(Sample Material) SSC CGL Study Kit (Tier - 1) एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएल)
(Sample Material) SSC CGL Study Kit (Tier - 1) एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएल)
श्रृंखला (Series)
परिचय
इस अध्याय के अन्तर्गत पूछे जानेवाले प्रश्नो में अक्षरों/अंकों की श्रृंखला दीं जाती है, जिसमें प्रत्येक अगला अक्षर/अंक एक निश्चित प्रकार से हो रहे परिवर्तनों पर आधारित रहता है । यदि यही परिवर्तन एक निश्चित क्रम से जारी रहता है, तो पूछे गए स्थान पर आनेवाले अक्षरों/ अंको को ज्ञात करना होता है ।
श्रृंखला के रूप में प्रश्न के अन्तर्गत जो कुछ भी दिया जाता है, उसमें प्रत्येक आनेवाला अगला पद एक निश्चित एवं क्रमबद्ध नियम से पिछले पद से जुड़ा होता है ।
प्रश्नों के हल करने के लिए प्रश्न में दिये हुए उसी निश्चित एवं क्रमबद्ध नियम की पहचान करनी होती है और उसके आधार पर पूछे गये स्थान के अक्षरों/अंकों को ज्ञात करना होता है ।
प्रश्नों के प्रकार एवं प्रारूप
इस अध्याय से पूछे जानेवाले प्रश्नों कोउनकी भिन्नता के आधार पर निम्नांकित
भागों मे बांटा जा सकता है:
1. श्रृंखला के प्रत्येक अगले पद या लुप्त पद को ज्ञात करना।
2. श्रृंखला के गलत पद को ज्ञात करना ।
3. श्रृंखला के प्रत्येक खाली पद को ज्ञात करना ।
1. प्रत्येक अगले पद या लुप्त पद को ज्ञात करनाः इस प्रकार के Series में
अक्षरों/अंको के रूप में प्रश्न दिया जाता है, जिसम एक निश्चित नियम से परिवर्तन
होता है । यदि यही परिवर्तन जारी रहे, तो पूछे गये स्थानों पर आनेवाले पदों को
ज्ञात करना होता है । इसमें श्रृंखला तीन प्रकार से दी जाती हैः
1. अक्षर-श्रृंखला
2. अक्षरों के स्थानक्रमों का अंतर
3. अक्षरों एवं अंकों की श्रृंखलाअक्षर-श्रृंखला
इसके अन्तर्गत पूछे गये प्रश्नों में श्रृंखला के रूप में अक्षरों को दिये जाते
हैं तथा उन अक्षरों में हों रहे परिवर्तनों के नियमों को समझकर पूछे गये अक्षरों को
उत्तर के रूप में ज्ञात करना होता है।
जैसा कि इस अध्याय के शुरू में दिया गया है । श्रृंखला के प्रश्नों के निर्माण का
अधार पदों में होनेवाले परिवर्तनों से होता है अर्थात प्रश्न को हल करने के लिए यह
देखना चाहिए कि प्रत्येक आगे का पद किस प्रकार से परिवर्तित हुआ है तथा यह परिवर्तन
किस नियम पर आधारित है, उसे पहचानकर उत्तर के रूप में प्रश्नचिहों के स्थान पर
आनेवाले पदों को ज्ञात करना होता है ।
अक्षरों का श्रृंखला में परिवर्तन तीन प्रकार से होता है, जो निम्नलिखित हैं:
1. अक्षर-व्यवस्थाक्रम
2. अक्षरों के स्थानक्रम का अंतर
3. व्यवस्थाक्रम और स्थानक्रम का अंतर
1. अक्षर-व्यवस्थाक्रम - इस प्रकार के परिवर्तन पर आधारित प्रश्न मे प्रत्येक आगे का अक्षर सिर्फ नियमित व्यवस्थाक्रम पर आधारित होता है ।
उदाहरण 1:
प्रश्न: PNGTTGN?
उत्तर:
अतः नियमित क्रम से अक्षरों के दुहराये जाने के नियम के आधार पर सही उत्तर
च् होगा
उदाहरण 2:
प्रश्नः MTK, TKM, KMT, ?
उत्तर:
यहाँ प्रत्येक अगले पद के लिए अक्षर-समूह में पहले स्थान का अक्षर अगले पद के अन्त
में चला जाता है ।
2. अक्षरों के स्थानक्रम का अंतरः इस प्रकार के परिवर्तनों पर आधारित
प्रश्न में प्रत्येक आगे का अक्षर पीछे के अक्षर से एक निश्चित स्थानक्रम के अंतर
पर रहता है ।
उदाहरण 3:
प्रश्न: यदि अक्षर के रूप में दी गयी श्रंृखला को जारी रखा जाय, तो
प्रश्नचिह्न के स्थान पर क्या आयगा?
B D G K ?
उत्तरः
अतः सही उत्तर च् होगा ।
उदाहरण 4:
प्रश्न: दी गयी श्रृंखला को पूरा करे:
D, I, N, S
उत्तरः
अत: सही उतर ग् होगा ।
3. व्यवस्थाक्रम और स्थानक्रम का अंतरः इस प्रकार के परिवर्तनों पर आधारित प्रश्न में प्रत्येक आगे का अक्षर पीछे के अक्षर के साथ एक निश्चित व्यवस्थाक्रम के अंतर पर आधारित होता है ।
उदाहरण 5:
प्रश्न: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह के स्थान पर क्या आयेगा?
J R T N U V P W ?
उतर:
अत: सही उत्तर ‘अ’ होगा ।
उदाहरण 6:
प्रश्न: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न के स्थान पर क्या आयगा?
D F G E G H F H?
उत्तर:
अत: सही उत्तर ‘I’ होगा ।
अभ्यास प्रश्न
निर्देश (प्रश्न 1-3) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पुरा करे।
1. AOP, CQR, EST, GUV, ?
(A) IYZ
(B) HWX
(C) IWX
(D) JWX
2. D, H, L, R, ?
(A) T
(B) X
(C) 1
(D) 0
3. BFH, ZDF, JNP, T??
(A) WX
(B) XY
(C) ZA
(D) XZ
निर्देश: नीचे एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। चार दिये गये विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।
4. Z, W, T,?, N, K
(A) R
(B) P
(C) Q
(D) S
5. B, E, I, N?
(A) O
(B) S
(C) T
(D) U
6. CDE, UK, NOR ?
(A) FCH
(B) RST
(C) TUV
(D) QRS
7. YXW, UTS, QPO, ML-, -HG
(A) LM
(B) It
(C) KI
(D) IH
8. निम्नलिखित अक्षर-क्रम में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर कौन कौन से अक्षर आयेंगे?
LXF MTJ NPN OLR ?
(A) PHV
(B) PPV
(C) PIU
(D) 1 4 It