एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड - सी & डी पेपर - 1 परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री (SSC Stenographers Grade 'C' and 'D' (Paper -1) Exam Printed Study Material)


एसएससी स्टेनोग्राफर  ग्रेड - सी & डी परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री (SSC Stenographers Grade 'C' and 'D' Exam Printed Study Material)


प्रिय अभ्यर्थियों,
आज इस गलाकाट प्रतिस्पर्धा के दौर में,हर जगह,हर क्षेत्र में मारामारी है। बात अगर सरकारी नौकरी की हो तो प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी हो जाती है। जैसा की आप सभी जानते हैं SSCPORTAL विगत तीन वर्षों से आप सबों को अंग्रेजी माध्यम में एक समग्र पाठ्यक्रम एवं मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहा है। हमारे अध्ययन सामग्री की सफलता की दर करीब 70 % है। पिछले तीन वर्षों में हमारे समग्र मार्गदर्शन में करीब 3000 अभ्यर्थियों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं| विगत कुछ वर्षों की सरकारी विज्ञप्तियों (VACANCIES) पर नजर डालें तो आप देखेंगे की सर्वाधिक संख्या SSC के विज्ञप्तियों की है,और उसी अनुपात में भीड़ भी।

मित्रों इस परीक्षा में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के छात्र लगभग समान संख्या में सम्मिलित होते हैं,लेकिन हिंदी माध्यम से तैयारी करने वाले छात्रों के साथ सबसे बड़ी समस्या विश्वसनीय अध्ययन सामग्री एवं सही मार्गदर्शन की है।

यूँ तो बाजार में हजारों पुस्तकें तैयारी के नाम पर बेची जा रही है लेकिन उनमें ना तो समग्रता है और ना ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण। एक तरह से ये सामग्री सिर्फ कागजों का बोझ बनकर रह जाती हैं और सफलता मृगमरीचिका लगती है।

आपकी इन्हीं समस्याओं और मांग को विचार में रखकर हमने नववर्ष में आपको हिंदी माध्यम में कर्मचारी चयन आयोग स्टेनोग्राफर  ग्रेड - सी & डी (Paper -1), अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। मित्रों हमने इस बात का पूरा ध्यान रखा है की आपको पाठ्यक्रम के अनुसार सारी चीजें एक जगह मिलें | हमने व्यवस्थित तरीके से लगभग 850+ पृष्टों में इस अध्ययन सामग्री को परीक्षोपयोगी बनाया है |

इसके अलावे आपको हमारे विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी निरंतर प्राप्त होता रहेगा। आप जितनी बार भी इसे पढ़ेंगे और अभ्यास करेंगे सफलता उतनी ही आपके करीब आती रहेगी ।

हमारी अध्ययन सामग्री में आप पाएँगे- 

  1. अध्यायवार M.C.Q

  2. तार्किक क्षमता को हल करने की सरल विधि

  3. 5 अभ्यास प्रश्न पत्र (PDF Copy)

आप क्या प्राप्त करेंगे?

  • माध्यमः हिन्दी
  • 100 प्रतिशत पाठयक्रम
  • 850 से अधिक पृष्ठ
  • 2500 से अधिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  • कुल 3 पुस्तिकायें
  • हमारे विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन और सहायता

Price of the Kit:

  • SOFT COPY PDF for ALL Books: Rs. 4,000 Rs. 998 - 800 = Only 198/- (80% Off + Extra Discount for PDF Copy - Only for Few Days)
  • HARD COPY + Current Affairs PDF: Rs. 4,000 Rs. 1,998/- (50% Off - Only for Few Days)
  • Payment is 100% Safe and Payment Confirmation is sent immediately via Email.
  • Delivery Time after Payment Confirmation :
    • for Print Copy Notes : Courier will be Shipped in your given Postal Address within 48 Hours.
    • for PDF Copy Notes : Shipping Address is not used in this case, PDFs will be sent via Email/Download link within 24 Hours.

Buy Study Material of SSC Stenographers (Grade ‘C’ & ‘D’) through Online

अन्य भुगतान विकल्प (Other Payment Options)

Part Subject Maximum Marks Total Duration / Timing for General candidates Total Duration/ Timing for Visually Handicapped/cerebral pulsy candidates
I General Intelligence & Reasoning (50 questions ) 50 2 Hours (10.00 A.M. to 12.00 Noon)
OR
(2.00PM to 4.00PM)

Note: Entry to the examination venue will not
be allowed after 9.30 AM in the morning shift
and after 1.30 PM in the afternoon shift.

2 Hours 40 mins (10.00 A.M. to 12.40 PM)
OR
(2.00PM to 4.40PM)

Note: Note: Entry to the examination venue will not be allowed
after 9.30 AM in the morning shift and after 1.30 PM in the afternoon shift.

II General Awareness ( 50 questions) 50
III English Language and Comprehension (100questions) 100

हिंदी माध्यम की अध्यन सामग्री को हमारे विशेषज्ञों ने अपनी कड़ी मेहनत के द्वारा परीक्षोपयोगी बनाया हैं । इसमें आप वह सब कुछ पाएँगे जो Paper - 1 के पाठ्यक्रम में है । हम अध्ययन सामग्री के अलावा आपको आपकी जरूरत के अनुसार दूर भाषिक (Telephone) मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराएँगे ।

DOWNLOAD SSC Stenographers Grade C&D Exam Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CGL/CHSL GK Notes PDF

E-BOOKS PDF for SSC CGL/CHSL/JE EXAMS

आपकी सफलता की कामना में
टीम SSCPORTAL