(Sample Material) SSC CGL Study Kit (Tier - 1) एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएल) रक्त संबंध् (Blood Relation)
(Sample Material) SSC CGL Study Kit (Tier - 1) एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएल)
रक्त संबंध् (Blood Relation)
परिचय
सामान्यत: रक्त-सम्बन्ध और इसमें प्रयुक्त सम्बन्ध के शब्दों के अर्थों की जानकारी किसी भी सामान्य व्यक्ति को होता है, चाहे वह पढ़ाई- लिखाई से दूर ही क्यों न रहता हो ।
यहां छात्रों के मन में सामान्य प्रश्न भी उठ सकते हैं कि ऐसे तथ्यो से सम्बन्धित प्रश्नों के क्या उद्देश्य हो सकते हैं?
ऐसे तथ्यों से सम्बन्धित प्रश्नों को पूछे जाने का उद्देश्य यह होता है कि छात्रों को इस प्रकार के
तथ्यो की पूरी जानकारी हो । यदि उससे सम्बन्धित तथ्य को प्रश्न के रूप मे दिए जाएँ, तो छात्र उन्हे स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं या नहीं ।
इस अध्याय में पूछे जानेवाले प्रश्नों में हल करने के लिए रक्त-सम्बन्ध के विभिन्न शब्दों उनके अर्थांे और उसके पीढि़यों से सम्बन्धित प्रश्नों के तथ्यो को समझने के पश्चात् नियमानुसार इन्हें लागू कर सही उत्तर तक पहुंचा जा सकता है । सबसे पहले नींचे दिए गए रक्त सम्बन्धी के शब्दो/अर्थों/पीढि़यां को निम्नांकित प्रकार से समझने का प्रयास करें ।
उपर्युक्त से सम्बन्धित प्रश्नों को हल करने के लिए निम्नांकित आरेख का प्रयोग करें
से सम्बन्धों को निरूपित करें । जिससे जो सम्बन्धित है, उसे Head पर लिखे, जिससे
सम्बन्धित है, उसे Tail पर लिखें तथा सम्बन्ध के शब्द Base में लिखें तथा जिस पीढ़ी
में सम्बन्ध हो, उसी के अनुरूप बनाये अर्थात् यदि ऊपरी पीढ़ी का सम्बन्ध हो, तो
चिन्ह
को ऊपर मई ओर । यदि नीचे का सम्बन्ध हो, तो
नीचे की ओर यदि समान पीढ़ी का सम्बन्ध हो, तो बनेंगे ।
दाएँ का प्रयोग करें । जैसे-
आरेख से स्पष्ट है कि C का पिता E है, जबकि A, E सहित उसके सभी भाई-बहनों के पिता है । अत: पिता का पिता दादा सही उत्तर होगा ।
इस प्रकार इस अध्याय से पूछे गए प्रश्नों को उनकी भिन्नताओं के आधार पर 3 अलग- अलग भागों में रखे गए हैं । जैसे-
1. प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सम्बन्ध
2. सम्बन्धों का नेटवर्क
3. संकेतों पर आधारित सम्बन्ध
1. प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सम्बन्ध - इसके अन्तर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नो में प्रश्नों के आँकडों को दो व्यक्तियों के बीच अप्रत्यक्ष रक्त-सम्बन्ध को दर्शाया जाता है । छात्रों थ्ये उन अप्रत्यक्ष सम्बन्धों की पहचान करते
हुए पूछे गए दो व्यक्तियों के बीच के सम्बन्ध की पहचान करनी पड़ती है । जैसे-
प्रश्न: A पिता है F का, जो D को मा की बहन है । बताएँ A, D से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
उत्तर:
1. P, Q की माँ है तथा N, R का पिता है । Q, N की एकलौती बहन है, जबकि T, Q की पुत्री है । बताएँ कि T, R से किस प्रकार सम्बन्धित है?
2. एक महिला सामने के पुरुष की ओर इशारा करती हुई कहती है कि मैं इसके पिता की एकमात्र पुत्रवधू हूँ । बताएँ कि वह महिला पुरुष से किस प्रकार सम्बन्धित है?
3. एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए करीम कहता है कि यह जिस व्यक्ति की पुत्री है, मैं उसके पिता की अविवाहित एकलौता पुत्र हूँ, तो बताएँ कि करीम तस्वीर से किस प्रकार सम्बन्धित है?
4. A, N के मामा के मामा की एकलौती बहन की एकलौती पुत्री है, तो बताएँ कि A, N से किस प्रकार सम्बन्धित है?
उत्तर:
1. Q, R की बुआ है । अतः Q की पुत्री होगी T और R की फुफेरी बहन होगी ।
अर्थात् महिला पुरुष की पत्नी होगी ।
चूँकि करीम एकलौता पुत्र है । अतः व्यक्ति कोई महिला है, जिसका करीम भाई हुआ । अतः करीम तस्वीर का मामा हैं ।
मामा की बहन माँ या मौसी होगी, जो माँ की एकलौती बहन है । अतः माँ सही उत्तर होगा ।
2. सम्बन्धों का नेटवर्क इसके अन्तर्गत पूछे जानेवाले प्रश्नों के लिए प्रश्नों के पहले रक्त-सम्बन्ध के आँकड़े जानकारी के रूप मे दिए जाते हैं । पुनः उन जानकारियों को आपस में ससम्बन्धित करते हुए उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर करने होते हैं । जैसे-
निर्देश (प्रश्न 1.5): निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर नीऐ दी जा रही जानकारियों के आधार पर दे ..
I. 6 व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक परिवार के सदस्य हैं।
II. इनमें B, C का पिता तथा F का दादा है ।
III. A, E की माँ है, जबकि D, F की माँ है ।
IV. C, E की बहन है ।
अभ्यास प्रश्न
1. B, D से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) पिता
(B) श्वसुर
(C) पुत्र
(D) जानकारी अधूरी है
2. परिवार में कितनी महिलाएँ हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) जानकारी अधूरी है
3. C, A से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) पुत्र
(B) पुत्री
(C) बहन
(D) पुत्रवधू
4. F, E से किस प्रकर सम्बन्धित है?
(A) पुत्र
(B) पुत्र या पुत्री
(C) पिता
(D) जानकारी अधूरी है
5. परिवार में बहन कौन है?
(A) E
(B) C
(C) D
(D) A