UP Police Constable Exam MODEL QUESTIONS - संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Set-15)


UP Police Constable Exam MODEL QUESTIONS - संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Set-15)


1. एक वृत्त में जिसका केन्द्र O है, AOC वृत्त का व्यास है, BD जीवा है ओर OB व CD को मिलाया गया है। यदि

(a) 20°

(b) 25°

(c) 30°

(d) 35°

2. निकीता ने 30 किग्रा गेहूँ Rs.9.50 प्रति किग्रा तथा 40 किग्रा गेहूँ Rs.8.50 प्रति किग्रा के भाव से खरीदा और उन्हें मिला दिया। मिश्रण को उसने Rs.8.90 प्रति किग्रा के भाव से बेचा। सौदे में उसका लाभ या हानि कितनी रही ?

(a) Rs.2 की हानि

(b) Rs.2 का लाभ

(c) Rs.7 की हानि

(d) Rs.7 का लाभ

3.

(a) 2.5

(b) 2

(c) 3

(d) 4

4.

(a) 15/4

(b) 15/2

(c) 15

(d) इनमें से कोई नहीं

5. एक पति तथा पत्नी की 4 वर्ष पूर्व उनकी शादी के समय औसत आयु 27 वर्ष थी। अब पति, पत्नी तथा एक नए पैदा हुए बच्चे की औसत आयु 21 वर्ष है। बच्चे की वर्तमान आयु है

(a) 4 वर्ष

(b) 3 वर्ष

(c) 2 वर्ष

(d) 1 वर्ष

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

Answer

1.(b) 2.(a) 3.(d) 4.(b) 5.(d)