(Sample Material) SSC CGL Study Kit (Tier - 1) एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएल) पदों का व्यवस्थीकरण (Positions Adjustments)
(Sample Material) SSC CGL Study Kit (Tier - 1) एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएल)
पदों का व्यवस्थीकरण (Positions Adjustments)
इस में आमतौर पर दो या पाँच प्रश्न पूछे जाते हैं । इसमें कुछ शर्तें दिये रहते हैं, जिनके आधार पर प्रश्नों को हल करना होता है। इसमें मुख्यतः लोगों के बैठने का वस्तुओं के रखने की व्यवस्था आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे । प्रश्नों को हल करने के लिए किसी व्यक्ति या वस्तु के बायाँ या दायाँं की जानकारी आवश्यक होती है । अगर बहुत से व्यक्ति वृत्ताकार पथ पर बैठे हों और सभी का चेहरा केंद्र की ओर हो, तो उनके बायें और दायें घूमने का क्रम निम्नलिखित होगा-
(A) के बायें B
(B) A के दायें H
B के बायें C H
के दायें G
C के बायें D G
के दायें F
D के बायें E
F के दायें E
E के बायें F
E के दायें D
F के बायें G
D के दायें C
G के बायें H C
के दायें B
तथा H के बायें A तथा B के दायें A
साधित उदाहरण
निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढि़ए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
I. A,B,C,D,E,F,G और H केन्द्र की ओर मुँह किए हुए एक वृत्त के गिर्द बैठे हुए हैं ID,H के बायें को दूसरा है, जो A के बायें को तीसरा है । छ, च के दायें को चैथा है, जो H के निकटस्थ पड़ोसी है । GB या C का पड़ोसी नहीं है । FB का पडोसी नहीं है ।
1. निम्नलिखित में से किस जोड़े में पहला व्यक्ति, दूसरे व्यक्ति के एकदम दायें को बैठा है?
(A) DGB
(B) BE
(C) HB
(D) GH
2. B के बायें को तीसरा कौन है?
(A) G
(B) B
(C) C
(D) डाटा अपर्याप्त
3. G के संबंध में F का स्थान कौन-सा है?
(A) बायीं ओर दूसरा
(B) दायीं ओर दूसरा
(D) दायीं ओर तीसरा
(E) बायीं ओर तीसरा
4. A और B के बीच कौन बैठा है?
(A) केवल E
(B) केवल H
(C) E और H दोनों
(D) डाटा अपर्याप्त
5. उनमें से C और B के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(A) केवल दो
(B) केवल चार
(C) केवल दो या चार
(D) केवल तीन
उत्तर: प्रथम दो कथनों से हमें निम्न चित्र प्राप्त होता है ।
अब, C, H का पड़ोसी है । लेकिन यदि हम C को H के बायें रखते हैं तो B, C के दायें
चैथा नहीं हो सकता है क्योंकि A पहले से उस स्थान को ग्रहण किए हुए है । अतः C,H
के ठीक दायें है और चित्र निम्न प्रकार से हो जाता है ।
अब, G, B या C का पड़ोसी नहीं है इसलिए G को D एवं H बीच अवश्य ही बैठना चाहिए ।
पुनः F , B का पड़ोसी नहीं है। इसलिए F को C के दायें अवश्य ही बैठना चाहिए
और बचा हुआ स्थान E के द्वारा ग्रहण कर लिया जाएगा । अतः अंतिम चित्र निम्नानुसार
होगा ।
1 (B) BE जोड़ा में पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के एकदम दायें को बैठा है ।
2.(E) B के बायें को तीसरा F है ।
3.(D) G के संबंध में F का स्थान दायीं ओर से तीसरा है
4. (A) A और B के बीच में केवल E बैठा है
5. (D) चूँकि B और C एक दूसरे के ठीक सामने बैठे हैं इसलिए उत्तर एक समान ही रहेगा
जिस भी दिशा में आप गिनती करेंगे।
II. छः लड़के A, B, C, D, E और F तीन-तीन के समूह में दो पंक्तियो एक-दूसरे के सामने मुँह करके खड़े हैं ।
(i) B, D के ठीक बायें है ।
(ii) F, C के विपरीत खड़ा है जो कि पंक्ति में एकदम दाहिने सिरे है और D के विकर्णवत विपरीत है ।
(iii) E किसी सिरे पर स्थित नहीं है और न ही D के विपरीत खड़ा है
1. A के विपरीत कौन खड़ा है?
(A) B
(B) C
(C) D
(D) E
उत्तर (C)
प्रश्नानुसार, सजाने पर
अतः A के विपरीत D होगा ।
III. 6 लड़के एक गोलाकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुँह करके बैठे है
(i) मोहन, प्रवीण के दायें है ।
(ii) रंगेश, नीरज और पिंटु के बीच बैठा है ।
(iii) अजय, नीरज के बायें बैठा है । अजय के ठीक विपरीत ओर पिंड बैठा है ।
अब इस आधार पर प्रश्नों का उत्तर दें-
1. मोहन के ठीक विपरीत कौन बैठा है?
(A) अजय
(B) रंगेश
(C) नीरज
(D) प्रवीण
2. प्रवीण किन दो लड़कों के बीच बैठा है?
(A) रंगेश-पिंटु
(B) रंगेश-अजय
(C) पिंटु-मोहन
(D) मोहन-अजय
3. नीरज किन-दो लड़कों के बीच बैठा है?
(A) रंगेश-अजय
(A) प्रवीण-मोहन
(A) रंगेश-पिंटु
(A) अजय-प्रवीण
4. अमर मोहन और प्रवीण अपने स्थान बदल लें, तो अजय के बायें कौन बैठा होगा?
(A) पिंटु
(A) मोहन
(A) प्रवीण
(A) रंगेश
उत्तर: प्रश्नानुसार एक वृताकार पथ पर बैठाने पर, अजय मोहन
1.(A) मोहन के ठीक विपरीत रंगेश बैठा हुआ हैं ।
2. (B) प्रवीण, मोहन और पिंटु के बीच में बैठा हुआ है ।
3 (C) नीरज, रंगेश और अजय के बीच बैठा हुआ है ।
4.(D) मोहन तथा प्रवीण का स्थान परिवर्तित करने के बाद
अजय के बायें प्रवीण बैठा हुआ है ।
IV. B, D, F, K, J, R, T और W केंद्रोन्मुख होकर एक वृत्त के किनारे बैठे है । FW के दायें चैथा और D के बायें दूसरा है । K , J के बायें तीसरा है जो W या D का निकटतम पड़ोसी नहीं है । T B के दायें दूसरा है और वह D का निकटतम पड़ोसी नहीं है ।
1. J के तुरंत दायें कौन है?
(A) T
(B) F
(C) B
(D) W
2. B के बायें दूसरा कौन है?
(A) D
(B) k
(C) R
(D) डाटा अपर्याप्त है
3. T के बायें तीसरा कौन है?
(A) R
(B) W
(C) D
(D) डाटा अपर्याप्त है
4. निम्नलिखित में से किस जोड़े में पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के तुरंत बायें बैठा है?
(A) TF
(B) FT
(C) WK
(D) DR
5. B और K अपने स्थान परस्पर बदलते हैं तो F के बायें तीसरा कौन होगा?
(A) B
(B) T
(C) W
(D) K
6. J के संदर्भ में R का स्थान कौन-सा है?
(A) बायें तीसरा
(B) बायें चैथा
(C) दायें पाचवी
(D) बायें पाचवाँ
उत्तरः प्रश्नानुसार एक वृत्ताकार पथ पर बैठाने पर
1. (A) J के तुरंत दायें T बैठा हुआ है ।
2. (B) B के बायें दूसरा K बैठा हुआ है ।
3. (B) T के बायें तीसरा W बैठा हुआ है ।
4. (E) B, J के तुरंत बायें बैठा हुआ है ।
5. (D) B और K के अपने स्थान परस्पर बदलने के बाद F के बायें तीसरा K होगा ।
6. (D) J के संदर्भ में R का स्थान बायें से पाचवी है ।
अभ्यास प्रश्न
निर्देश ;(1-6) : नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढिये और उसके बाद दिये गये प्रश्नों का उत्तर दिजिये ।
A,B,C,D,E,F,G और H आठ व्यक्ति हैं जो केंद्र की ओर मुँह करके वृत्त के गिर्द बैठे हुए हैं । D, A के दायें को दूसरा और G के बायें को तीसरा है । BE के दायें को तीसरा है जो A के एकदम दायें को है । C,H के बायें को चैथा है जो D का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है ।
1. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा के बीच में F बैठा है ।
(A) CA
(B) CB
(C) CG
(D) GH
2. H के बायें को तीसरा कौन है?
(A) C
(B) A
(C) B
(D) डाटा अपर्याप्त है
3. C के एकदम बायें को कौन है?
(A) H
(B) F
(C) D
(D) डाटा अपर्याप्त है
4. A के दायें को चैथा कौन है?
(A) B
(B) H
(C) G
(D) डाटा अपर्याप्त है
5. E के दायें को दूसरा कौन है?
(A) H
(B) B
(C) C
(D) डाटा अपर्याप्त है
6. निम्नलिखित में से किस जोड़े में पहला व्यक्ति, दूसरे व्यक्ति के एकदम बायें को बैठा है?
(A) AC
(B) DE
(C) BH
(la) GF
निर्देश (7-11) : इन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए नीचे दी गई जानकारी कर अध्ययन किजिये?
।A,B,C,D,E,F,G और H केन्द्र की ओर मुँह करके एक गोलाकार मेज के गिर्द बैठे हैं, जरूरी नहीं कि उसी क्रम में F,A के बाएँ को चैथे स्थान पर और C के दाएँ को दूसरे स्थान पर है । B,A के बाएँ को दूसरे स्थान पर है और A,G की दायीं बगल में है। E जो B की बगल में नहीं है, D के बाएँ को चैथे स्थान पर है ।
7. निम्न में से कौन-सा सही है?
(A) F, B के बाएँ को तीसरा है
(B) H,D के बाएँ को तीसरा है
(C) C, B के बाएँ को तीसरा है
(D) E, F के बाएँ को तीसरा है
8. G के संबंध में H का स्थान कौन-सा है?
(A) दाएँ को पाँचवाँ
(A) बाएँ को तीसरा
(A) दाएँ को तीसरा
(A) बाएँ को चैथा
9. E के दाएँ को दूसरा कौन है?
(A) D
(B) H
(C) G
(D) A
10. F की दाएँ बगल में कौन है?
(A) D
(B) H
(C) B
(D) C