एस.एस.सी. सीजीएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2016 "02 सितम्बर 2016" शाम की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CGL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2016 "held on 02 September 2016" Evening Shift (General Awareness)
एस.एस.सी. सीजीएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2016 "02 सितम्बर 2016" शाम की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CGL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2016 "held on 02 September 2016" Evening Shift (General Awareness)
Question 26.निम्नलिखित विकल्पो में से किसके सदस्य राज्यों के मुख्य मंत्री होते हैं?
Options:
1)निति आयोग
2)वित्त आयोग
3)राष्ट्रीय विकास परिषद
4) चुनाव आयोग
Correct Answer: राष्ट्रीय विकास परिषद
Question 27.जब बढ़ती हुई आय के साथ साथ किसी वस्तु की मांग बढ़ती है तो ऐसी वस्तु को क्या कहते हैं ?
Options:
1) उत्कृष्ट माल
2) निम्नस्तरीय माल
3) निकृष्ट माल
4) सामान्य माल
Correct Answer: उत्कृष्ट माल
Question 28.भारत में ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से कौनसा प्रमुख कच्चा पदार्थ है ?
Options:
1) खनिज तेल
2) प्राकृतिक गैस
3) यूरेनियम
4) कोयला
Correct Answer: कोयला
Question 29.निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा जल प्रदूषण का उपचार है?
Options:
1) बैग हाउस निस्यन्दक
2) विंड्रो कम्पोस्टिंग
3) वैनच्यूरी स्क्रबर
4) प्रतिवर्ती परासरण
Correct Answer: प्रतिवर्ती परासरण
(Ebook) SSC CGL Tier-1 (हिंदी माध्यम ) Solved Question Papers
Click Here To Download Full PDF
DOWNLOAD SSC CGL (Tier-1) 2020 SOLVED Question Papers PDF (ENGLISH)
DOWNLOAD SSC CGL, CHSL, JE E-Books PDF
एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएल) परीक्षा अध्ययन सामग्री
Study Kit for SSC CGL EXAM (English)
Question 30.नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक प्राथमिक रूप से संसद की निम्नलिखित में से किस समिति से जुड़ा हुआ है ?
Options:
1) प्राक्कलन समिति
2) सार्वजनिक उपक्रम समिति
3) लोक लेखा समिति
4) सभी विकल्प सही हैं
Correct Answer: लोक लेखा समिति
Question 31.किसी वस्तू की माँग एक प्रत्यक्ष माँग है, किंतु उत्पादन के घटक की माँग क्या कहलाती है ?
Options:
1) अनुप्रस्थ माँग
2) संयुक्त माँग
3) व्युत्पन्न माँग
4) स्वतंत्र माँग
Correct Answer: व्युत्पन्न माँग
Question 32.मूल्य ह्रास किसके मूल्य की हानि है ?
Options:
1) अंतिम उत्पाद (माल)
2) मशीनरी (यंत्र समूह)
3) पूँजी स्टॉक
4) वस्तुसूची का स्टॉक
Correct Answer: मशीनरी (यंत्र समूह)
Question 33.कुतुब मीनार के पास स्थित महरौली पिलर प्राथमिक रूप से किस कारण प्रसिद्ध है?
Options:
1) लोकप्रसिद्ध ऊंचाई के कारण
2) पत्थर पर हुई कटाई की कारीगिरी के कारण
3) उत्कृष्ट गुणवता की ईस्पात के कारण
4) शीर्ष पर बुद्ध की मूर्ती के कारण
Correct Answer: उत्कृष्ट गुणवता की ईस्पात के कारण
Question 34.भारतवर्ष में खरीफ की फसल की कटाई वर्ष के किन महीनों में की जाती है ?
Options:
1) जनवरी-मार्च
2) फरवरी-अप्रैल
3) सितंबर-अक्तूबर
4) नवम्बर-जनवरी
Correct Answer: सितंबर-अक्तूबर
Question 35.निम्नलिखित में से कौन सबसे ज्यादा ठोस अपरिष्ट उत्पन्न करता है?
Options:
1) कृषि
2) न्यूक्लियर पावर सयंत्र
3) उत्पादन उद्योग
4) पैकिंग उद्योग
Correct Answer: उत्पादन उद्योग
Question 36.पोटेशियम परमैंगनेट का प्रयोग पेयजल के शुद्धीकरण के लिए किया जाता है क्योंकि यह
Options:
1) अवकृत एजेंट है
2) एक आक्सिडाइसिंग एजेंट है
3) बन्धयीकरण एजेंट है
4) जल की अशुद्धियों को घोल देता है
Correct Answer: एक आक्सिडाइसिंग एजेंट है
Question 37.फसलों पर डी.डी.टी. का छिड़काव किस प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न करता है?
Options:
1) वायू तथा मृदा
2) फसल तथा वायु
3) मृदा तथा जल
4) वायू तथा जल
Correct Answer: मृदा तथा जल
Question 38.पैन्क्रियास की कोशिकाएं, जो इन्सुलिन उत्पन्न करती हैं, क्या कहलाती हैं?
Options:
1) थायमस
2) ऐस्ट्रोजेन
3) कार्पस ऐपीडिडायमिस
4) आइलैट्स ऑफ लैंगरहैन्स
Correct Answer: आइलैट्स ऑफ लैंगरहैन्स
Question 39.जब हम किसी वस्तु (पिण्ड) को देखते हैं तो रेटीना पर बनने वाला प्रतिबिंब कैसा होगा ?
Options:
1) वास्तविक तथा उल्टा
2) वास्तविक तथा सीधा
3) कल्पित तथा सीधा
4) कल्पित तथा उल्टा
Correct Answer: वास्तविक तथा उल्टा
Question 40.निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प अलग है ?
Options:
1) लाइनक्स
2) विन्डोज़ 98
3) C++
4) विन्डोज़ 7
Correct Answer: C++
Question 41.गतिज ऊर्जा किस पर निर्भर करती है?
Options:
1) गतिशील /चलनशील पिण्ड के वेग पर
2) गतिशील पिण्ड के भार पर
3) गतिशील पिण्ड के दाब पर
4) गतिशील पिण्ड के वेग तथा भार दोनों पर
Correct Answer: गतिशील पिण्ड के वेग तथा भार दोनों पर
Question 42.किसी पदार्थ में ताप परिवर्तन के दौरान संभारित उष्मा ऊर्जा किस रूप में संग्रहित रहती है ?
Options:
1) उष्मा ऊर्जा
2) गतिज ऊर्जा
3) विभव ऊर्जा
4) गतिज तथा विभव ऊर्जा दोनों
Correct Answer: गतिज ऊर्जा
Question 43.जब किसी तत्व के परमाणु की एक से ज्यादा द्रव्यमान संख्या होती है तो उसे क्या कहते हैं?
Options:
1) आयसोबार
2) आयसोटोप
3) आयसोटोन
4) आयसोमर
Correct Answer: आयसोटोप
Question 44.अशोक के शिलालेख पर किस लिपी का प्रयोग किया गया था?
Options:
1) ब्रह्मि
2) देवनागरी
3) गुरमुखी
4) संस्कृत
Correct Answer: ब्रह्मि
Question 45.स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्वता के विचार, जिनसे भारत का राष्ट्रीय आंदोलन प्रभावित हुआ था, कहाँ से लिए गए थे?
Options:
1) अमरीकी क्रांति
2) रूसी क्रांति
3) चीनी क्रांति
4) फ्राँस की क्रांति
Correct Answer: फ्राँस की क्रांति
Question 46.प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत कौशल केन्द्र (कारीगरी केंद्र) का उद्घाटन किस शहर में किया गया ?
Options:
1) नोएडा
2) कोलकाता
3) मुंबई
4) हैदराबाद
Correct Answer: नोएडा
Question 47.संयुक्त राष्ट्र संघ में निम्नलिखित में से कौनसी काम काज की भाषा नहीं है?
Options:
1) फ्रेंच
2) ऐरेबिक
3) स्पैनिश
4) जापानी
Correct Answer: जापानी
Question 48.रिओ औलिंपिक्स में भाग लेनेवाले वह कौनसे टेनिस खिलाड़ी हैं जो सात बार औलिंपिक्स में भाग ले चुके हैं?
Options:
1) मारटीना नैवरातिलोवा
2) सेरेना विलियम्स
3) लिएंडर पेस
4) रौजर फैडरर
Correct Answer: लिएंडर पेस
Question 49.औलिंपिक्स झंडे मे कितनी रिंग्स हैं?
Options:
1) 4
2) 5
3) 6
4) 7
Correct Answer: 5
Question 50.भारतीय सेना का तोपखाना विद्यालय (स्कूल ऑफ आर्टीलरी) कहाँ स्थित है?
Options:
1) खड़कवासला
2) देहरादून
3) देवलाली
4) रुड़की
Correct Answer: देवलाली