हरियाणा पुलिस कांस्टेबल : Haryana Police Constable Exam HINDI / English Study Kit
प्रिय विद्यार्थियों ,
आज इस प्रतियोगिता के दौर में,हर जगह,हर क्षेत्र में मारामारी है। बात अगर सरकारी नौकरी की हो तो प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी हो जाती है। जैसा की आप सभी जानते हैं SSCPORTAL.IN ने विगत कई वर्षों से आप सबों को अंग्रेजी माध्यम एवं हिंदी माध्यम में एक समग्र पाठ्यक्रम एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया है। हमारे अध्ययन सामग्री की सफलता की दर करीब 70 % है। पिछले कई वर्षों में हमारे समग्र मार्गदर्शन में कई हज़ार अभ्यर्थियों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं| विगत कुछ वर्षों की सरकारी विज्ञप्तियों (VACANCIES) पर नजर डालें तो आप देखेंगे की सर्वाधिक संख्या POLICE के विज्ञप्तियों की है,और उसी अनुपात में भीड़ भी।
मित्रों इस परीक्षा में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के छात्र लगभग समान संख्या में सम्मिलित होते हैं,लेकिन हिंदी माध्यम से तैयारी करने वाले छात्रों के साथ सबसे बड़ी समस्या विश्वसनीय अध्ययन सामग्री एवं सही मार्गदर्शन की है।
यूँ तो बाजार में हजारों पुस्तकें तैयारी के नाम पर बेची जा रही है लेकिन उनमें ना तो समग्रता है और ना ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण। एक तरह से ये सामग्री सिर्फ कागजों का बोझ बनकर रह जाती हैं और सफलता मृगमरीचिका लगती है।
आपकी इन्हीं समस्याओं और मांग को विचार में रखकर हमने आपको हिंदी माध्यम में हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। मित्रों हमने इस बात का पूरा ध्यान रखा है की आपको पाठ्यक्रम के अनुसार सारी चीजें एक जगह मिलें | हमने व्यवस्थित तरीके से लगभग 1000 + पृष्ठ में इस अध्ययन सामग्री को परीक्षोपयोगी बनाया है |
इसके अलावे आपको हमारे विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी निरंतर प्राप्त होता रहेगा। आप जितनी बार भी इसे पढ़ेंगे और अभ्यास करेंगे सफलता उतनी ही आपके करीब आती रहेगी ।
COVER 100% SYLLABUS IN JUST 30 DAYS
आप क्या प्राप्त करेंगे?
- माध्यमः हिन्दी/English
- 100% पाठयक्रम (100% Syllabus)
- कुल 10 पुस्तिकायें, 900+ से अधिक पृष्ठ (10 Books, 900+ Pages)
- 4,000 से अधिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न (4,000+ MCQ)
- Five Practice Papers
- हमारे विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन और सहायता (Guidance & Support)
Price of the Kit:
- Rs.
4,000Rs. 1,999/- (50% Off, Limited time Offer) - price is including courier charges all over India.
- Payment is 100% Safe and Order No is generated immediately via email.
Pay Online (100% Safe)
Other Payment Options
Contents of Study Kit:
Booklet No | Subjects | Pages |
1 | संख्यात्मक अभियोग्यता Numerical Ability |
170+ Pages 190+ Pages |
2 | सामान्य तर्कशक्ति और मानसिक योग्यता General Reasoning & Mental Aptitude |
190+ Pages 220+ Pages |
3 | सामान्य विज्ञान General Science |
80+ Pages 80+ Pages |
4 | सामान्य अध्ययन General Studies |
160+ Pages 120+ Pages |
5 | हरियाणा GK Haryana General Knowledge |
135+ Pages 100+ Pages |
6 | कृषि + पशुपालन Agriculture + Animal husbandry |
70+ Pages 70+ Pages |
7 | कंप्यूटर Knowledge Knowledge of Computer |
50+ Pages 40+ Pages |
8 | सामान्य हिंदी | 50+ Pages |
9 | सामयिकी (PDF) Current Affairs (PDF) |
100+ Pages 100+ Pages |
10 | Practice Papers (PDF) | 30+ Pages |
Total Booklets =10 | 900+ |