
D = 7
TEAL = 1537

इसलिए उत्तर (A) होगा ।

3. यदि किसी कूट भाषा में PLACE  को 34 द्वारा कूट किया जाता है तो उसी भाषा में ARREST को कैसे लिखा जायेगा?

(A) 92
(B) 65
(C) 35
(D) 81

उलर (D) रू ऐसे प्रश्नों में अक्षरों का मान, उनके वर्णमाला में उपस्थित स्थान के मान के बराबर है । इन्हीं का योग प्रश्न का उत्तर होगा ।

अतः उत्तर (D) होगा।

अभ्यास प्रश्न

1. किसी निश्चित कोड में KINETIC को TICDKIN लिखा जाता है । उसी कोड में MACHINE  को कैसे लिखा जायेगा?

(A) ENIGMAC
(B) INEGMAC
(C) INEGCAM
(D) ENIGCAM 

2. किसी निश्चित कोड में RELATED को EFUBKDQ लिखा जाता है । उसी कोड में RETAINS को कैसे लिखा जायेगा?

(A) SDQBTOJ
(B) JOTBQDS
(C) JOTBSDQ
(D) TOJBQDS

3. किसी निश्चित कोड में BANKING  को OBCLFMH लिखा जाता है । उसी कोड में CREATED  को कैसे लिखा जायेगा?

(A) DSFBCDS
(B) FSDBCDS
(C) FSDBEFU
(D) DSFBEFU 

4. PILE  को यदि LIEP और  STAR  को ATRS  लिखा जाये तो SEND  को क्या लिखा जायेगा?

(A) NDES
(B) NSDE
(C) NEDS
(D) DNES 

5. किसी निश्चित कोड में JOURNEY  को TNISZFO लिखा जाता है । उसी कोड में MEDICAL  को कैसे लिखा जायेगा?

(A) CDLJMBD
(B) CDLJDBM
(C) LDCJMBD
(D) EFNJMBD 

6. किसी निश्चित कोड में DIAMOND को EJBNPOE  लिखा जाता है । उसी कोड में ROUTINE  को कैसे लिखा जायेगा?

(A) SPVOUJF
(B) SUPVJOF
(C) SPVUJOF
(D) SPVFOJU

7. किसी निश्चित कोड में FLOWERS  को EKNVDQR  लिखा जाता है । उसी कोड में ROUTINE  को कैसे लिखा जायेगा?

(A) TQDROLD
(B) RTODQLD
(C) TQDDROL
(D) RTOQDLD

8. किसी निश्चित कोड में DREAMING  को BFSEFMHL लिखा जाता है । उसी कोड में TREATISE  को कैसे लिखा जायेगा?

(A) USFBDRHS
(B) BFSUDRHS
(C) BFSUSHRD
(D) BDQSDRHS

9. किसी निश्चित कोड में STUMBLED  को NVUTCDKA  लिखा जाता है । उसी कोड में CLAMITY  को कैसे लिखा जायेगा?

(A) BMBDXSHL
(B) BMBDLHSX
(C) BMBDZUJN
(D) BMBDNJUZ 

10. किसी निश्चित कोड में MOUNTS  को VPNRSM लिखा जाता है । उसी कोड में PERUSE  को कैसे लिखा जायेगा?

(A) SFQDRT
(B) SFQTRD
(C) SFQFTV
(D) QDODRT

 

एसएससी SSC CGL (टीयर -1) हार्ड कॉपी में अध्ययन किट खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

एसएससी SSC CGL (Tier - 1) के लिए ऑनलाइन कोचिंग में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें