(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय भूगोल (Indian Geography)"

(Paper पेपर) उत्तर प्रदेश पुलिस UP Police आरक्षी (Constable) अभ्यास पेपर Practice Paper - "भारतीय भूगोल (Indian Geography)"

1. हमारी आकाश गंगा की आकृति है :

(a) वृत्ताकार
(b) दीर्घवृताकार
(c) स्पाइरल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है?

(a) प्लूटो
(b) बुध
(c) पृथ्वी
(d) शनि

3. प्रकाश की गति से जाने पर चन्द्रमा पर लगभग कितने समय में पहुंचा जा सकता है?

(a) धरती से 1.3 सेकण्ड
(b) धरती से 5 सेकण्ड
(c) धरती से 10 सेकण्ड
(d) धरती से 20 सेकण्ड

4. सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता है

(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र

5. कृष्ण छिद्र (Black Hole) सिद्धांत को प्रतिपादित किया थाः

(a) सी. वी रमन ने
(b) एच. जे भाभा ने
(c) एस. चन्द्रशेखर ने
(d) हरगोविन्द खुराना ने

6. सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?

(a) शनि
(b) मंगल
(c) शुक्र
 (d) बुध

7. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौर मण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है?

(a) न्यूटन
(b) गैलीलियो
(c) पाणिनी
(d) कोपरनिकस

8. उल्का (Meteor)  है :

(a) तीव्र गति से चलता तारा
(b) बाह्य अन्तरिक्ष से पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रविष्ट हुए द्रव्य का अंश
(c) तारामण्डल का भाग
(d) पुछहीन धूमकेतू

9. ग्रहों के बारे में निम्न में से क्या सत्य है?

(a) ये प्रकाशहीन होते हैं, किन्तु चमकते नहीं हैं
(b) ये अप्रकाशवान् होते हुए भी चमकते हैं
(c) ये प्रकावान् होते हैं, किन्तु चमकते नहीं
(d) ये प्रकाशवान् भी हैं और चमकते भी हैं

10. निम्न में से कौन सा ग्रह सर्वाधिक चमकदार है?

(a) बुध
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) बृहस्पति

11. कौन सा हिमवारित ग्रह है?

(a) मंगल
(b) शुक्र
(c) बृहस्पती
(d) पृथ्वी

12. निम्नलिखित में से कौन सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?

(a) ध्रुव तारा
(b) ऐल्फा सेंचुरी
(c) सूर्य
(d) लुब्धक

13. तारों का रंग सूचक है :

(a) सूर्य से दूरी का
(b) उसकी ज्योति का
(c) पृथ्वी से दूरी का
(d) उसके ताप का

14. दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं, वे हैं :

(a) पृथ्वी एवं बृहस्पति
(b) बुध एवं शुक्र
(c) बुध एवं शनि
(d) शुक्र एवं मंगल

15. किस ग्रह के चारों ओर वलय हैं?

(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) बुध
(d) पृथ्वी

16. पृथ्वी से निकटतम दुरी पर ग्रह है :

(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति

17. हमारे सौर मण्डल में सबसे गर्म ग्रह कौन सा है?

(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) पृथ्वी

18. निम्नलिखित में से किस ग्रह का अक्षीय झुकाव सबसे अधिक है?

(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) शनि

19. ध्रुव तारे की दिशा कि ओर रहती है?

(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम

20. नीचे सूर्य के विभिन्न भागों के नाम दिये गये हैं। सूर्य की संरचना में कोर से धरातल की ओर बढ़ने पर निम्न भागों का सही क्रम क्या होगा?

(1) फोटोस्फेयर
(2) क्रोमोस्फेयर
(3) कन्वेक्शन जोन
(4) कोरोना

कूट :

(a) 3, 2, 1, 4
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 2, 1, 3, 4

21. ‘भूगोल का पिता’ किस भूगोलविद् को कहा जाता है?

(a) इरैटोस्थनीज
(b) हिकैटियस
(c) टॉलेमी
(d) स्ट्रैबो

22. अर्न्ताराष्ट्रीय तिथि रेखा वह है :

(a) जिसे संसार के सभी देशों के लिए तिथी निर्धारित की जाती है
(b) जहां का समय ग्रीनविच के समय से 24 घण्टे पीछे रहता है
(c) जहां का समय ग्रीनविच के समय से 24 घण्टे आगे रहता है
(d) जिसके दोनो ओर के समय में 24 घण्टे का अन्तर रहता है

23. मानक समय क्या होता है?

(a) किसी देशान्तर का सूर्य के अनुसार समय
(b) देश के लगभग बीच से गुजने वाले देशान्तर का स्थानीय समय
(c) ग्रीनविच औसत का समय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

24. वृहत् ज्वार आता है :

(a) जब सूर्य तथा चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होता है
(b) जब सूर्य तथा चन्द्रमा समकोण बनाते हैं
(c) जब तेज हवा चलती है
(d) जब रात बहुत ठण्डी हों

25. सूर्य ग्रहण कब होता है?

(a) चतुर्थंश चन्द्रमा के दिन
(b) प्रतिपदा (New Moon Day) को
(c) किसी भी दिन
(d) पूर्णिमा को

26. सूर्य ग्रहण होता है?

(a) जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है
(b) जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है
(c) जब पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सूर्य आ जाता है
(d) जब पृथ्वी दीर्घ वृताकार मार्ग पर गति करने लगती है

27. कौन सी परिस्थिति में चन्द्र ग्रहण होता है?

(a) अर्द्ध चन्द्र
(b) नव चन्द्र
(c) पूर्ण चन्द्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

28. चन्द्र ग्रहण कब होता है?

(a) जब चन्द्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाती है
(b) जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है
(c) जब सूर्य पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच आ जाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

29. मध्य रात्रि का सूर्य दिखाई देता है :

(a) उतरी ध्रव पर
(b) दक्षिणी ध्रुव पर
(c) दोनों ध्रुवों पर
(d) कर्क रेखा पर

30. ज्वार भाटा सामान्यतः 24 घण्टे में कितनी बार आता हैः

(a) चार
(b) दो
(c) एक
(d) एक बार भी नहीं

31. पृथ्वी का आकार कैसा है?

(a) सेब जैसा
(b) नारंगी जैसा
(c) फुटबॉल जैसा
(d) टेनिस की गेंद जैसा

32. कर्क रेखा :

(a) भूमध्य रेखा के पास से होकर जाने वाली रेखा है
(b) मानसून क्षेत्रा से होकर जाने वाली रेखा है
(c) उत्तर अक्षांश रेखा है
(d) दक्षिण अक्षांश रेखा है

33. मकर रेखा :

(a) उत्तर अक्षांश रेखा
(b) दक्षिण अक्षांश रेखा
(c) उत्तरी ध्रुव से गुजरती
(d) दक्षिण ध्रुव से गुजरती

34. ग्लोब पर कुल अक्षांश की संख्या है :

(a) 181
(b) 180
(c) 90
(d) 360

35. हमारी पृथ्वी कितने देशांतरों में बंटी हुई है?

(a) 180
(b) 90
(c) 360
(d) 400

36. कर्क रेखा निम्नलिखित देशों में से किनसे गुजरती है?

(a) भारत व ईरान
(b) ईरान व पाकिस्तान
(c) भारत व सऊदी अरब
(d) ईरान व इराक

37. कौन सा देशान्तर प्रधान यामयोत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत् वृत्त का निर्माण करता है?

(a) 0°
(b) 90° पूर्व
(c) 90° पश्चिम
(d) 180°

38. ऑस्ट्रेलिया में सबसे लम्बा दिन लगभग कब पड़ता है?

(a) 22 जून
(b) 22 सितम्बर
(c) 22 मार्च
(d) 22 दिसम्बर

39. मकर संक्रान्ति  (Winter Solstice)  को सूर्य की किरणे लम्बवत् पड़ती है?

(a) कर्क रेखा पर
(b) मकर रेखा पर
(c) भूमध्य रेखा पर
(d) उत्तरी ध्रुव वृत्त पर

40. पृथ्वी के तल का लगभग कितने प्रतिशत भाग पानी में है?

(a) 50%
(b) 60%
(c) 71%
(d) 80%

41. पृथ्वी के तल का लगभग कितने प्रतिशत भाग पानी में है?

(a) 10,000 किमी.
(b) 11,000 किमी.
(c) 12,754 किमी.
(d) 13,744 किमी.

42. निम्न में से कौन सा खनिज पृथ्वी की पर्पटी में प्रचुर मात्रा में मिलता है?

(a) बॉक्साइट
(b) सिलिका
(c) मैंगनीज
(d) लोहा

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

43. यदि पृथ्वी की ऊपरी सतह से अन्दर की ओर गति करें तो पृथ्वी की विभिन्न सतहसें का सही क्रम क्या होगा?

(1) मैटल
(2) क्रस्ट
(3) कोर

कूट :

(a) 1, 3, 2
(b) 1, 2, 3
(c) 3, 1 ,2
(d) 2, 1, 3

 

46. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा दक्षिणवर्त दिशा परिवर्तन करती है ताकि बचा जा सके :

(a) सोसाइटी द्वीप से
(b) हवाई से
(c) एल्युशियन द्वीप से
(d) इस सभी से

47. भूपृष्ठ में सर्वाधिक प्रचुर तत्व कौन सा है?

(a) ऑक्सीजन
(b) गन्धक (सल्फर)
(c) सिलिकॉन
(d) कार्बन

48. निम्नलिखित देशों में से किस एक में से कर्क रेखा नहीं गुजरती है?

(a) बांग्लादेश
(b) चीन
(c) म्यान्मार
(d) नेपाल

49. पृथ्वी के धरातल से उपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है :

(a) क्षोभमंडल, समातपमंडल, आयनमंडल, मध्यमंडल
(b) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, आयनमंडल, मध्यमंडल
(c) क्षोभमण्डल, समतापमंडल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
(d) समतापमंडल, क्षेभमंडल, मध्यमंडल, आयनमंडल

50. ओजोन परत अवस्थित है :

(a) क्षोभमंडल में
(b) क्षोभ सीमा में
(c) समतापमंडल में
(d) प्रकाशमंडल में

51. दीर्घ रेडियो तंरगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती है?

(a) क्षोभमंडल
(b) आयनमण्डल
(c) समता सीमा
(d) समतापमण्डल

52. संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं?

(a) समतापमंडल
(b) आयनमंडल
(c) क्षोभमण्डल
(d) बहिमण्डल

53. ध्रुवीय क्षेत्रों में चलने वाली अति प्रबल एवं बर्फीली पवनों को कहा जाता है :

(a) टाइफून
(b) टॉरनेडो
(c) बर्फानी तूफान
(d) ध्रुवीय पवन

54. निम्न में से किसका प्रति घण्टा वायु वेग सर्वाधिक होता है?

(a) तूफान
(b) टाइफून
(c) टॉरनेडो
(d) धण्डरस्टोर्म

55. थल समीर और समुद्र समीर बनने का कारण है :

(a) चालान
(b) संवहन
(c) विकिरण
(d) ज्वार-भाटा

56. निम्नलिखित में कौन सा उच्च मेघ है?

(a) पक्षाभ मेघ
(b) कपासी मेघ
(c) वर्षास्तरी मेघ
(d) स्तरी मेघ

57. निम्न उंचाई पर पाया जाने वाला मेघ है :

(a) पक्षाभ मेघ
(b) वर्षा मेघ
(c) कपासी मेघ
(d) स्तरी मेघ

58. किस मेघ के निर्माण के साथ फूलगोभी जैसा आकार समबद्ध है?

(a) स्तरी मेघ
(b) कपासी मेघ
(c) वर्षा मेघ
(d) पक्षाभ मेघ

59. निम्नलिखित में से कौन वर्षण का प्रकार नहीं है?

(a) कुहरा
(b) ओला
(c) हिमपात
(d) वर्षा

60. वयुमण्डल के उपरी भाग से परावर्तित सौर विकिरण बराबर है :

(a) 25%
(b) 30%
(c) 35%
(d) 38%

61. सुपरसॉनिक (ध्वनी की गति से भी तीव्र गति से चलने वाला विमान) विमानों का उड़ान के लिए सर्वाधिक सुविधाजनक वायुमण्डलीय परत है

(a) क्षोभमण्डल
(b) समतापमण्डल
(c) मध्यमण्डल
(d) आयानमण्डल

62. समुद्री तट के सहारे कोहरे के निर्माण का कारण है :

(a) अभिवहन
(b) विकिरण
(c) संवहन
(d) संचालन

63. ‘अलनीनो’ के सन्दर्भ में असत्य कथन की पहचान करें

(a) यह प्रशान्त महासागर में बहने वाली गर्म जलधारा है।
(b) इसका नया नाम चाइल्ड क्राइस्ट भी है।
(c) भारतीय मानसून इससे प्रभावित होता हैं
(d) यह पेरू के तट पर प्रवाहित होती है।

कूट :

(a) 1 एवं 4
(b) 2 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 4
(d) सभी सत्य हैं

64. सन्ध्याकाल में सर्वाधिक लाल दिखने वाला मेघ है :

(a) पक्षाभ
(b) कपासी
(c) पक्षाभ स्तरी
(d) स्तरी

65. पृथ्वी के आरम्भिक वातावरण में नहीं था :

(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) अमोनिया

66. चक्रवातों की उतपति सर्वाधिक संख्या में होती है :

(a) विषुवत रेखा पर
(b) 60° उत्तरी अक्षांश पर
(c) 60° दक्षिणी अक्षांश पर
(d) 40° दक्षिणी आक्षांश पर

67. नित्नलिखित कारकों में से कौन सा एक वायुमण्डलीय दाब को प्रभावित नहीं करता?

(a) तुंगता
(b) पृथ्वी का घूर्णन
(c) वर्षण
(d) ताप

68. सदाबहार वन पाये जाते हैं :

(a) विषुवतीय क्षेत्रा में
(b) सवाना क्षेत्रा में
(c) टुण्ड्रा क्षेत्रा में
(d) मानसून प्रदेशों में

69. सवाना घास का मैदन कहां है?

(a) अफ्रीका में
(b) आस्ट्रेलिया में
(c) यूरोप में
(d) उत्तरी अमेरिका में

70. विश्व का सबसे ठण्डा स्थान है :

(a) हैलीफैक्स
(b) वोस्तोक
(c) सियाचिन
(d) वर्खोयांस्क

71. पृथ्वी पर उस स्थान का नाम बताइये जहां वर्ष भर में दिन व रात बराबर होते हैं :

(a) कर्क रेखा पर
(b) मकर रेखा पर
(c) ध्रुवों पर
(d) भूमध्य रेखा पर

72. विश्व का आर्द्रतम स्थान है :

(a) चेरापूंजी
(b) मसिनराम
(c) सिंगापुर
(d) वायलील

73. यदि ध्रुवों के पास की बर्फ पिघल जाये तो दिन की लम्बाई पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) अपरिवर्तित रहेगी
(b) बढ़ जाएगी
(c) घट जाएगी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

74. डोलड्रम क्या है?

(a) व्यापारिक हवाएं
(b) भूमध्य रेखा के आस पास अल्प दाब का क्षेत्रा, जहां बहुत कम हवाएं तथा समुद्र हैं
(c) बहुत अधिक आर्द्रता वाले क्षेत्रा
(d) शान्त समुद्रों वाले क्षेत्रा

75. गोबी मरुस्थल स्थित है :

(a) ऑस्ट्रेलिया में
(b) भारत में
(c) मंगोलिया में
(d) पश्चिम अफ्रीका में

76. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है :

(a) कालाहारी
(b) गोबी
(c) सहारा
(d) थार

77. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है :

(a) अटाकामा
(b) कोलोरैडो
(c) कालाहारी
(d) थार

78. विश्व में मक्का का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?

(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) चीन
(d) ब्राजील

79. निम्न में से कौन सा देश विश्व में चावल का का सर्वाधिक उत्पादन करता है?

(a) इण्डोनेशिया
(b) चीन
(c) भारत
(d) थाईलैण्ड

80. दुग्ध उत्पादन में किस देश का प्रथम स्थान है :

(a) चीन
(b) भारत
(c) यू. एस. ए.
(d) ऑस्टेलिया

उत्तरमाला

1- (c) 2. (b) 3. (a) 4. (b) 5. (c) 6- (a) 7. :(d) 8. (b) 9. (b) 10. (b)
11- (c) 12. (c) 13. (d) 14. (b) 15. (a) 16- (a) 17. (a) 18. (c) 19. (a) 20. (b)
21- (a) 22. (d) 23. (b) 24. (a) 25. (b) 26- (a) 27. (c) 28. (b) 29. (c) 30. (c)
31- (b) 32. (c) 33. (b) 34. (c) 35. (c) 36- (c) 37. (d) 38. (d) 39. (b) 40. (c)
41- (c) 42. (b) 43. (d) 44. (a) 45. (b) 46- (c) 47. (a) 48. (d) 49. (c) 50. (c)
51- (d) 52. (b) 53. (c) 54. (c) 55. (a) 56- (a) 57. (b) 58. (b) 59. (a) 60. (c)
61- (b) 62. (a) 63. (d) 64. (a) 65. (a) 66- (c) 67. (c) 68. (a) 69. (a) 70. (b)
71- (d) 72. (b) 73. (b) 74. (b) 75. (c) 76- (c) 77. (d) 78. (a) 79. (b) 80. (b)

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Study Kit

Study Kit for Uttar Pradesh Police Constable Exam

Buy Printed Copy Study Kit for Police Constable

<<Go Back To Main Page