एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 19 August, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

19 अगस्त 2013

प्याज और यूपी को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग पर रास में हंगामा

उत्तर प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर सोमवार को राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। इसके अलावा विपक्ष समेत अन्य पार्टी के नेताओं ने देश भर में जारी प्याज की किल्लत और इसकी आसमान छूती कीमतों का मुद्दा उठाया और हंगामा किया। शोरगुल के बीच अध्यक्ष ने राज्यसभा को बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

वहीं सांसद दिलीप सिंह जूदेव के निधन और मुंबई के डॉकयार्ड में हुए पनडुब्बी हादसे पर आज लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। उधर, राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों की मीटिंग बुलाई है।

भारत ने नेपाल-भूटान सीमा पर बनाई 23 नई चौकियां

नेपाल और भूटान सीमा पर घुसपैठ रोकने और हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए भारत ने 23 नई सीमा चौकियां बनाने के साथ ही अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी की है।

सूत्रों ने बताया कि यह प्रस्ताव कुछ दिनों से प्रक्रिया में था और बिहार के बोधगया में सात जुलाई को हुए बम धमाके के बाद इस पर निर्णय लिया गया। पिछले महीने भारत-नेपाल सीमा पर पांच और भूटान सीमा पर 18 नई सीमा चौकियां बनाई गई हैं। इन नई चौकियों पर सशस्त्र सीमा बल [एसएसबी] के सशस्त्र जवानों की एक नई टुकड़ी को तैनात किया गया है। भारत की भूटान के साथ 699 किमी लंबी खुली सीमा है जबकि नेपाल के साथ 1,751 किमी लंबी सीमा है। दोनों सीमाओं पर लगभग 22 बटालियनों के करीब 21,500 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। नई चौकियों के साथ ही नेपाल सीमा पर भारत की 455 चौकियां जबकि भूटान के साथ कुल 160 निगरानी चौकी काम करने लगी हैं।

स्क्रीन पर दिखेगा सीमा का चप्पा-चप्पा

पाकिस्तान के साथ लगती 550 किलोमीटर लंबी अंतरर्राष्ट्रीय सीमा का चप्पा-चप्पा अब बार्डर सिक्योरिटी फोर्स [बीएसएफ] पंजाब फ्रंटियर के माउस क्लिक पर उपलब्ध होगा। जालंधर छावनी स्थित फ्रंटियर मुख्यालय के आपरेशनल रूम में अब रेत के पारंपरिक माडल की जगह थ्रीडी डाटा इन्फार्मेशन सिस्टम [स्टेट आफ आर्ट थ्रीडी वीडियो हाल] स्थापित किया गया है। यह किसी भी सुरक्षा बल संगठन की तरफ से प्रयोग किया जाने वाला देश का पहला सिस्टम है।

इंजीनियरिंग-डॉक्टरी की पढ़ाई अब हिंदी में

रुड़की समेत देश की चार प्रमुख आइआइटी में पहली बार हिंदी में तकनीकी शिक्षा का पाठ्यक्रम तैयार कराया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम एनआइटी, इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलीटेक्निक स्तर पर लागू किया जाएगा। इससे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अंग्रेजी में कमजोर छात्रों को मदद मिलेगी।

बोल्ट बने सबसे सफल एथलीट

ओलंपिक इतिहास के सबसे सफल एथलीट का तमगा पहले ही हासिल कर चुके 'स्प्रिंट किंग' उसैन बोल्ट रविवार को 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ का स्वर्ण जीतने के साथ विश्व चैंपियनशिप इतिहास के भी सबसे सफल एथलीट बन गए। इस स्वर्ण के साथ उन्होंने अमेरिका के महानतम एथलीट कार्ल लुइस को पीछे छोड़ दिया। लुइस के पास आठ स्वर्ण के अलावा एक रजत और एक कांस्य पदक हैं, जबकि दीगू में गलत शुरुआत की वजह से 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण गंवा देने वाले बोल्ट के पास आठ स्वर्ण के अलावा दो रजत पदक हैं।

सिनसिनाटी मास्टर्स: सेमीफाइनल में हारे रोहन बोपन्ना

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके फ्रांसीसी जोड़ीदार एडुआर्ड रोजर वेसलीन को पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

शनिवार देर रात खेले गए मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना-वेसलीन को मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की स्पेनिश जोड़ी ने 7-5, 6-2 से पराजित किया। इंडो-फ्रेंच जोड़ी ने पहले सेट में तीन और दूसरे सेट में दो ब्रेक प्वाइंट हासिल करने के मौके गंवाए।

फाइनल में ग्रानोलर्स और लोपेज का सामना अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन की जोड़ी से होगा। ब्रायन बंधुओं ने सेमीफाइनल में सैंटियागो गोंजालेज और स्कॉट लिपस्की की जोड़ी को 4-6, 7-6, 10-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

जूनियर विश्व कुश्ती में सत्यव्रत ने जीता कांस्य

भारत के सत्यव्रत कादियान ने बुल्गारिया के सोफिया में जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 96 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। सत्यव्रत ने शनिवार को तुर्की के अली बोसेग्लू को हराकर प्रतियोगिता में भारत का पदक का खाता खोला।